सोमवार, 18 जुलाई 2016

बारिश का कहर : ना उतरा पानी, ना कम हुई परेशानी

बारिश का कहर : ना उतरा पानी, ना कम हुई परेशानी


बसेड़ी/ धौलपुर।गांव नागौरी में खेतों में पानी बढऩे से वहां बनी झोंपड़ी में तीन जने विज्जो, गंभीर, सन्डा ने झोंपड़ी के ऊपर जाकर रात गुजारी। सुबह थाना प्रभारी जगदीश भारद्वाज ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्यूब पर बैठाकर बाहर निकाला।हालांकि गांव टुनियापुरा, आकपुरा, अमरपुरा, बिहारीपुरा सहित अनेक गांवों में बारिश के पानी के अलावा पार्वती नदी के पानी के आने से हालात खराब बने हुए हैं। आकपुरा में घरों में पानी घुसने से लोगों को खाना बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने उनके खाने-पीने के सामान की व्यवस्था की है।


बिजली-पानी का संकट गहराया
बसेड़ी में एक ओर जहां इन्द्रदेव दिल खोलकर पानी बरसा रहे हैं, वहीं अधिक बारिश होने से कस्बे में बिजली-पानी का संकट गहराया हुआ है। पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश से कस्बे में जहां चौतरफा जलभराव से लोग परेशान हैं, वहीं विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। चौबीस घन्टे में से चार या पांच घन्टे टुकडा़ें में आपूर्ति हो रही है।इसी प्रकार दो दिन से पेयजल सप्लाई नहीं होने से लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात होने के बाद भी विद्युत अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। मोबाइल पर संपर्क करने पर भी सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। इससे लोगों में विद्युत निगम के खिलाफ आक्रोश है।

बारिश से ढहे कई मकान
सैंपऊ में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से कई गांवों में पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहींकई कच्चे व पक्के मकानों की दीवारें धराशायी हो गई। सैंपऊ में हरीसिंह परमार के मकान की दीवार, राजकीय उच्च मा विद्यालय के पुराने भवन का कमरा, सहरोली में अंकेश परमार, हरीसिंह परमार, द्वारिका तोमर, उत्तम जाटव, राजबहादुर तथा बीजगोदाम के मकान की पक्की दीवार धराशायी हो गई। ठाकुरदास के नगला में भगवान स्वरूप शर्मा की, कूंकरा में बाके हरिजन, इम्मू खां, चितौरा में दिनेश चंद, पीपरीपुरा में भंवरसिंह, साहपुर में रामेश्वर के पक्के मकान की दीवार धराशायी हो गई और घर के सदस्य बाल-बाल बच गए।



शास्तनगर में दुर्गाप्रसाद और रामसहाय के घरों में पानी भर जाने के कारण गेहूं, सरसों एवं अन्य सामान भीगने से भारी नुकसान हो गया। हाजीपुर गांव में हेतराम बघेल की दुकान की दीवार ढहने से वहां से गुजर रही महिला घायल हो गई। सालेपुर में एक मकान ढह गया।मूसलाधार बारिश से सैंपऊ क्षेत्र में हालात भयावह हैं। गांवों में पानी घुस जाने से लोगों के सामने रहने के साथ ही खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है। गांवों में लोगों को घरों की छतों पर शरण लेनी पड़ी है। दुकानों में पानी घुस जाने से सामान को नुकसान हुआ है। वहीं लोगों को दूसरे स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है।



बारिश में बह गई सड़कमनियां क्षेत्र में ढौणिकापुरा गांव में मुख्य रास्ते की सड़क बारिश के पानी में बह जाने के कारण संपर्क टूट गया। लोगों ने बताया कि खेरली-कोटपुरा को जोडऩे वाली यह मुख्य सड़क है। इसी सड़क से आवागमन रहता है।

...ताकि विषम परिस्थितियों में मदद मिल सकेपंचायत समिति प्रधान देवेन्द्र प्रताप सिंह जादौन ने रविवार को ग्राम पंचायत बरैठा के गांवों का दौरा कर हालात जाने। गौरतलब है कि 2-3 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण गांवों में पानी भर गया है। ग्रामीणों के लिए आवागमन और अन्य व्यवस्थाएं काफी खराब हो गई हैं। प्रधान ने सरपंच व सचिवों को निर्देश दिए हैं कि गांव में डीजल इंजन की व्यवस्थाएं कर पानी बाहर निकालें, जिससे लोगों को राहत मिल सके। इन दिनों बारिश होने की काफी संभावना है। इसके साथ ही पंचायत मुख्यालयों पर रस्सी, टॉर्च, ट्यूब, रेत भरे कट्टे, जिला स्तर तथा रेस्क्यू टीम के नम्बर पास रखें, जिससे विषम परिस्थितियों में तत्काल मदद मिल सके। इसके साथ ही ग्रामीणों को निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के दिनों में बिजली के उपकरणों से दूर रहें तथा घर के आस-पास जलभराव नहीं होने दें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें