सोमवार, 18 जुलाई 2016

बाड़मेर भिक्षावृति करते नाबालिक बच्चे को किया रेस्क्यु



बाड़मेर भिक्षावृति करते नाबालिक बच्चे को किया रेस्क्यु
बाड़मेर। बाल कल्याण समिति बाड़मेर के सदस्य राजाराम सर्राफ ने चाईल्ड लाईन को साथ मे लेकर पुलिस विभाग द्वारा राज्य स्तर पर चलाये जा रहे स्माईल द्वितीय अभियान की शुरूआत रविवार को प्रातः तीन बच्चों को भिक्षावृति करते हुए देखा और तुरन्त चाईल्ड लाईन के समन्वयक सोनाराम को फोन पर बताया की बच्चो को रेस्क्यु करना हैं । चाईल्ड के सहयोग से तीन बालकों में चाईल्ड लाईन टीम सदस्य ओमप्रकाश ने एक बालक को शहर कोतवाली के पिछे से भिक्षावृति करते हुए पकड़ कर शहर कोतवाली ले गया और वहां पर बालक की फर्द बनाकर बाल कल्याण समिति बाड़मेरके समक्ष पेश किया ।

चाईल्ड लाईन के समन्वयक सोनाराम ने बताया कि जिला मुख्यालय पर भिक्षावृति करते हुए तीन बालको में से एक बालक को चाईल्ड लाईन की टीम ने पकड़ा। शहर कोतवाली में फर्द बनवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जिसे बाल गृह बाड़मेर में रखा गया । सांय बाल कल्याण समिति की बैठक की गई और समिति की अघ्यक्ष नवनीत पचैरी व सदस्य राजाराम सर्राफ ने भिक्षावृति करने वाले नाबालिक बालक को उसकी भुआ व बहिन को उनके सत्यापित दस्तावेजों की जांच कर भुआ को यह हिदायत देते हुए सुपूर्द किया गया की आंईदा बालक से भिक्षावृति नहीं करवाएंगे और इसकी परवरिश करते हुए स्कुल भेजा जाए ।

रविवार काी रात्रि को शहर कोतवाली ने सांय दो बालकों रेस्क्यु कर लाया गया जिन्हे चाईल्ड लाईन के मार्फत बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और दोनों बालकों को बालगृह में रखने का आदेश देते हुए चाईल्ड लाईन को कहागया कि वे इनके माता पिता का पता लगावें ताकि बालको को शीघ्र्र पुनर्वासित किया जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें