रविवार, 29 मई 2016

बांसवाड़ा.पुलिसगिरी : बरामद किया सीमेंट और उसी से बना दी थाने की इमारत!



बांसवाड़ा.पुलिसगिरी : बरामद किया सीमेंट और उसी से बना दी थाने की इमारत!
पुलिसगिरी : बरामद किया सीमेंट और उसी से बना दी थाने की इमारत!

गढ़ी थाना पुलिस के खिलाफ एक ट्रक से चोरी गए करीब 195 बैग सीमेंट को जब्त नहीं कर उसे थाना भवन के जीर्णोद्धार करने की शिकायत ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक मैनेजर ने आईजी से कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।




पाली हाल निवासी तलवाड़ा के अशोक पुत्र भाणाराम पनुसा ने आईजी को दी शिकायत में बताया कि वो सिद्धि विनायक लोजिस्टिक लिमिटेड कंपनी चलाता है। कंपनी का ट्रक 28 जून 2015 को वजवाना स्थित सीमेंट कंपनी से 420 बैग सीमेंट के लेकर सूरत के लिए रवाना हुआ। लेकिन ट्रक वहां नहीं पहुंच कर रास्ते से ही चोरी हो गया। इस पर ड्राइवर के खिलाफ 15 जुलाई 2015 को ट्रक और सीमेन्ट चोरी का मुकदमा गढ़ी थाने में दर्ज करवाया।




इसके कुछ दिनों बाद चालक का कॉन्टेक्ट नंबर और पता पुलिस को बताया। अनुसंधान अधिकारी ट्रक बरामद कर थाने ले आया लेकिन उसमें कोई माल नहीं होना बताया।
जीपीएस से जुटाई लोकेशन

ट्रक बरामदगी के बाद फरियादी ने जीपीएस सिस्टम से जानकारी जुटाई। जिसमें पता चला कि ट्रक कलिंजरा और बागीदौरा में खाली हुआ। प्रार्थी अशोक इसके बाद मौके पर भी देखने गया तो वहां सीमेंट के बैग दुकानों के बाहर ही पड़े हुए थे। इसकी सूचना थाने में दी तो गढ़ी थाना पुलिस माल बरामद कर थाने लाई। माल जब्ती को ऑन रिकॉर्ड नहीं कर 195 बैग सीमेंट थाने में चल रहे निर्माण कार्य में लगा दिए।

पुलिस पर धमकाने का आरोप

फरियादी ने माल बरामदगी का पुलिस से पूछा तो पुलिस ने कहा कि जब तक आरोपित नहीं मिलेगा, तब तक माल नहीं मिल सकता। साथ ही पुलिस ने फरियादी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकी तक दे डाली।

एसपी ने भी नहीं की कार्रवाई

अशोक ने 14 मार्च को पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की थी, लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। आगे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

आरोप बेबुनियाद

जीपीएस लॉकेशन से ट्रक को जब जब्त किया, तब फरियादी स्वयं जांच अधिकारी के साथ मौजूद था। इस पूरे मामले में फरियादी की भूमिका भी संदिग्ध है। उसके आरोप निराधार हैं। ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी है, जिसके बाद सब सच्चाई सामने आ जाएगी।
गोपाललाल चंदेल, पुलिस निरीक्षक, गढ़ी थाना

उच्चाधिकारी को सौपेंगे जांच

मामला ध्यान में नहीं आ रहा है। सोमवार को जानकारी ली जाएगी। जरुरत हुई तो इस पूरे प्रकरण की जांच उच्चाधिकारी को सौंप दी जाएगी।

आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक, बांसवाड़ा।

बाड़मेर,ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चां ने दिखाई प्रतिभा



बाड़मेर,ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चां ने दिखाई प्रतिभा

बाड़मेर, 29 मई। केमलिन एवं रिच हॉबी क्लासेज के संयुक्त प्रयास से सूचना केन्द्र में रविवार को आयोजित ड्राईंग प्रतियोगिता में 50 बच्चों ने उमंग एवं उत्साह से भाग लिया। इस दौरान बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बच्चों के प्रयास की सराहना कर उन्हें प्रोत्साहित किया। ़

इस दौरान विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताआें के आयोजन के जरिए अल्प समय में बच्चों में ड्राईंग व रंगों के प्रति जुड़ाव करने संबंधी सराहनीय कदम उठाया गया है। रिच हाबी क्लासेज की संचालिका श्रीमती उशा पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देष्य बच्चों को अपनी बात ड्राईंग के माध्यम से कहने का मौका देना था। बच्चों ने अलग-अलग गु्रप में पानी बचाने, पर्यावरण संरक्षण, बाल श्रम जैसे गंभीर विशयों के साथ-साथ इण्डियन विलेज, फेस्टिवल, रेनी डे आदि विशयों पर ड्राईंग बनाकर रंग भरे। बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों ने इसे कला के प्रति मंगल भविश्य का प्रेरक माना। वर्तमान समय में षिक्षा के साथ मनोरंजन एवं विषेश कार्य की सीख के लिए उनकी ओर से डांस, ड्राईंग, पेंटिंग, कुकिंग, मेंहदी, क्लासिकल डांस करवाया जा रहा है। ड्राईंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे विपुल, मधुर, कोमल, प्रिषा, अनुश्का, दीवा आदि बच्चों ने बताया कि उन्हें ड्राईंग प्रतियोगिता में भाग लेकर बहुत अच्छा लगा। केमलिन के दीपक मिश्रा ने बताया कि बाड़मेर के बच्चों में ड्राईंग के प्रति काफी लगाव है। प्रतियोगिता के दौरान रामचन्द्र पुरोहित, कमलेष छंगाणी, जसवंत गौड़, सॉंवलाराम ने सराहनीय सहयोग दिया।

बाड़मेर, अधिकाधिक प्रकरणां का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएंः शर्मा



बाड़मेर,  अधिकाधिक प्रकरणां का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएंः शर्मा

-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने की न्याय आपके द्वार अभियान की समीक्षा


बाड़मेर, 29 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित हो रही राजस्व लोक अदालतां में अधिकाधिक प्रकरणां का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएं। अधिकाधिक प्रकरणां के निस्तारण के लिए संबंधित स्थानां पर पूर्व में आमजन से समझाइश के लिए एडवास टीमां को भेजा जाए। इसके लिए अधिकाधिक एडवांस टीमां का गठन किया जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रविवार को जिला मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत अभियान 2016 की समीक्षात्मक बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित करने से पूर्व संबंधित ग्राम पंचायत में पूर्व तैयारी करते हुए समझाइश एवं आपसी सहमति से अधिकाधिक राजस्व प्रकरणां को निस्तारित करवाने के प्रयास किए जाए। इसके लिए भू-निरीक्षकां एवं पटवारियां को लंबित प्रकरणां की जानकारी दी जाए। उन्हांने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत निष्पादित किए जा रहे कार्यां की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से आरसीएमएस पर इन्द्राज की जाए। जिला कलक्टर ने

जिला कलक्टर शर्मा ने समीक्षात्मक बैठक के दौरान राष्ट्रीय भूमि आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत बाड़मेर, रामसर, धोरीमन्ना एवं समदड़ी तहसीलदार को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्हांने संबंधित अधिकारियां को आनलाइन म्यूटेशन फीड करवाकर प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांने प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधित आवेदनां पर पटवारियां को रिपोर्ट देने के लिए तहसीलदारां को पाबंद करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि जल स्वावलंबन अभियान के कार्य आगामी 30 जून को पूर्ण होने है। ऐसे में उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार अधिकाधिक कार्यां का भौतिक सत्यापन करें। उन्हांने स्वीकृत किए गए पशु शिविर प्रारंभ करवाने एवं गौशाला का नियमित रूप से साप्ताहिक वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार कम से कम 60 फीसदी प्रकरणां का निस्तारण किया जाना है। उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार राजस्व लोक अदालतां में यह प्रयास करें कि अधिकाधिक प्रकरणां का निस्तारण किया जा सके। उन्हांने कहा कि जिन अधिकारियां का कार्य अच्छा अपेक्षाकृत अच्छा नहीं रहा है वे इसमें सुधार लाने के प्रयास करें। उन्हांने कहा कि जिन ग्राम पंचायत मुख्यालयां पर राजस्व लोक अदालतां का आयोजन हो चुका है, उनसे संबंधित प्रकरणां को अन्य ग्राम पंचायतां में आयोजित होने वाले शिविरां के दौरान भी निस्तारण किया जा सकता है। उन्हांने न्याय आपके द्वार अभियान के तहत अब तक हुए कार्यां की समीक्षा करते हुए बताया कि उपखंड अधिकारी शिव चन्द्रभानसिंह भाटी ,उपखंड अधिकारी बाड़मेर एच.आर.मेहरा एवं उपखंड अधिकारी गुड़ामालानी नाथूसिंह राठौड़ क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे है। इसी तरह धोरीमन्ना, बायतू एवं समदड़ी तहसीलदार क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। उन्हांने कहा कि शिविरां के दौरान खाता दुरस्तीकरण, खातेदारी अधिकार देने एवं नकल देने के कार्य को भी प्राथमिकता से किया जाए। भूमि संबंधित नकल देने के लिए अतिरिक्त कार्मिक नियुक्त किए जाए। उन्हांने शिविरां में पास बुक भी वितरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान शिव उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़ एवं बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने न्याय आपके द्वार अभियान के तहत कार्य संपादन की प्रक्रिया के बारे में बताया।

