सोमवार, 18 जुलाई 2016

झालावाड़ विभागीय कार्यो में आपसी समन्वय से गति लाएं



झालावाड़ विभागीय कार्यो में आपसी समन्वय से गति लाएं

झालावाड़ 18 जुलाई। विभागीय कार्यों में गति लाने के लिए समस्त अधिकारीगण आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। यह निर्देश अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने आज आवश्यक सेवाओं एवं महत्वपूर्ण विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान सघन वृक्षारोपण कार्य को जारी रखें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से प्रवेशोत्सव की प्रगति की जानकारी ली तथा शेष बचे विद्यालयों में खेल मैदान के लिए प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये।

बैठक में जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मेडिकल कॉलेज, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पशुपालन, श्रम कल्याण, परिवहन सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित जन कल्यणकारी योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये।

---00---

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की राषि स्वीकृत
झालावाड़ 18 जुलाई। तहसील अकलेरा के रमेशचन्द पुत्र मोतीलाल जाति गाडरी के पिता मोतीलाल को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जारी स्वीकृति आदेश के अनुसार यह राशि डीडी अथवा चैक द्वारा पात्र लाभार्थी को दी जायेगी। ज्ञातव्य है कि रमेशचन्द का 28 फरवरी को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।

---00---

प्रगतिशील नवाचारी कृषकों से पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

झालावाड़ 18 जुलाई। आत्मा योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 हेतु जिले की प्रत्येक पंचायत समिति से 2 प्रगतिशील नवाचारी कृषकों को पुरस्कार हेतु चयन किया जाना है।

कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) के उप निदेशक महेश कुमार शर्मा ने बताया कि ऐसे कृषक जो उन्नत कृषि तकनीक अपनाकर गुणवत्ता युक्त अधिकतम उत्पादन करते हैं एवं कृषि, उद्यान पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन में एक से अधिक क्षेत्रोें में कार्य कर रहें। स्वयं सहायता समूह, फार्म स्कूल से जुड़े कृषक, कृषि विभाग द्वारा निर्धारित 21 मूल मंत्रों की पालना करने वाले, उद्यानिकी में हाईटेक उद्यानिकी, फव्वारा, ड्रिप विधि, फार्म पोण्ड द्वारा सिंचाई, फल वृक्षों की निर्धारित दूरी पर रोपण, कटाई पश्चात् फसल प्रबन्धन एवं वर्मी कम्पोस्ट इकाई, पशुपालन में उन्नत नस्ल के पशु, अच्छा पशु स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण, संतुलित आहार, कृत्रिम गर्भाधान आदि को अपनाते हुए पशुपालन, मछली पालन आदि कार्य करने वाले कृषकों का चयन किया जाना है व अपना खेत अपना काम योजनान्तर्गत लाभान्वित कृषकों को चयन हेतु प्राथमिकता दी जायेगी। पूर्व में आत्मा योजनान्तर्गत पुरस्कृत कृषक पात्र नहीं होंगे।

प्रगतिशील एवं नवाचारी कृषक उनके द्वारा अपनाये जा रहे कृषि एवं उससे संबंधित कार्यों का विवरण देते हुए अपना नाम इस कार्यालय एवं सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) झालावाड़ एवं भवानीमण्डी कार्यालय में व्यक्तिशः अथवा कृषि पर्यवेक्षक तथा सहायक कृषि अधिकारी के माध्यम से 20 अगस्त 2016 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं कोई अन्य व्यक्ति एवं संस्था यदि किसी कृषक को इस सम्मान के योग्य समझता है तो उससे संबंधित कार्य विवरण एवं अन्य जानकारी देते हुए उसका नाम प्रस्तावित कर सकते हैं।

---00---

मासिक कौषल, रोजगार एवं उद्यमिता षिविर गंगधार सम्पन्न
झालावाड़ 18 जुलाई। जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि आज सोमवार को राजकीय सीनीयर सैकण्ड्री स्कूल गंगधार में मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी चन्दन दुबे ने शिविर का अवलोकन किया एवं आशार्थियों को शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला परिषद् सदस्य भूपेन्द्र सिंह परिहार, सरपंच गंगधार राजेश नीमा, प्रधानाचार्य राज.उ.मा.वि. गंगधार मनोहर दास बैरागी ने शिविर का अवलोकन किया एवं शिविर में अपनी सहभागिता दर्ज की।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में लगभग 400 आशार्थीगण ने भाग लिया। इस शिविर में रोजगार के लिए 93 आशार्थीगण का प्रारम्भिक चयन किया गया एवं रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए 55 आशार्थीगण का प्रारम्भिक चयन किया गया। 67 आशार्थीगण को स्वरोजगार मार्गदर्शन दिया गया। शिविर में 10 संस्थानों ने भाग लिया।

शिविर में मंगलम सीमेन्ट लिमिटेड मोड़क ने सेनेटरी ऑफिसर व सेफ्टी ऑफीसर के पदों पर भर्ती की। जी 4 एस सिक्योर सोल्यूशंस गुडगांव ने सिक्यूरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती की। नवभारत फर्टिलाईजर्स जयपुर ने सेल्स एक्जीक्यूटिव पदो पर प्रारम्भिक चयन किया।

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम झालावाड़ एवं उनके प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों ने रोजगार परक प्रशिक्षणों के लिए 55 आशार्थीगण का प्रारम्भिक चयन किया।

जिला उद्योग केन्द्र, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,़ अनुसूचित जाति-जनजाति वित्त एवं विकास निगम झालावाड़, सेन्टवित्तीय साक्षरता झालावाड़ ने स्वरोजगार के लिए आशार्थियों को मार्गदर्शन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें