जैसलमेर शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने पर विषेष जोर दें - जिला कलक्टर शर्मा
चांधन,म्याजलार,झिनझिनयाली स्वास्थ्य केन्द्रों की जांच करने के दिए निर्देष,सही रिकाॅर्ड संधारित करावें
जैसलमेर, 18 जुलाई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने पानी,बिजली एवं चिकित्सा से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सीधे आमजन की सेवा से जुडें हुए है इसलिए उन्हें सजगता के साथ कार्य कर अपने विभाग की सेवाओं का बेहतर ढंग से संचालन करें एवं लोगों को समय पर पानी,बिजली की आपूर्ति करावें। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि वे शहरा की सफाई व्यवस्था मंें सुधार करें एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करें। उन्होंने पर्यटन सीजन की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए विषेष रुप से पर्यटन स्थलों,मुख्य चैराहों एवं घनी आबादी वालें क्षेत्रों में नियमित रुप से सफाई कराने के साथ ही उसकी माॅनेटरिंग,शहर में पाॅलिथीन उपयोग की रोकथाम के लिए अभियान चला कर धरपकड की कार्यवाही करने के निर्देष दिए।
समय पर हो पेयजल आपूर्ति
जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ, उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने जिलेें कि पेयजल आपूर्ति कि जलदाय विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देष दिए कि वे लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें उसी सेवाभाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिले वहां तत्काल कार्यवाही करते हुए पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंने गुल्लू खां की ढाणी व बासनपीर जूनी के बम्भरों की ढाणी में पेयजल आपूर्ति करवानें के निर्देष दिए।
बेहतर हो चिकित्सा सेवाएं
जिला कलक्टर ने जिले की चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे चांधन,म्याजलार,झिनझिनयाली स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां सही ढंग के संधारित नहीं हो रहे रिकार्ड की जांच करें एवं सही ढंग से रिकार्ड संधारण के लिए संबंधित को पांबद करावंे। उन्होंने खुहडी स्वास्थ्य केन्द्र में लेबर रुम की सेवाएं सुचारु रुप से चालू करने,फलसूण्ड स्वास्थ्य केन्द्र पर खराब पडी 104 एम्बुलेंस की मरम्मत करवाकर उसको चालू करने के निर्देष दिए। उन्होंने मौसमी बीमारियांे के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देष दिए।
उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे श्री जवाहिर चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें। उन्होंने बडे जनरेटर को भी चालू करने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद व रुडीप के अभियंता को निर्देष दिए कि वे चिकित्सालय में सीवरेज समस्या के स्थाई समाधान की कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता से करावें।
बीमार पषुओं का समय पर करें उपचार
जिला कलक्टर सयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे बीमार पषुओं का उपचार समय पर करवाना सुनिष्चित करें एवं जहां से पषुओं में बीमारी फैलने की सूचना मिलें वहां तत्काल मोबाईल पषुचिकित्सा टीम भेजकर उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करावें। उन्होंने भेडों में समय पर टीकाकरण लगाने की कार्यवाही करवाने के निर्देष दिए।
विभागीय सेवाओं को बेहतर कराएं
उन्होंने इन सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सभी आमजन की सेवा से जुडे है इसलिए पूरी सेवा भावना के साथ कार्य कर लोगों को अपने विभाग की अच्छी सेवाएं प्रदान करें एवं विभाग में माॅनेटरिंग सिस्टम को और अधिक विकसित करें एवं कम से कम समय में बाधित सेवा का समाधान करावें। उन्होंने सभी अधिकारियों को विभाग का सूचना तंत्र मजबूत करने के निर्देष दिए। उन्होंने राजस्थाप सम्पर्क पोर्टल पर 60 दिवस से पुराने सभी प्रकरणों का निस्तारण तत्काल ही करने के निर्देष दिए।
ये थे उपस्थित
बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी.व्यास,विद्युत एम.एल.जाट,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ0जे.आर.पंवार, आयुक्त नगर परिषद एस.के.चावडा,संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ0मलखान मीणा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ0गजेन्द्र प्रसाद शर्मा,अधिषाषी अभियंता रुडीप डी.के.मित्तल,जलदाय ए.के.पाण्डे,रवीन्द्रपाल सिंह उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।
---000---
जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी बुधवार को लेगें जिला अधिकारियों की बैठक
प्रभारी सचिव सुबीर कुमार भी बैठक में करेगें जिला अधिकारियो से चर्चा