खातेदारी अधिकार देने के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने न्याय आपके द्वार अभियान के दौरान ऐसे गैर खातेदार जिनको तीन वर्ष की अवधि पूर्ण हो चुकी है को प्राथमिकता के आधार पर खातेदारी अधिकार प्रदान करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय कार्य करने वाले होंगे सम्मानितः न्याय आपके द्वार अभियान के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियां एवं कार्मिकां को स्वतंत्रता दिवस पर जिला एवं उपखंड मुख्यालय पर सम्मानित किया जाएगा।

टैंकरां से जलापूर्ति सुनिश्चित करेंः जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियां को टैंकरां से निर्धारित स्थानां पर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांने कहा कि इसकी नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के साथ संबंधित स्थान पर जलापूर्ति हुई अथवा नहीं, इसका भौतिक सत्यापन भी सुनिश्चित किया जाए।

आज होगा कई स्थानां पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन
बाड़मेर, 29 मई। बाड़मेर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 30 मई सोमवार को विभिन्न स्थानां पर राजस्व लोक अदालतां का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणां का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सोमवार 30 मई को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में आदर्श चवा एवं चवा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र चवा, शिव उपखंड में खानियानी एवं रावतसर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र खानियानी, बायतू में भीमड़ा, रामसर में अभे का पार, गुड़ामालानी में मौखाबा खुर्द, बालोतरा में कुड़ी एवं भाडियावास ग्राम पंचायत के लिए कुड़ी ग्राम पंचायत,धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र में भीलो की ढाणी कला ग्राम पंचायत के लिए राप्रावि कुंडावा, सिवाना में ग्राम पंचायत रमणिया, चौहटन में शौभाला दर्शान, सोनड़ी, केकड़, कारटिया के लिए अटल सेवा केन्द्र सोनड़ी में राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। उन्हांने बताया कि इसी तरह 31 मई को उपखंड क्षेत्र बाड़मेर में अटल सेवा केन्द्र नांद, अटलसेवा केन्द्र झाफलीकला, बायतू में कूंपलिया, सिणधरी में ग्राम पंचायत नाकोड़ा एवं सिणधरी चारणान के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय सिणधरी चारणान, बालोतरा में सिमरखिया, दुर्गापुरा के लिए अटल सेवा केन्द्र सिमरखिया, धोरीमन्ना में कोजा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र कोजा, सिवाना में ग्राम पंचायत देवंदी में राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक लोगां से राजस्व लोक अदालतां में शामिल होकर लंबित प्रकरणां का निस्तारण करवाने की अपील की है।

बाड़मेर, अन्नपूर्णा भंडार योजना से ग्रामीणां को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयासःशर्मा



बाड़मेर, अन्नपूर्णा भंडार योजना से ग्रामीणां को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयासःशर्मा



बाड़मेर, 29 मई। अन्नपूर्णा भंडार योजना से ग्रामीणां को स्थानीय स्तर पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। बाड़मेर जिले में अब तक 25 अन्नपूर्णा भंडार प्रारंभ हो चुके है। अगस्त माह तक जिले में 205 अन्नपूर्णा भंडार प्रारंभ किए जाएंगे। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रविवार को जिला परिषद सभागार में अन्नपूर्णा भंडार प्रोत्साहन कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि राशन डीलरां को आजीविका उपलब्ध कराने एवं ग्रामीणां को रोजमर्रा की गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं वाजिब दर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने अन्नपूर्णा भंडार योजना प्रारंभ की है। जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर जिला पास मशीनां के जरिए रसद सामग्री वितरण करने में प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा है। इसके लिए उचित मूल्य दुकानदार बधाई के पात्र है। अन्नपूर्णा भंडार प्रोत्साहन कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, सिवाना प्रधान श्रीमती गरिमा राजपुरोहित ने उचित मूल्य दुकानदारां को चांदी के सिक्के प्रोत्साहन के रूप में वितरित किए।

इस दौरान यूआईटी चैयरमेन डा.प्रियंका चौधरी ने कहा कि अन्नपूर्णा भंडार मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणां को सस्ती दरां पर अच्छा सामान उपलब्ध कराने के लिए 13 अप्रेल को इसकी शुरूआत की गई थी। इसको लेकर आमजन में खासा उत्साह है। डा.चौधरी ने कहा कि अन्नपूर्णा भंडार योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्हांने उचित मूल्य दुकानदारां से ग्रामीण इलाकां में इसके बारे में अधिकाधिक जानकारी देने को कहा, ताकि इसके बेहतर परिणाम मिल सके। उन्हांने राशन डीलरां से इसके बारे में सुझाव एवं समस्याआें से अवगत कराने को कहा ताकि राज्य स्तर से उनका समाधान करवाया जा सके। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक नवीन रिजवानी ने कहा कि सार्वजनिक एवं निजी सहभागिता को शामिल करते हुए अन्नपूर्णा भंडार प्रारंभ किए गए है। इनमें 10 से 30 फीसदी सस्ती दरां पर उपभोक्ता वस्तूएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्हांने बताया कि अन्नपूर्णा भंडार संचालकां को सामान बिक्री पर मिलने वाला 40 फीसदी मुनाफा दिया जाता है। अन्नपूर्णा भंडार प्रोत्साहन कार्यक्रम में जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने अन्नपूर्णा भंडार योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस नवाचार के माध्यम से लोगां को सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं आधुनिक खुदरा व्यापार प्रणाली का दोहरा लाभ प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम में जिले भर में विभिन्न स्थानां से आए सैकड़ां उचित मूल्य दुकानदार एवं आमजन उपस्थित थे।

समदड़ी ग्रुप फोर पीपुल्स व भारतीय मजदूर संघ के संयुक्त तत्वावधान में लगाए परिण्डे

ग्रुप फोर पीपुल्स व भारतीय मजदूर संघ  के संयुक्त तत्वावधान में लगाए परिण्डे

सुनील दवे 
-------------------------------------------------
समदड़ी, सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के निर्देशनुसर समदड़ी विंग ग्रुप फोर पीपुल्स के संयोजक सुनिल दवे ने बताया की इस भीषण गर्मी को देखते हुए मुक पक्षियों के लिए चलाए जा रहेचहके चिड़िया परिंडे अभियान अभियान के तहत श्रमिक संघ बाड़मेर के वृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल व सिवाना महामन्त्री राजेश दवे के साथ संगठन के कार्यकर्ताओं के सहयोग से 33/11 kv विद्युत वितरण सब स्टेशन व 132/ 33 kv प्रसारण ग्रिड सब स्टेशन समदड़ी के परिसर में खड़े घने वृक्षों पर पर मिट्टी के शीतल जल के परिण्डे लगाए गए ।

वहीं ड्यूटी कर्मचारियों ने परिण्डों में नित्य जलापूर्ति की जिम्मेवारी ली ।
कार्यक्रम में मिट्टी के बने जल पात्र कर्मचारियों को वितरण किए गए व विद्युत सब स्टेशन करमावास, सिलोर व अजीत में भी परिण्डे लगाए गए ।

रावल ने सम्बोधित करते हुए इस बे जुबान पंछियों के लिए चलाई जा रही सेवा और पुण्य की सराहनीय मुहिम को पर्यावरण के लिए भी हितकर बताया व जानकारी दी की समदड़ी विद्युत परिसर में भारतीय मजदूर संघ हर वर्ष यह अभियान चलाता आ रहा हैं एवं प्रतिदिन चुग्गा पानी की वयवस्था कर्मचारियों के सहयोग से निरन्तर चल रही हैं 

कार्यक्रम में उपस्थित समदड़ी स्टेशन सरपंच रवीन्द्र सिंह जाट ने आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए 5 जून विश्‍व पर्यावरण दिवस को वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ करने की घोषणा की व इसके लिए उचित पौध की जानकारी ली ।

समाजसेवीयों को इस अभियान में सहयोग देने की अपील की ।

इस अवसर पर सहायक अभियन्ता भावेश कुमार, रमेश नाथ गोस्वामी, सुरेश फुलवारिया, नवनीत दवे, राजेश गिरी,देवेश तिवारी, जितेन्द्र जीनगर,शेर मोहम्मद,धर्मेन्द्र सिंह चौधरी, रणजीत पंवार,खीमा राम जाट, वीरेन्द्र भैराराम राठोड़ योगेश त्रिपाठी  के साथ भारतीय मजदूर संघ के कहीं कार्यकर्ता मौजूद थे ।

जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल में भड़की आग, मची अफरा-तफरी



जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल में भड़की आग, मची अफरा-तफरी
महात्मा गांधी अस्पताल में भड़की आग, मची अफरा-तफरी

शहर के प्रमुख चिकित्सालय महात्मा गांधी अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड में रविवार सवेरे करीब 7 बजे अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। महिला मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों को वहां से बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क गई। विद्युत तारों में फैली आग से भय का माहौल हो गया। मरीज और उनके परिजनों को वार्ड से बाहर निकाला गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के खासे प्रयास किए। आग की लपटें देखकर कुछ मरीजों की स्थिति गंभीर होने लगी। उन्हें पास के वार्ड में शिफ्ट किया गया।




आग लग जाने के कारण वार्ड सहित अस्पताल के अन्य विभागों की बत्ती गुल हो गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीजों व उनके परिजनों से शांति बनाए रखने की अपील की। मरीजों ने बताया कि कुछ अत्यंत गंभीर मरीजों को चद्दर पर लिटाकर ही बाहर निकाला गया। जो मरीज चलने-फिरने तक में सक्षम नहीं थे उन्हें खासी परेशानी हुई।

धमाके से गूंजा अस्पताल

मरीजों ने बताया कि अस्पताल में अचानक शॉर्ट सर्किट से धमाके जैसी आवाज आई। इस धमाके की आवाज से पूरा अस्पताल गूंज उठा। मरीज व अन्य लोग डर गए। शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर कर्मचारियों ने मशक्कत कर काबू पाया।

गर्मी ने किया बेहाल

शॉर्ट सर्किट से अस्पताल की बिजली सप्लाई बाधित रही। इस कारण मरीज गर्मी से बेहाल होते दिखे। उनके साथ आए परिजन हाथ पंखे से उन्हें राहत पहुंचाते रहे। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि जल्द ही फॉल्ट को सही कर मरीजों को राहत प्रदान की जाएगी।

IPL के सट्टे में पत्नी पर लगा दिया दांव, हारा तो पति हो गया फरार

IPL के सट्टे में पत्नी पर लगा दिया दांव, हारा तो पति हो गया फरार
IPL के सट्टे में पत्नी पर लगा दिया दांव, हारा तो पति हो गया फरार

कानपुर। शहर के गोविंदनगर में एक व्यक्ति आईपीएल के सट्टे में अपनी पत्नी को ही दांव पर लगाकर हार गया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब सट्टा जीतने वाला व्यक्ति उसकी पत्नी को परेशान करने लगा।


इसके बाद महिला ने कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से पुलिस के पास जाकर पति के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी पकड़ से बाहर है।

पुलिस ने बताया कि सट्टा हारने वाले व्यक्ति ने शेयर मार्केट में अपनी सारी संपत्ति गंवाने के बाद पत्नी को आईपीएल के सट्टे में दांव पर लगा दिया और हार गया।







इस दौरान वह पत्नी से मायके से 7 लाख रु. लाने को कहता है और रोज मारता-पीटता भी है। सट्टे में पत्नी को हारने के बाद सट्टा जीतने वाला व्यक्ति उसके घर के चक्कर लगाने लगा और फोन पर उसे परेशान करने लगा। इसके बाद महिला ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

जोधपुर शादी के सात दिन बाद पांच लाख लेकर फरार हुई दुल्हन

जोधपुर शादी के सात दिन बाद पांच लाख लेकर फरार हुई दुल्हन 
जोधपुर। जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र के बैंदों का बेरा इलाके में रहने वाले रुगनाथ राम जाट पुत्र भैराराम की ओर से कुछ लोगों के खिलाफ उसके छोटे भाई की शादी कराने के बदले 5 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज कराया गया है।
जोधपुरः अभी 7 दिन ही हुए थे शादी को...5 लाख रुपए लेकर लुटेरी दुल्हन फरार!
थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि रुगनाथ राम ने रिपोर्ट कराई है। इसमें बताया गया कि मतोड़ा निवासी पदमाराम जाट, हनुमान सागर निवासी धर्माराम, बीकानेर के सधुणा निवासी धन्नाराम जाट, गड़वाना निवासी ईसराराम और चिमाणा निवासी परमाराम जाट उसके घर आए थे। उन्होंने परिवादी के छोटे भाई पेमाराम की शादी अपने किसी रिश्तेदार की लडक़ी से कराने की बात कहते हुए कहा कि शादी का खर्चा तुम्हें उठाना होगा। इसके लिए लडक़ी के घरवालों को एक लाख रुपए दिलाए गए।



इसके कुछ दिन बाद गत 15 मार्च को वे लोग दुबारा परिवादी के घर आए और शादी की तारीख तय करके 2 लाख रुपए और ले गए। गत 28 मार्च को पेमाराम की शादी लुधियाना निवासी संगीता पुत्री इंद्रपाल जाट के साथ करवाई और इस दिन भी दो लाख रुपए ले लिए। शादी के बाद पेमाराम के परिवार वाले दुल्हन संगीता को अपने साथ बैंदों का बेरा ले गए, लेकिन कुछ दिन में ही उन्हें उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी।

इसी बीच लडक़ी ने अपने पीहर वालों को बुलाया और कुछ दिन बाद लौटने की बात कहते हुए उनके साथ चली गई, लेकिन वो वापस नहीं लौटी। बाद में परिवादी ने उनके बारे में पता लगाने का प्रयास किया, तो सभी लोग फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

बालोतरा ,मौसी के बेटे भाई ने बनाया बंधक ,किया दुष्कर्म

बालोतरा ,मौसी के बेटे भाई ने बनाया बंधक ,किया दुष्कर्म 
जोधपुर। बालोतरा से अपने पीहर के लिए निकली एक विवाहिता के साथ उसकी ही मौसी के बेटे यानी भाई ने दुष्कर्म कर दिया। अब मोबाइल पर खींची फोटो को सार्वजनिक करने के नाम पर ब्लैकमेल करता रहा। पांच दिन बाद पीड़िता पुलिस की शरण में पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पीडि़ता की गुमशुदगी बोरानाडा थाने में दर्ज है। पुलिस ने नामजद आरोपी की तलाश शुरू की है।
शर्मसारः मौसी के बेटे भाई ने किया बहन से बंधक बनाकर दुष्कर्म, अब कर रहा ब्लैकमेल
लूणी के सिणनी गांव की रहने वाली एक महिला की शादी बालोतरा में हुई है। वह 20 मई को बालोतरा से पीहर के लिए निकली थी। बोरानाडा स्थित चैनजी की प्याऊ के नजदीक पहुंची तब बाइक पर उसके मौसी का बेटा भाई राजूराम पुत्र मूलाराम मिल गया। उसने घर छोडऩे के बहाने अपने साथ ले गया। बीच रास्ते एक स्थान पर गाड़ी रोककर दोनों ने सैल्फी ली। मगर सैल्फी अश्लील होने पर वह अगले दिन भी महिला के घर पहुंचा और तस्वीर को सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा।

रात को एक बजे उसे फोन कर बुलाया और हड़मान राम नाम के एक शख्स के गैराज पर लेकर गया। यहां पर महिला से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करता रहा और तीन चार दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा। पीडि़ता आखिरकार उसके चंगुल से मुक्त होने के बाद पुलिस की शरण में पहुंची

बहराइच।घात लगाकर बैठे थे तीनों, लड़की को दबोचा और किया GANGRAPE, फिर उतारा मौत के घाट



बहराइच।घात लगाकर बैठे थे तीनों, लड़की को दबोचा और किया GANGRAPE, फिर उतारा मौत के घाटघात लगाकर बैठे थे तीनों, लड़की को दबोचा और किया GANGRAPE, फिर उतारा मौत के घाट


उत्तर प्रदेश में बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में तीन युवकों ने एक किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार किया और बाद में गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि माघी गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी पुष्पा शुक्रवार रात नित्य क्रिया के लिए घर से निकली थी।

इस बीच, गांव के बाहर घात लगाकर बैठे तीन युवकों ने उसे धर दबोचा। युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। परिजनों ने बेटी के नहीं लौटने पर पड़ोसियों के साथ खोजबीन शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चला। सुबह लोगों ने खेत में पुष्पा का शव दुपट्टे से बंधा देखकर परिजनों को सूचित किया।

मृतका के पिता ने इस मामले में गांव के सर्वजीत, घनश्याम और इमरान को नामजद किया है। तीनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

बालोतरा.चॉकलेट का झांसा देकर दरिंदे ने नाबालिग से किया कुकर्म



बालोतरा.चॉकलेट का झांसा देकर दरिंदे ने नाबालिग से किया कुकर्म

चॉकलेट का झांसा देकर दरिंदे ने नाबालिग से किया कुकर्म
समदड़ी कस्बे में दो माह पूर्व एक बालक के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी भंवरसिह पोकरना के अनुसार पीडि़त के पिता ने रिर्पोट पेश कर बताया कि होली के दो दिन बाद उसका 10 वर्षीय पुत्र महादेव मंदिर के पास खेल रहा था।




उस दौरान कस्बे निवासी विनीत (22) पुत्र नन्दलाल चॉकलेट देने का झांसा देकर शौच के लिए लूणी नदी में साथ ले गया और वहां उसके साथ कुकर्म किया। साथ ही घर वालों को बताने पर मार देने की धमकी दी।




इसके बाद से ही बच्चा घर में डरा-सहमा रहने लगा। बार-बार पूछने पर उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की।

चीन मां-बाप की सेवा के लिए यहां मिलती है 20 दिन की छुट्टी

चीन मां-बाप की सेवा के लिए यहां मिलती है 20 दिन की छुट्टी
मां-बाप की सेवा के लिए यहां मिलती है 20 दिन की छुट्टी