जैसलमेर, 18 जुलाई। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व,उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी की अध्यक्षता एवं प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव गृह श्री सुबीर कुमार की उपस्थिति में जिला अधिकारियों की बैठक बुधवार,20 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारी अपनी विभागीय प्रगति प्रतिवेदन के साथ के अनिवार्य रुप से समय पर बैठक में उपस्थित होवें।
---000---
पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए
जैसलमेर जिला मुख्यालय पर विषेष षिविर का आयोजन 22 जुलाई को
जैसलमेर, 18 जुलाई। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को प्रेषित दिषा-निर्देषों के अनुसार जैसलमेर जिले में निवास कर रहें पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं भारतीय नागरिकता प्रदान करनें के लिए आवेदन प्रत्र पूर्ण करवा कर प्राप्त करने के लिए 22 जुलाई,षुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी.आर.डी.ए. कांफे्रस हाल में विषेष षिविर का आयोजन रखा गया है।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार इस षिविर के सफल आयोजन के लिए व्यवस्थाओं संबंधी कार्यो के सुसंपादन के लिए विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौपें गए है। जारी आदेष के अनुसार जन सम्पर्क अधिकारी जैसलमेर,एसीपी सूचना एवं पौद्यौगिकी विभाग,आयुक्त नगर परिषद,अधिषाषी अधिकारी नगर पालिका पोकरण,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर,उपखंड अधिकारी जैसलमेर/पोकरण/फतेहगढ/भणियाणा को विषेष षिविर आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का दायित्व दिया गया है।
आदेषानुसार इसी प्रकार आयुक्त नगर परिषद तथा अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग को स्वच्छ पेयजल व्यवस्था का,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,सी.आई.डी.(बी.आई)तथा पुलिस अधीक्षक को स्थाईवास एवं नागरिकता हेतु आवेदको को मार्गदर्षन/सहयोग प्रदान करेेगे्र। इसी क्रम में ,एसीपी सूचना एवं पौद्यौगिकी विभाग और जिला आसूचना अधिकारी, एन.आई.सी को पाक नागरिको ंके आनॅ लाईन फार्म भरवाने में सहयोग करना एवं पर्याप्त मात्रा में इन्टरनेट सुविधा युक्त कम्प्यूटर एवं डाटा एन्ट्री हेतु कम्प्यूटर आपरेटर तैनात करने का दायित्व सौंपा गया है। इसी क्रम में कोषाधिकारी जैसलमेर को केष जमा करने के लिए बैंक के माध्यम से काउन्टर स्थापित करने का तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी.आई.डी.(बी.आई) जैसलमेर तथा प्रभारी अधिकारी न्यायिक अनुभाग (एडीएम) जैसलमेर को पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं नागरिकता के लिए विचाराधीन आवेदनों की सूची तैयार करवाने एवं गृह विभाग राजस्थान,जयपुर को शीघ्रता से उपलब्ध करने के उत्तरदायित्व सांेपे गए है।
---000---
जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 21 जुलाई को
जैसलमेर, 18 जुलाई। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार, 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। सदस्य सचिव एवं जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने यह जानकारी दी।
बकाया पेन्षन प्रकरणों के निस्तारण के लिए त्रैमासिक जिला स्तरीय बैठक 21 जुलाई को
जैसलमेर, 18 जुलाई। जिले में सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया पेन्षन प्रकरणों के निस्तारण के लिए त्रैमासिक जिला स्तरीय बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार,21 जुलाई को अपरान्हन् 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक रखी गई है कोषाधिकारी दिनेष चारण ने यह जानकारी दी।
---000---
जिले में माह जुलाई से सितम्बर के लिए 444 के.एल. केरोसीन प्रतिमाह के हिसाब से आवंटन प्राप्त हुआ है
जैसलमेर, 18 जुलाई। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत केरोसीन की वितरण व्यवस्था सुचारु रुप से बनाए रखने के लिए माह जुलाई से सितम्बर 2016 तक के लिए 444 के.एल. प्रतिमाह केरोसीन का आवंटन हुआ है एवं 7 के.एल. मैसर्स जय लटियाल एजेन्सी पोकरण के पास स्टाॅक में है।
जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने बताया कि प्राप्त केरोसीन का मासिक आवंटन जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता भण्डार लिमिटेड जैसलमेर व मैसर्स जय लटियाल एजेन्सी पोकरण को नगरपरिषद जैसलमेर,नगरपालिका पोकरण तथा तीनों पंचायत समितियों के लिए उप आवंटन कर दिया गया है। यह केरोसीन बिना गैस धारक उपभोक्ताओं को 17.50 रुपये प्रतिलीटर के हिसाब से विक्रय किया जाएगा।
---000---
खुुईयाला में 20 जुलाई व बैरसियाला में 22 जुलाई को
पषुधन आरोग्य चल इकाई द्वारा पषुचिकित्सा केम्प का आयोजन
जैसलमेर, 18 जुलाई। ग्राम पंचायत खुईयाला में 20 जुलाई व बैरसियाला में 22 जुलाई को पषुधन आरोग्य जिला चल इकाई जैसलमेर द्वारा पषुचिकित्सा षिविर का आयोजन रखा गया है जिसमें बीमार पषुओं का उपचार किया जाएगा।