चीन के एक सूबे ने बिना भाई-बहन वाले कर्मचारियों को वर्ष में 20 दिन वेतन सहित छुट्टी देने का फैसला किया है, ताकि वो अपने बुज़ुर्ग माता-पिता की देखभाल कर सकें। इस फैसले से चीन की एक बच्चे की नीति से पैदा हुई सामाजिक चुनौतियों से निबटने में मदद मिलेगी। देश की बुज़ुर्ग आबादी की देखभाल परिवारों और सरकार दोनों के लिए बड़ी समस्या बन गई थी।

गौरतलब है कि चीन में तीस वर्ष तक जारी रही इस नीति की वजह से देश में लाखों ऐसे परिवार हैं जिनमें केवल एक बच्चा है और उसे बुज़ुर्ग माता-पिता दोनों की देखभाल करनी पड़ती है।

हेनान सूबे की सरकार के इस फैसले के तहत वैसे कर्मचारियों को अतिरिक्त छुट्टियां दी जाएगी जिनके माता-पिता 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं और अस्पताल में हैं।

हेनान पहला प्रांत

हेनान चीन का पहला ऐसा प्रांत जिसने इस तरह का फैसला लिया है। चीन ने पिछले वर्ष एक बच्चे की नीति को बदल दिया था ताकि तेज़ी से बुज़ुर्ग होती आबादी की उचित देखभाल हो सके। 2015 में चीन में साठ वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के बुज़ुर्गों की तादाद 22 करोड़ थी जो कि कुल आबादी का 16 फीसदी है।

इस्लामाबाद।PAK में कंडोम के एड पर लगा बैन, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला?



इस्लामाबाद।PAK में कंडोम के एड पर लगा बैन, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला?
PAK में कंडोम के एड पर लगा बैन, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला?

पाकिस्तान में प्रसारण नियामक संस्था पेमरा ने कंडोम के विज्ञापनों के रेडियो और टीवी प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। सभी मीडिया संस्थानों को भेजे गई एक अधिसूचना में पेमरा ने टीवी और रेडियो चैनलों से परिवार नियोजन साधनों के विज्ञापनों के प्रसारण पर तुरंत रोक लगाने के लिए कहा है। उधर सोशल मीडिया पर पेमरा के इस निर्णय की कई लोग आलोचना कर रही है।




जानकारी के अनुसार पेमरा को गैर ज़रूरी परिवार नियोजन साधनों के विज्ञापन के बारे में शिकायतें मिली थीं, जिन पर कार्रवाई करते हुए ये क़दम उठाया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि मासूम बच्चों पर ऐसे प्रॉडक्टों के विज्ञापनों का गलत असर पड़ सकता है।




पाकिस्तान में कंडोम के विज्ञापन कम ही प्रसारित किए जाते हैं और परिवार नियोजन जैसे विषयों पर बात भी कम ही होती है। देश के कट्टरपंथियों और रूढि़वादियों के विरोध को देखते हुए विज्ञापनकर्ता इससे दूर ही रहते हैं। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार पाकिस्तान की एक तिहाई आबादी को परिवार नियोजन साधन तक पहुंच नहीं है, हालाँकि पाकिस्तान की आबादी सालाना दो प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ रही है।




सोशल मीडिया पर आ रहे हैं ऐसे कमेंट...

फहमिदा इक़बाल ख़ान ने ट्वीट किया कि पेमरा कुछ तो समझदारी दिखाओ, ये 21वीं सदी है, कृपया जनजागरूकता अभियान को न रोको। इमरान सईद ख़ान ने ट्वीट किया कि प्रिय पेमरा परिवार नियोजन विज्ञापनों को बैन मत करो, कुछ वयस्क गर्भनिरोधकों की जानकारी नहीं होने के कारण परेशानी में हैं। एक अन्य यूजऱ नाइला इनायत ने ट्वीट किया कि किसी को पेमरा को बताना होगा कि विज्ञापनों का प्राथमिक उद्देश्य क्या है। क्या वे इस्लामिक विचारधारा परिषद से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

बाड़मेर.7 साल पुराने कार्यों से पार कर रहे जल स्वावलंबन की नैया!



बाड़मेर.7 साल पुराने कार्यों से पार कर रहे जल स्वावलंबन की नैया!
7 साल पुराने कार्यों से पार कर रहे जल स्वावलंबन की नैया!

जल स्वावलम्बन अभियान के जरिए पानी के मामले में आत्मनिर्भरता के सपने दिखा रही राज्य सरकार का यह अभियान ही आत्मनिर्भर नहीं है। स्थिति यह है कि जो कार्य पांच-सात वर्ष पहले स्वीकृत हो रखे हैं, उन्हें भी जल स्वावलम्बन अभियान में शामिल कर लक्ष्य पूरे करने की खानापूर्ति की जा रही है। चार माह पहले शुरू हुए अभियान में चार वर्ष पूर्व स्वीकृत कार्यों को शामिल करने के मामले में तर्क दिया जा रहा है कि ये कार्य स्वीकृति से आगे नहीं बढ़ पाए, इसलिए इन्हें अभियान का हिस्सा बनाकर पूरा किया जा रहा है। जिले भर में अभियान में शामिल कार्यों में से करीब 600 कार्य एेसे हैं, जो अभियान शुरू होने से पहले ही स्वीकृत हो गए थे। लेकिन अब अभियान का हिस्सा हैं।

ऐसे हुई शुरुआत

जल स्वावलम्बन अभियान 27 जनवरी 2016 को शुरू हुआ। अभियान के तहत बरसात से पहले अर्थात जून महीने की समाप्ति तक टांके, एनिकट व कुछ नाडियां बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसका उद्देश्य पानी के मामले में आत्मनिर्भरता की ओर बढऩा है।

एक महीना शेष, 66 फीसदी काम बकाया

जिले भर में जल स्वावलम्बन अभियान में कुल 6021 कार्यों को शामिल किया गया। चार महीने बीतने के बाद 2058 कार्य पूरे हो सके हैं। अभी तक 3963 कार्य अर्थात 66 फीसदी कार्य बकाया है। इनमें से 3910 कार्य प्रगति पर हैं। हालांकि सरकारी तंत्र आश्वस्त है कि निर्धारित समयावधि में इन कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन अब तक काम की जो गति रही है, उस लिहाज से उम्मीद कम है।

यूं समझें खानापूर्ति का खेल

- अचलाराम पुत्र मोतीराम निवासी सारणों का सरा भलीसर के यहां टांका निर्माण : स्वीकृति 29.1.2009

- मीरां खां पुत्र जुम्माखां निवासी बूढे़ का तला के यहां टांका निर्माण : स्वीकृति 11.11.2011

- सुजानाराम पुत्र कोजाराम निवासी मगे की ढाणी भलीसर के यहां टांका निर्माण : स्वीकृति 13.1.2014

- सांवलाराम पुत्र धन्नाराम निवासी मुकने का तला दूधू के यहां टांका निर्माण : स्वीकृति 17.10.2014

(जिले भर में करीब 600 कार्य एेसे हैं, जो पूर्व स्वीकृत है और उन्हें जल स्वावलम्बन अभियान का हिस्सा बना दिया गया है।)

स्वीकृति पुरानी, काम अब हो रहे

जल स्वावलम्बन अभियान में एेसा कोई कार्य शामिल नहीं किया गया है, जो अभियान शुरू होने से पहले पूरा हो गया। कुछ काम एेसे हैं, जिनकी स्वीकृति अभियान से पहले की है, पर काम नहीं हुए। लेकिन वे काम अब हो रहे हैं।

हीरालाल अहीर, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण, जिला परिषद, बाड़मेर

बाड़मेर. डूंगेरो का तला के पास पलटा टैंकर।



बाड़मेर. डूंगेरो का तला के पास पलटा टैंकर।



बाड़मेर | बाड़मेर-सांचोरहाइवे पर डूगेरो का तला के पास शनिवार शाम को केमिकल से भरा एक टैंकर अचानक पलट गया। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, इससे एक बारगी यातायात अवरुद्ध हो गया।




हैड कांस्टेबल सवाईराम सियाग ने बताया कि हाइवे-15 के नवनीकरण को लेकर एनएचएआई काम कर रही है। डूगेरो का तला से पहले चल रहे पुल निर्माण के पास बायपास रास्ते पर तेज रफ्तार से रहा टैंकर संतुलन खो जाने से पलट गया। टैंकर में केमिकल भरा हुआ था। एकाएक हुए हादसे के बाद मौके पर लोगों में दहशत फैल गई। सदर थाना पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करवाया गया। टैंकर मालिक की सूचना पर संबंधित सर्वे कंपनी के अधिकारी और दो क्रेनों की सहायता से टैंकर को रात 9 बजे खड़ा कर लिया गया।




दूसरीबार हादसा,खेतों में बह गया केमिकल




डूगेरोका तला से पहले यह दूसरा हादसा है। करीब एक साल पहले भी यहां तेल से भरा टैंकर पलटा था, हालांकि उस समय भी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था। दरअसल अचानक मोड़ होने के कारण तेज रफ्तार से रहे वाहनों के पलटने का खतरा बना रहता है। शनिवार को पलटे टैंकर से केमिकल लोगों के खेतों तक बह गया।