---000---
चांधन,म्याजलार,झिनझिनयाली स्वास्थ्य केन्द्रों की जांच करने के दिए निर्देष,सही रिकाॅर्ड संधारित करावें
जैसलमेर, 18 जुलाई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने पानी,बिजली एवं चिकित्सा से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सीधे आमजन की सेवा से जुडें हुए है इसलिए उन्हें सजगता के साथ कार्य कर अपने विभाग की सेवाओं का बेहतर ढंग से संचालन करें एवं लोगों को समय पर पानी,बिजली की आपूर्ति करावें। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि वे शहरा की सफाई व्यवस्था मंें सुधार करें एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करें। उन्होंने पर्यटन सीजन की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए विषेष रुप से पर्यटन स्थलों,मुख्य चैराहों एवं घनी आबादी वालें क्षेत्रों में नियमित रुप से सफाई कराने के साथ ही उसकी माॅनेटरिंग,शहर में पाॅलिथीन उपयोग की रोकथाम के लिए अभियान चला कर धरपकड की कार्यवाही करने के निर्देष दिए।
समय पर हो पेयजल आपूर्ति
जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ, उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने जिलेें कि पेयजल आपूर्ति कि जलदाय विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देष दिए कि वे लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें उसी सेवाभाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिले वहां तत्काल कार्यवाही करते हुए पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंने गुल्लू खां की ढाणी व बासनपीर जूनी के बम्भरों की ढाणी में पेयजल आपूर्ति करवानें के निर्देष दिए।
बेहतर हो चिकित्सा सेवाएं
जिला कलक्टर ने जिले की चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे चांधन,म्याजलार,झिनझिनयाली स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां सही ढंग के संधारित नहीं हो रहे रिकार्ड की जांच करें एवं सही ढंग से रिकार्ड संधारण के लिए संबंधित को पांबद करावंे। उन्होंने खुहडी स्वास्थ्य केन्द्र में लेबर रुम की सेवाएं सुचारु रुप से चालू करने,फलसूण्ड स्वास्थ्य केन्द्र पर खराब पडी 104 एम्बुलेंस की मरम्मत करवाकर उसको चालू करने के निर्देष दिए। उन्होंने मौसमी बीमारियांे के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देष दिए।
उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे श्री जवाहिर चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें। उन्होंने बडे जनरेटर को भी चालू करने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद व रुडीप के अभियंता को निर्देष दिए कि वे चिकित्सालय में सीवरेज समस्या के स्थाई समाधान की कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता से करावें।
बीमार पषुओं का समय पर करें उपचार
जिला कलक्टर सयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे बीमार पषुओं का उपचार समय पर करवाना सुनिष्चित करें एवं जहां से पषुओं में बीमारी फैलने की सूचना मिलें वहां तत्काल मोबाईल पषुचिकित्सा टीम भेजकर उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करावें। उन्होंने भेडों में समय पर टीकाकरण लगाने की कार्यवाही करवाने के निर्देष दिए।
विभागीय सेवाओं को बेहतर कराएं
उन्होंने इन सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सभी आमजन की सेवा से जुडे है इसलिए पूरी सेवा भावना के साथ कार्य कर लोगों को अपने विभाग की अच्छी सेवाएं प्रदान करें एवं विभाग में माॅनेटरिंग सिस्टम को और अधिक विकसित करें एवं कम से कम समय में बाधित सेवा का समाधान करावें। उन्होंने सभी अधिकारियों को विभाग का सूचना तंत्र मजबूत करने के निर्देष दिए। उन्होंने राजस्थाप सम्पर्क पोर्टल पर 60 दिवस से पुराने सभी प्रकरणों का निस्तारण तत्काल ही करने के निर्देष दिए।
ये थे उपस्थित
बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी.व्यास,विद्युत एम.एल.जाट,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ0जे.आर.पंवार, आयुक्त नगर परिषद एस.के.चावडा,संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ0मलखान मीणा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ0गजेन्द्र प्रसाद शर्मा,अधिषाषी अभियंता रुडीप डी.के.मित्तल,जलदाय ए.के.पाण्डे,रवीन्द्रपाल सिंह उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।
---000---
जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी बुधवार को लेगें जिला अधिकारियों की बैठक
प्रभारी सचिव सुबीर कुमार भी बैठक में करेगें जिला अधिकारियो से चर्चा
जैसलमेर, 18 जुलाई। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व,उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी की अध्यक्षता एवं प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव गृह श्री सुबीर कुमार की उपस्थिति में जिला अधिकारियों की बैठक बुधवार,20 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारी अपनी विभागीय प्रगति प्रतिवेदन के साथ के अनिवार्य रुप से समय पर बैठक में उपस्थित होवें।
---000---
पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए
जैसलमेर जिला मुख्यालय पर विषेष षिविर का आयोजन 22 जुलाई को
जैसलमेर, 18 जुलाई। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को प्रेषित दिषा-निर्देषों के अनुसार जैसलमेर जिले में निवास कर रहें पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं भारतीय नागरिकता प्रदान करनें के लिए आवेदन प्रत्र पूर्ण करवा कर प्राप्त करने के लिए 22 जुलाई,षुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी.आर.डी.ए. कांफे्रस हाल में विषेष षिविर का आयोजन रखा गया है।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार इस षिविर के सफल आयोजन के लिए व्यवस्थाओं संबंधी कार्यो के सुसंपादन के लिए विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौपें गए है। जारी आदेष के अनुसार जन सम्पर्क अधिकारी जैसलमेर,एसीपी सूचना एवं पौद्यौगिकी विभाग,आयुक्त नगर परिषद,अधिषाषी अधिकारी नगर पालिका पोकरण,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर,उपखंड अधिकारी जैसलमेर/पोकरण/फतेहगढ/भणियाणा को विषेष षिविर आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का दायित्व दिया गया है।
आदेषानुसार इसी प्रकार आयुक्त नगर परिषद तथा अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग को स्वच्छ पेयजल व्यवस्था का,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,सी.आई.डी.(बी.आई)तथा पुलिस अधीक्षक को स्थाईवास एवं नागरिकता हेतु आवेदको को मार्गदर्षन/सहयोग प्रदान करेेगे्र। इसी क्रम में ,एसीपी सूचना एवं पौद्यौगिकी विभाग और जिला आसूचना अधिकारी, एन.आई.सी को पाक नागरिको ंके आनॅ लाईन फार्म भरवाने में सहयोग करना एवं पर्याप्त मात्रा में इन्टरनेट सुविधा युक्त कम्प्यूटर एवं डाटा एन्ट्री हेतु कम्प्यूटर आपरेटर तैनात करने का दायित्व सौंपा गया है। इसी क्रम में कोषाधिकारी जैसलमेर को केष जमा करने के लिए बैंक के माध्यम से काउन्टर स्थापित करने का तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी.आई.डी.(बी.आई) जैसलमेर तथा प्रभारी अधिकारी न्यायिक अनुभाग (एडीएम) जैसलमेर को पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं नागरिकता के लिए विचाराधीन आवेदनों की सूची तैयार करवाने एवं गृह विभाग राजस्थान,जयपुर को शीघ्रता से उपलब्ध करने के उत्तरदायित्व सांेपे गए है।
---000---
जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 21 जुलाई को
जैसलमेर, 18 जुलाई। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार, 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। सदस्य सचिव एवं जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने यह जानकारी दी।
बकाया पेन्षन प्रकरणों के निस्तारण के लिए त्रैमासिक जिला स्तरीय बैठक 21 जुलाई को
जैसलमेर, 18 जुलाई। जिले में सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया पेन्षन प्रकरणों के निस्तारण के लिए त्रैमासिक जिला स्तरीय बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार,21 जुलाई को अपरान्हन् 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक रखी गई है कोषाधिकारी दिनेष चारण ने यह जानकारी दी।
---000---
जिले में माह जुलाई से सितम्बर के लिए 444 के.एल. केरोसीन प्रतिमाह के हिसाब से आवंटन प्राप्त हुआ है
जैसलमेर, 18 जुलाई। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत केरोसीन की वितरण व्यवस्था सुचारु रुप से बनाए रखने के लिए माह जुलाई से सितम्बर 2016 तक के लिए 444 के.एल. प्रतिमाह केरोसीन का आवंटन हुआ है एवं 7 के.एल. मैसर्स जय लटियाल एजेन्सी पोकरण के पास स्टाॅक में है।
जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने बताया कि प्राप्त केरोसीन का मासिक आवंटन जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता भण्डार लिमिटेड जैसलमेर व मैसर्स जय लटियाल एजेन्सी पोकरण को नगरपरिषद जैसलमेर,नगरपालिका पोकरण तथा तीनों पंचायत समितियों के लिए उप आवंटन कर दिया गया है। यह केरोसीन बिना गैस धारक उपभोक्ताओं को 17.50 रुपये प्रतिलीटर के हिसाब से विक्रय किया जाएगा।
---000---
खुुईयाला में 20 जुलाई व बैरसियाला में 22 जुलाई को
पषुधन आरोग्य चल इकाई द्वारा पषुचिकित्सा केम्प का आयोजन
जैसलमेर, 18 जुलाई। ग्राम पंचायत खुईयाला में 20 जुलाई व बैरसियाला में 22 जुलाई को पषुधन आरोग्य जिला चल इकाई जैसलमेर द्वारा पषुचिकित्सा षिविर का आयोजन रखा गया है जिसमें बीमार पषुओं का उपचार किया जाएगा।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें