शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016

बाड़मेर, ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन 9 मई से

बाड़मेर, ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन 9 मई से


बाड़मेर, 29 अपे्रल। बाड़मेर जिले मंे ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर अटल सेवा केन्द्रांे मंे राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन 9 मई से 30 जून के मध्य होगा। इस दौरान राजस्व लोक अदालतांे मंे अधिकाधिक लंबित प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।


बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि 9 मई को अटल सेवा केन्द्र राणीगांव मंे राणीगांव एवं बलाउ, 10 को अटल सेवा केन्द्र गरल मंे गरल, खुड़ासा, मीठड़़ा, 11 को हाथीतला मंे ग्राम पंचायत हाथीतला, 12 को सरली मंे सरली एवं गंगासरा, 13 को बेरीवाला तला, 16 को सांजटा, 17 को मारूड़ी, 18 मूढ़ो की ढाणी, 19 को जसाई मंे लोक अदालत का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 20 मई अटल सेवा केन्द्र सरणू पनजी मंे सरणू पनजी एवं सरणू चिमनजी ग्राम पंचायत के लिए, 23 को विशाला आगोर, 24 को राउप्रावि जूना पतरासर मंे जूना पतरासर एवं बालेरा, अटल सेवा केन्द्र सनावड़ा मंे 25 को, बांदरा मंे 26, कगाउ मंे 27, बूठ जेतमाल मंे 29, ग्राम पंचायत चवा मंे 30 को ग्राम पंचायत चवा एवं आदर्श चवा के लिए राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। इसी तरह 31 मई को ग्राम पंचायत नांद, रावतसर मंे 1 जून, दूदाबेरी मंे 2 जून, चूली मंे 3 जून, भूरटिया मंे 6 जून, आटी मंे 8 जून, भादरेस मंे 9 जून, भाड़खा मंे 10 जून को ग्राम पंचायत भाड़खा एवं खारिया तला, 13 को सूरा चारणान मंे सुरा एवं बोला, महाबार मंे 14 जून को महाबार, मुरटाला गाला के लिए राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। इसी तरह 15 जून को जाखड़ो की ढाणी, 16 को उंडखा, 17 जून को राउप्रावि घोनरी नाडी प्रथम मंे ग्राम पंचायत रामसर का कुंआ के लिए, 20 जून को बाड़मेर ग्रामीण, 21 को मगने की ढाणी, 22 को कवास, 23 को कपूरड़ी, 24 को शिवकर, 25 को आदर्श ढूढा, 27 को जालीपा, 28 को बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत के लिए राउप्रावि मेघवालांे की बस्ती बाड़मेर आगोर, 29 जून को विशाला तथा बाड़मेर मगरा ग्राम पंचायत के लिए 30 जून को राप्रावि जवानसिंह की ढाणी बाड़मेर मगरा मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।


चैहटन मंे राजस्व लोक अदालत अभियानः चैहटन उपखंड क्षेत्र मंे 9 मई को अटल सेवा केन्द्र बीजराड़ मंे बीजराड़, देदूसर, मते का तला के लिए राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी।

उपखंड अधिकारी श्रवणसिंह राजावत ने बताया कि ग्राम पंचायत सेड़वा, कुंदनपुरा एवं चिचड़ासर के लिए 11 मई को अटल सेवा केन्द्र सेड़वा, 12 मई को सालारिया मंे सालारिया एवं पूजासर के लिए, 13 मई को बावड़ीकला मंे बावड़ीकला, गुमाने का तला, मिठड़ाउ, नवातला जेतमाल के लिए राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन होगा। इसी तरह 16 मई को अटल सेवा केन्द्र बाखासर मंे बाखासर, साता, भलगांव, अटल सेवा केन्द्र धनाउ मंे 18 मई को धनाउ, श्रीरामवाला, बिसारणिया, नेहरो की नाडी, 19 को बुहरान का तला मंे बुरहान का तला, सांवा एवं तालसर तथा 20 मई को अटल सेवा केन्द्र बाछड़ाउ मंे बाछड़ाउ, सोड़ियार, लीलसर, पंवारियांे का तला, 23 मई को अटल सेवा केन्द्र भोजारिया मंे भोजारिया, रमजान की गफन, जैसार एवं रतासर मंे राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी।

उन्हांेने बताया कि 25 मई को आलमसर मंे ग्राम पंचायत आलमसर एवं दीनगढ़, 26 को बावरवाला मंे ग्राम पंचायत बावरवाला एवं नवापुरा, ढोक मंे 27 मई को ग्राम पंचायत ढोक एवं धारासर, 30 मई को सोनड़ी मंे शोभाला दर्शान, सोनड़ी, केकड़, कारटिया, 1 जून को पनोरिया मंे ग्राम पंचायत पनोरिया, बोली, तरला, सांवलासी, 2 जून को अटल सेवा केन्द्र हाथला मंे हाथला एवं एकल, 3 को अटल सेवा केन्द्र तारातरा मठ मंे ग्राम पंचायत तारातरा मठ, तारातरा, ईशरोल के लिए, 6 जून को ईटादा मंे ग्राम पंचायत ईटादा, मीठे का तला, रबासर, गौहड़ का तला, 8 जून को फागलिया मंे फागलिया, गंगासरा, गौड़ा ग्राम पंचायत, 9 को चैहटन अटल सेवा केन्द्र मंे चैहटन, उपरला, केरनाडा, आंटिया, 10 जून को जानपालिया मंे जानपालिया, बीसासर, 13 को नेतराड़ मंे नेतराड़,साइयांे का तला, पोकरासर, 15 को बामणोर मंे बामणोर, अमी मोहम्मद शाह की बस्ती, 16 जून को भंवरिया मंे भंवरिया एवं गिड़ा ग्राम पंचायत के लिए राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।

उपखंड अधिकारी राजावत ने बताया कि 17 जून को अटल सेवा केन्द्र अरटी मंे अरटी एवं लकड़ासर, 20 जून को अटल सेवा केन्द्र बामड़ला मंे ग्राम पंचायत बामड़ला, शेरपुर, भैरूड़ी, ओगाला, 21 जून को अटल सेवा केन्द्र झड़पा मंे झड़पा, नवातला बाखासर, 22 को बीजासर मंे बीजासर,सरूपे का तला, 23 को हरपालिया मंे भंवार, हरपालिया, पांधी का निवाण, सारला, 24 जून को सणाउ मंे सणाउ, आकोड़ा, गोलियार, 27 जून को भूणिया, फगलू का तला, कितनोरिया, नवातला राठौड़ान, 29 जून को कोनरा मंे कोनरा, बूठ राठौड़ान, कापराउ, 30 जून को अटल सेवा केन्द्र केलनोर मंे केलनोर एवं शोभाला ग्राम पंचायत के लिए राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।





बाड़मेर, सहकारिता राज्यमंत्री आज बाड़मेर के दौरे पर



बाड़मेर,  सहकारिता राज्यमंत्री आज बाड़मेर के दौरे पर


बाड़मेर, 29 अपे्रल। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अजयसिंह एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे गिड़ा मंे केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर की नवीन शाखा का शुभारंभ करेंगे।


अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सहकारिता राज्य मंत्री अजयसिंह शनिवार को प्रातः 9 बजे जोधपुर से रवाना होकर 11.30 बजे गिड़ा पहुंचेंगे। जहां वे केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर की नवीन ब्रांच का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे बीकानेर के प्रस्थान करेंगे।





बाड़मेर, राजस्व अधिकारियांे की बैठक 1 मई को



बाड़मेर, राजस्व अधिकारियांे की बैठक 1 मई को
बाड़मेर, 29 अपे्रल। ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर 9 मई से प्रारंभ होने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार की तैयारियांे के लिए जिला मुख्यालय पर 1 मई को दोपहर 2 बजे राजस्व अधिकारियांे की बैठक रखी गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन करने के संबंध मंे लंबित वादांे/प्रकरणांे का विवरण आरसीएमएस साफटवेयर पर अपलोड करने, ग्राम पंचायतवार राजस्व लोक अदालत के लिए कार्यक्रम तैयार करने, पैनल/बैच गठन एवं इस अवधि के दौरान राजस्व संबंधित कार्य संपादित करने के संबंध मंे तैयारियांे के लिए बैठक रखी गई है। उन्हांेने बताया कि इस बैठक मंे उपखंड अधिकारियांे, तहसीलदारांे, नायब तहसीलदारांे, रीडर, आफिस कानूनगो को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जैसलमेर केन्द्रीय अध्ययन दल की टीम ने लोहारकी एवं छायण में हुई ओलावृष्टि नुकसान का लिया जायजा



 जैसलमेर  केन्द्रीय अध्ययन दल की टीम ने लोहारकी एवं छायण में हुई ओलावृष्टि नुकसान का लिया जायजा
देखे खेत, ग्रामीणों से नुकसान की ली जानकारी, जैसलमेर विधायक भाटी, प्रभारी सचिव सुबीर कुमार, जिला कलेक्टर शर्मा भी थे साथ में।


 जैसलमेर  29 अप्रैल। केन्द्रीय अध्ययन दल की टीम के प्रभारी उतमकुमार निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास परियोजना ग्रामीण विकास मंत्रालय दिल्ली, एस. सी. मीणा संयुक्त निदेशक वित विभाग, डाॅ. रामानंद सीनियर रिसर्च आॅफिसर नीति आयोग दिल्ली ने शुक्रवार को पोकरण क्षेत्र का दौरा कर ग्राम पंचायत लोहारकी व छायण में माह मार्च 2016 में हुई ओलावृष्टि के नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नवनियुक्त जिला प्रभारी एवं शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी सुबीर कुमार, जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट जुगलकिशोर व्यास भी साथ में थे।

केन्द्रीय अध्ययन दल ने ग्राम पंचायत लोहारकी एवं छायण में अटल सेवा केन्द्र ग्रामीणों से ओलावृष्टि से हुए नुकसान की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने रबी फसल में जीरा, इसबगोल एवं सरसों में ओलावृष्टि से कितना प्रतिशत फसल खराब हुआ है इसकी भी पूरी जानकारी ली। इस दौरान लोहारकी में सरपंच रामलाल विश्नोई, पूर्व सरपंच जसवंतसिंह, समाजसेवी थिरपालसिंह, समन्दरसिंह तथा छायण में देवीसिंह, प्रयागाराम, रावलचंद के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान के बारें में केन्द्रीय अध्ययन दल को बताया कि उनकी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई है जिसमें जीरा एवं इसबगोल में भारी नुकसान किसानों को हुआ है। उन्होंने अपने नुकसान की दिल के दुख दर्द सुनाएं एवं बताया कि जहां जिस किसान की जमीन भी उसको तो नुकसान तो हुआ है लेकिन अन्य जिलों से नलकूपों पर काम करने आए किसानों को फसल नहीं मिलने से भारी दुख हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें सहायता नहीं मिली है। उन्होंने केन्द्रीय अध्ययन दल से केन्द्र सरकार के माध्यम से फसल खराबे की अधिकतम भरपाई की सहायता राशि दिलाने की मांग की।

केन्द्रीय अध्ययन दल के अधिकारियों फसल खराबे के बाद पशुधन के चारे की स्थिति के साथ ही पेयजल के संबंध में भी ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि फसल नुकसान से पशुपालकों के लिए भी चारे का संकट आया है। केन्द्र सरकार से पशु पालकों को चारे के लिए अनुदान देने की भी मांग की। केन्द्रीय अध्ययन दल ने लोहारकी में अजीजखां पुत्र रमजानखां के खेत पर मौके पर जाकर जीरे एवं इसब गोल की फसल में हुए नुकसान का जायजा लिया एवं यहां पर किसान अजीजखां ने फसल खराबे की पीडा बयां की एवं बताया कि उसकी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास ने केन्द्रीय अध्ययन दल को बताया कि लोहारकी, छायण के साथ ही कई गांवों में ओलावृष्टि से फसल का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने केन्द्र सरकार से शीघ्र ही फसल खराबें की सहायता राशि दिलाने की आश्वयकता जताई। उन्होंने बताया कि जैसलमेर एवं बाड़मेर जिले के लिए निर्धारित मापदंड में भी छूट मिलनी चाहिए लेकिन वर्तमान में यह छूट नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया कि यहां पर पूर्वी एवं पश्चिमी राजस्थान में दस हाॅसपाॅवर के हिसाब से छूट देती है लेकिन यहां गहराई पानी होने एवं अधिक मात्रा में जमीन होने के कारण फसल का मुआवजा बहुत कम मिलता है इसलिए इस जिले के लिए तीस हाॅसपाॅवर बिजली कनेक्शन के हिसाब से छूट दिलाने एवं जितनी फसल का खराब हुआ है उस अनुपात में सहायता दिलाने में की सलाह दी।

जैसलमेर विधायक भाटी ने प्रभारी सचिव सुबीर कुमार से कहा कि वे वहां की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इस भीषण गर्मी में मानव एवं पशुधन के पीने के लिए पानी के लिए पर्याप्त मात्रा में टेंकरों से पेयजल परिवहन की स्वीकृति प्रदान करावें साथ ही जहां लंबी पाइप लाइनें है एवं यदि उन गांवों में पानी की उपलब्धता है वहां पर नलकूप खोदकर चालू करवाने, कर्मचारियों की नियुक्ति करवाने, श्रमिकों की संख्या में बढोतरी करवाने की बात कही।

पर्याप्त मात्रा में टेंकरों करें पेयजल परिवहन

नवनियुक्त प्रभारी सचिव सुबीर ने जनप्रतिधियों को बताया कि इस भीषण गर्मी में राज्य सरकार ने मानव व पशुधन पीने के पानी पर्याप्त मात्रा में मिले इसके लिए पुख्ता प्रबंध कर दिए है। उन्होंने बताया कि पेयजल परिवहन के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे तत्काल पर्याप्त मात्रा में टेंकरों से पेयजल परिवहन कर लोगों को समय पर पीने के पानी उपलब्ध करवावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी गई पानी आपूर्ति व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताई नहीं बरतें। उन्होंने जिला कलेक्टर शर्मा को कहा कि वे टेंकरों के ट्रिपिंग परिवहन व्यवस्था की प्रभावी माॅनेटरिंग करावें एवं किसी प्रकार पेयजल परिवहन में दुरूपयोग नहीं हो।

प्रभारी सचिव ने जिला कलेक्टर को अकाल की स्थिति में पशुधन संरक्षण के लिए तत्काल ही चारा डिपो संचालन करने के साथ ही गौशाला स्वीकृति के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवावें ताकि वहां से स्वीकृति प्रदान की जा सके। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों को पीने को पानी उपलब्ध करना है। उन्होंने बताया कि पशुधन संरक्षण के भी सरकार पुख्ता प्रबंध कर रही है।

जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने केन्द्रीय अध्ययन दल को जिले में हुए ओलावृष्टि नुकसान के बारें में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं उन्हें विस्तृत रिपोर्ट पेश की। उन्होंने अकाल की स्थिति में पेयजल परिवहन एवं पशुधन संरक्षण के लिए चारे पानी की व्यवस्था के बारे में भी विस्तार से रिपोर्ट पेश की। इस दौरान समाजसेवी उम्मेदसिंह, उपखंड अधिकारी नरेन्द्रपालसिंह शेखावत, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, तहसीलदार सुरेन्द्रसिंह जाखड, उप अधीक्षक पुलिस नानकसिंह के साथ ही कई अधिकारी साथ में थे।

गुरुवार, 28 अप्रैल 2016

आकस्मिक निरीक्षण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता मिली अनुपस्थित,आशा संवाद में आशाओं से सीधा संवाद



आशा संवाद में आशाओं से सीधा संवाद

बाड़मेर,भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को जोड़ने में आषा बनेंगी सहयोगिनी

बाड़मेर, 28 अप्रेल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश में

कार्यरत 48 हजार आशा सहयोगिनियां अपने-अपने क्षेत्रों में आमजन को

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़कर पात्र परिवारों को योजना की

जानकारी दे। चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनआों को आमजन तक पहुंचाने में

आषा सेतु का काम कर रही हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने मंगलवार को

स्वास्थ्य भवन में वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से आशा संवाद में 20

हजार से अधिक आशाओं से सीधे संवाद करते हुए यह जानकारी दी। आशा संवाद का

प्रथम चरण गुरूवार को मध्याह्न 12 बजे से 2 बजे तक तथा 3 बजे से 5 बजे तक

हुआ। आषा संवाद में स्वास्थ्य मंत्री एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के

मिशन निदेशक श्री नवीन जैन ने सीधा संवाद किया एवं भामाशाह स्वास्थ्य

बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही आवश्यक

दिशा-निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील

कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि आषा संवाद में जिले के सभी ब्लाॅक की करीब

एक हजार से अधिक आषाओें ने भाग लिया।

मोबाइल एकेडमी से मिला आषाओं को प्रषिक्षण
श्री राठौड़ ने बताया कि आशा संचार योजना के तहत आशाओं को निःशुल्क

सीयूजी सिम का वितरण किया जा चुका है। आशा कार्यकर्ताओं को इस मोबाइल सिम

के माध्यम से आवश्यक सूचनाएं मोबाइल अथवा एसएमएस के माध्यम से भी दी जा

सकेगी। मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नवीन जैन ने सभी आशा

कार्यकर्ताओं को अपने मोबाइल फोन सदैव चालू रखने के निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि मोबाइल एकेडमी द्वारा भी आशाओं को प्रशिक्षण दिया जा

चुका है।

कलेण्डर के अनुसार कार्य करें
सीएमएचओ डाॅ. एसके सिंह बिष्ट ने बताया कि ने चिकित्सा मंत्री ने आशा

कार्यकर्ताओं के लिए वर्षभर के स्वास्थ्य दिवसों एवं महत्वपूर्ण कार्यों

के विवरण सहित प्रकाशित किये गये कलैण्डर के अनुसार कार्य करने की

आवश्यकता प्रतिपादित की।

मिशन निदेशक ने बताया कि आशाओं को वर्ष पर्यन्त कार्य करने के लिए

आवश्यक दिशा निर्देश सहित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की आवश्यक जानकारी

प्रकाशित की गयी है।

जनप्रतिनिधियों से लेकर ग्रामसभा तक हो चर्चा
सभी आशाओं को बीएसबीवाई किट वितरित किये गये है। इस किट में आशा

डायरी, बीएसबीवाई ब्रोशर, संबंधित जिले में शामिल बीएसबीवाई में शामिल

निजी चिकित्सालयों की सूची एवं राशनकार्ड, एनएफएसए कार्ड, आरबीएसवाई

कार्ड एवं बीएसबीवाई के कार्ड की डमी शामिल की गयी है। मिशन निदेशक ने

आशा कार्यकर्ताओं को बीएसबीवाई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने आशाओं से उनकी डायरी में शामिल 200 परिवारों में से बीएसबीवाई

के पात्र व्यक्तियों को सभी आवश्यक जानकारी सुलभ कराने के निर्देश दिये।

इसके अलावा गांव में सार्वजनिक कार्यक्रमों तथा ग्रामसभा व

जनप्रतिनिधियों को भी योजना के बारे में पूरी जानकारी देने के निर्देष

दिये।

--------

आकस्मिक निरीक्षण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता मिली अनुपस्थित
बाड़मेर, 28 अप्रेल। जिले में गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों

का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डाॅ. एसके सिंह बिष्ट ने बताया कि निरीक्षण के

दौरान बाछड़ाउ में नर्स अनुपस्थित मिली। नर्स तीन से लगातार बिना सूचना

के अनुपस्थित थी। इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरीमन्ना व समदड़ी का भी निरीक्षण किया

गया। निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सा प्रभारियों को आरोग्य राजस्थान

अभियान के सर्वे के आवेदन पत्रों की आॅनलाइन एंट्री करवाने तथा टीकाकरण

के अभियान मिषन इन्द्रधनुष में लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देष दिये।

अजमेर ये हैं अजमेर के नए कलक्टर, जानें अजमेर के लिए क्या है उनका TARGET



अजमेर ये हैं अजमेर के नए कलक्टर, जानें अजमेर के लिए क्या है उनका TARGETये हैं अजमेर के नए कलक्टर, जानें अजमेर के लिए क्या है उनका TARGET


जिले के नए कलक्टर गौरव गोयल ने कहा कि अजमेर में सुशासन देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। अजमेर का शहरी एवं ग्रामीण विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। गोयल शुक्रवार को पदभार ग्रहण करेंगे।

गोयल ने फोन पर बातचीत में बताया कि अजमेर में शहरी एवं ग्रामीण विकास की आवश्यकता है। पर्यटन, कला एवं संस्कृति की दृष्टि से अजमेर महत्वपूर्ण जिला है। उनका प्रयास रहेगा कि टीम वर्क के साथ अजमेर में सभी क्षेत्रों में अच्छा से अच्छा काम हो। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समाधान करना, स्वच्छ भारत मिशन, भामाशाह योजना सहित सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जाएगा

शोलापुर, महाराष्ट्र महाराष्ट्र के शोलापुर में रहता है एशिया का सबसे लंबा लड़का



शोलापुर, महाराष्ट्र महाराष्ट्र के शोलापुर में रहता है एशिया का सबसे लंबा लड़कामहाराष्ट्र के शोलापुर में रहता है एशिया का सबसे लंबा लड़का


महाराष्ट्र के शोलापुर में रहने वाले यशवंत राउत की लंबाई 6 फीट 7 इंच है। जब ये सड़क पर निकलता है, तब लोग इसे एक अजूबा की तरह देखते है और की तरह के कमेंट भी सुनने को मिलते है।

यशवंत की लंबाई ने उसे फिलहाल एशिया का सबसे लंबा लड़का बना दिया है। उसकी उम्र अभी महज 14 साल है। साल 2001 में जब यशवंत का जन्म हुआ था, तब भी इसकी लंबाई सामान्य बच्चों से बहुत ज्यादा थी। धीरे-धीरे यशवंत की लंबाई सामान्य बच्चों के मुकाबले ज्यादा और ज्यादा बढ़ती गई।




अब यशवंत के साइज के कपड़े और जूते तक मिलने मुश्किल हो गए हैं। 14 साल की उम्र में ही यशवंत 15 नंबर का जूता पहनता है।यशवंत को सिर्फ भारत का ही नहीं एशिया के सबसे लंबे लड़के के खिताब से नवाजा गया है और अब यशवंत की कोशिश है कि वो गिनीज रिकॉर्ड के लिए भी अपना नाम भेजे।

अजमेर जूते और पूरी बांह की शर्ट भी नहीं ALLOW, AIPMT 1 मई को



अजमेर जूते और पूरी बांह की शर्ट भी नहीं ALLOW, AIPMT 1 मई को
जूते और पूरी बांह की शर्ट भी  नहीं  ALLOW, AIPMT 1 मई को

ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) में अभ्यर्थियों को जूते और पूरी बांह की शर्ट पहनने की इजाजत नहीं होगी। पिछले साल की तरह कोई भी सामान लाने पर पाबंदी रहेगी। अलबत्ता धर्म विशेष के अभ्यर्थी पारम्परिक परिधान पहन सकेंगे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के विशेषाधिकारी संयम भारद्वाज के अनुसार अभ्यर्थियों को सुबह 7.30 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना जरूरी होगा। विद्यार्थियों को धूप के चश्मे (गॉगल्स), पर्स/ वॉलेट, बैग, पैन-पेंसिल, मोबाइल फोन, गंडे-ताबीज, टोपी, बेल्ट, स्कार्फ, हेयर पिन, हेयर बैंड, अंगूठी, चेन, ब्रेसलेट, कानों की बालियां, लौंग, हाथ घड़ी, ब्लूटुथ, ईयर फोन, माइक्रोफोन, पेजर, हैल्थ बैंड, ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, केलक्यूलेटर और अन्य सामान लाने की इजाजत नहीं होगी। पूरी बांह की शर्ट और जूतों की बजाय आधी बांह की शर्ट/ टीशर्ट और सैंडल/ चप्पल पहननी होगी।

धार्मिक परिधान की इजाजत

पिछले साल ईसाई नन और मुस्लिम छात्राओं को बुर्का और स्कार्फ पहनने की इजाजत नहीं दी गई। इसका देशभर में जबरदस्त विरोध हुआ। इसके चलते सीबीएसई ने धार्मिक परिधान पहनने की इजाजत दी है। विशेषाधिकारी भारद्वाज के अनुसार धार्मिक/पारम्परिक परिधान पहनने वाले विद्यार्थियों को जांच के लिए सुबह 8.30 तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। यहां पुख्ता जांच के बाद उन्हें प्रवेश करने दिया जाएगा।

5 जून को निकलेगा परिणाम

तयशुदा कार्यक्रम के तहत एआईपीएमटी का परिणाम 5 जून को घोषित होगा। इसके आधार विद्यार्थियों को मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा।

जोधपुर ब्रेकिंग न्यूज: पुलिस की दबंगई का जनता ने एेसे दिया जवाब, मांगनी पड़ी माफी



जोधपुर ब्रेकिंग न्यूज: पुलिस की दबंगई का जनता ने एेसे दिया जवाब, मांगनी पड़ी माफी
ब्रेकिंग न्यूज: पुलिस की दबंगई का जनता ने एेसे दिया जवाब, मांगनी पड़ी माफी

जोधपुर शहर की सब्जी मंडी के बाहर खड़े एक मोटरसाइकिल सवार को फ्लाइंग पुलिस की एक वैन ने चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जब इस बात का विरोध किया तो पुलिस ने दबंगई करते हुए जनता पर डंडे बरसाए और उन्हें वहां से खदेड़ दिया। लेकिन पुलिस की इस हरकत से आक्रोशित जनता दुगुनी संख्या में आई और वैन में सवार चारों पुलिसकर्मियों को गाड़ी सहित घेर लिया। कुछ लोगों ने घायल को एमजीएच अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत कुछ गंभीर बताई जा रही है। गुस्साई जनता उदयमंदिर थाने में पुलिसकर्मियों की शिकायत करने पहुंची है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रसाला ओवरब्रिज से नीचे उतरते समय पुलिस की फ्लाइंग वैन ने पावटा सब्जी मंडी के बाहर खड़े मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया।

हालांकि घायल युवक को एमजीएच अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने रक्षक से भक्षक बनी पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए विरोध प्रकट किया। पुलिस ने यहां उन्हें शांत करने के बजाए डंडे बरसा कर खदेड़ दिया, जो जनता को बिल्कुल रास नहीं आया। वे भारी संख्या में मौके पर दुबारा पहुंचे और पुलिस वैन के साथ ही उसमें सवार चारों पुलिसकर्मियों को घेर लिया।







पुलिस की दबंगई का जवाब देते हुए क्षेत्रवासियों ने पुलिस के साथ मारपीट की। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी और तीन सिपाहियों पर जनता टूट पड़ी। खुद को बचाते हुए दो सिपाही तो भाग खड़े हुए, जिन्होंने अतिरिक्त पुलिस जाप्ते को मौके पर बुलाया। उन्हीं की समझाइश के बाद लोगों ने पुलिस वालों को छोड़ा।

इसके बाद पुलिस वालों ने जनता से एेसी हरकत के लिए माफी भी मांगी। हालांकि मामला यहीं शांत नहीं हुआ, जनता उदयमंदिर थाने में दोषी पुलिस वालों की शिकायत करने पहुंची है। थाने के बाहर लोगों का हुजूम है। घायल युवक जेडीए में कर्मचारी बताया जा रहा है।

बाड़मेर। : बाड़मेर में नवजात भू्रण मिला



बाड़मेर। : बाड़मेर में नवजात भू्रण मिला


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पंद्रह पर जिला ट्रक यूनियन के सामने स्थित एक खाली भूखण्ड में गुरुवार सुबह एक नवजात कन्या भू्रण मृत अवस्था में मिला, जिसे बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया।

कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली कि हाईवे पर खाली भूखण्ड में झाडिय़ों के पीछे नवजात भू्रण पड़ा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृत अवस्था में भू्रण बरामद किया। जिसे मोर्चरी ले जाया गया। पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस संबंध कोतवाली थाने में धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पति ड्रग तस्कर, ममता कुलकर्णी को तलाश रही पुलिस

पति ड्रग तस्कर, ममता कुलकर्णी को तलाश रही पुलिस


मायानगरी मुंबई से सटे ठाणे पुलिस बॉलीवुड की अभिनेत्री ममता कुलकर्णी की तलाश में है और उनसे पूछताछ करना चाहती है। ममता के पति का नाम दो हजार करोड़ की ड्रग्स तस्करी में सामने आया है। इसके बाद ठाणे क्राइम ब्रांच ड्रग्स तस्करों से उनके रिश्तों के बारे में पूछताछ करना चाहती है।




पुलिस को उम्मीद है कि ममता से पूछताछ के बाद उनके पति विक्की गोस्वामी के हजारों करोडों की ड्रग तस्करी और ड्रग के कारोबार का खुलासा हो सकता है। विदित हो कि मुंबई से सटे ठाणे में हजारों करोड़ की ड्रग्स तस्करी में ममता के पति विक्की का नाम सामने आया है।

जैसलमेर कौषल रोजगार उद्यमिता षिविर सम्पन्न 24 युवाओं का सुरक्षागार्ड के लिए हुआ चयन



जैसलमेर  कौषल रोजगार उद्यमिता षिविर सम्पन्न  24 युवाओं का सुरक्षागार्ड के लिए हुआ चयन
जैसलमेर ,28 अप्रेल। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में गुरुवार को औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर परिसर गांधी काॅलौनी जेैसलमेर में एक दिवसीय कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर का आयोजन रखा गया।

जिला रोजगार अधिकारी एवपं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस षिविर के दौरान आई.एस.एस.डी.बी. सिक्युरिटी सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड अहमदाबाद द्वारा 24 बैरोजगार युवा आषार्थियों का सुरक्षागार्ड के पद पर प्रारंभिक चयन किया गया तथा राजस्थान कौषल आजीविका विकास निगम के माध्यम से 42 आषार्थियों का कम्प्यूटर टेली, फ्रंट आॅफिस , सौलर ,टूरिज्म आदि ट्रेड में प्रषिक्षण के लिए पंजीयन किया गया।

रोजगार अधिकारी चारण ने बताया कि मजदूरी करने वाले निर्माण श्रमिकों का भी 30 पंजीयन किया गया व भवन निर्माण एवं अन्य सनिर्माण कल्याण मण्डल श्रम कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।

इस अवसर पर औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर के अधीक्षक श्री आई.आर गैंवा सिक्यूरिटी कंपनी के सुरक्षा अधिकारी ईष्वर माली ,आर.एस.एल.डी.सी के सुश्री जया सोनी, श्रम विभाग के प्रबंधक राहुल टाक,डी.डी.यू.जी.के.वाई.के जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थेै।

--000--

जिले में कार्यरत समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदा कार्मिकों का

निकटतम ई-मित्र केन्द्र से पूरे परिवार का भामाषाह स्मार्टकार्ड बनावे

जैसलमेर ,28 अप्रेल। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देषित किया हैं कि वे अपने अधीन कार्यरत समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही संविदा कार्मिकों इत्यादि को निकटतम ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से अपने संपूर्ण परिवार का भामाषाह नामांकन समय रहते करवाने के लिए प्रेरित करें।

जिला कलक्टर शर्मा ने आहरण एवं वितरण अधिकारियों को इस योजना में संतोषप्रद प्रगति लाने के लिए कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भामाषाह स्मार्ट कार्ड को आई.डी.प्रुफ के रुप में मान्यता प्रदान की जा चुकी है एवं वर्तमानमें भामाषाह नामांकन ई-मित्र केन्द्रों पर निःषुल्क किया जा रहा हैं।

---000--

लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 अब सितम्बर में होगी

लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 अब सितम्बर में होगी 
अजमेर लोक सेवा आयोग द्वारा लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013, ग्रीष्मावकाश के दौरान परीक्षा केन्द्रों की समुचित व्यवस्था एवं वीक्षकों की अनुपलब्धता को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 25.05.2016 के स्थान पर अब माह सितम्बर 2016 में आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है।

उक्त परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जायेगा।

पोस मशीनों से राशन वितरण का कार्य झालावाड़ जिले मंे सबसे अच्छा - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी



पोस मशीनों से राशन वितरण का कार्य झालावाड़ जिले मंे सबसे अच्छा - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी
झालावाड़ 28 अप्रेल। राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्राी श्री हेमसिंह भडाना ने कहा है कि पोस मशीनों से राशन वितरण का कार्य झालावाड़ जिले मंे सबसे अच्छा हो रहा है।

श्री भडाना आज सर्किट हाउस मंे रसद विभाग के अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों सहित अन्य सम्बद्ध विभाग के अधिकारियों की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि पोस मशीनें जहां स्थापित की गई हैं उनमंे उसी सेवा प्रदाता की सिम लगाई गई है जिसका कि वहां नेटवर्क एवं टॉवर उपलब्ध है। इससे मशीनें तेज गति से काम करती हैं। उन्होंने कहा कि जब पीओएस मशीन से एनएफएसए के किसी उपभोक्ता का राशन रिलीज नहीं हो पाता है वहां रजिस्टर मंे प्रविष्टि करके राशन जारी करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये कि वे भामाशाह प्लेटफार्म से राशन कार्डों की सीडिंग का प्रतिशत बढ़ायें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एनएफएसए के लाभार्थी को 5 किलो गेंहू प्रति यूनिट तथा अन्त्योदय लाभार्थी को 35 किलो गेंहू, 650 ग्राम चीनी एवं 4 लीटर केरोसीन प्रति राशन कार्ड प्रति माह देने की व्यवस्था की है। इस मात्रा मंे किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दालों के स्टॉक की तय सीमा की तिथि 30 सितम्बर 2017 तक बढ़ा दी है। यदि कोई व्यापारी अथवा खुदरा विक्रेता आदि निर्धारित स्टॉक से ज्यादा दाल रखेगा तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

बैठक मंे जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि जिले मंे 4 लाख 69 हजार 347 राशन कार्ड हैं जो कि जिले मंे निवास करने वाले परिवारों की वास्तविक संख्या से अधिक हैं। अतः इनकी पहचान करके डुप्लीकेट तथा फर्जी राशन कार्ड निरस्त किये जा रहे हैं। अब तक जिले मंे 25 हजार राशन कार्ड निरस्त किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पोस मशीन की कार्यप्रणाली पर जिला प्रशासन निगाह रख रहा है ताकि इससे किसी तरह का फर्जीवाड़ न हो सके। उन्होंने कहा कि खराब पोस मशीन की मरम्मत के लिये जयपुर की एक फर्म को अधिकृत किया गया है। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले मंे ग्राम सेवा सहकारी समितियों को इस तरह विकसित किया जा रहा है कि वे ग्रामीण उपभोक्ताओं को विविध प्रकार की सेवाएं प्रदान कर सकें।

बैठक मंे जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि जिले मंे पोस मशीनों से ट्रान्जिकशन की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा विगत तीन माह का औसत 3.5 लाख ट्रान्जिकशन्स का है। उन्होंने बताया कि जिले मंे 6 अन्नपूर्णा भण्डार ऑपरेटिव हैं तथा एक मई से 40 नये अन्नपूर्णा भण्डार कमीशन करने की योजना है जिसके लिए 26 ग्राम सेवा सहकारी समितियों तथा 14 उचित मूल्य की दुकानों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि राशन वितरण मंे गड़बड़ी की शिकायत पाये जाने पर राशन डीलरों के विरूद्ध कार्यवाही नियमित रूप से की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले मंे 26 राशन डीलरों के चयन की प्रक्रिया चल रही है।

मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा ने कहा कि चूंकि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना मंे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को सम्मिलित किया गया है अतः राशन वितरकों तथा अस्पतालों के पास एनएफएसए की एक जैसी सूची उपलब्ध होनी चाहिए। यह तभी सम्भव है जब फर्जी राशन कार्ड शीघ्र ही डिलिट कर दिये जायें। आज की बैठक मंे जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार स्वर्णकार, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ रामचरण शर्मा, उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी कमल सिंह यादव, समस्त आठों पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, संजय जैन ताउ तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

-------

जालोर उच्च शिक्षा मंत्राी शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर जालोर आयेगें



जालोर उच्च शिक्षा मंत्राी शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर जालोर आयेगें
जालोर 28 अप्रेल - राज्य के संस्कृत, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्राी कालीचरण सर्राफ शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर जालोर आयेगें तथा जालोर, भीनमाल, आहोर व बाकरा ग्राम में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के संस्कृत, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, सैनिक कल्याण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्राी कालीचरण सर्राफ 29 अप्रेल शुक्रवार को प्रातः 8.00 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे जालोर पहुचेंगे तथा स्थानीय राजकीय महाविधालय में कक्षा कक्ष का उद्घाटन करेगें तत्पश्चात 3.00 बजे सुन्धामाता के लिए प्रस्थान करेगे तथा रात्रि विश्राम सम्राट होटल भीनमाल में करेगें।

उन्होनें बताया कि उच्च शिक्षा मंत्राी 30 अप्रेल, शनिवार को प्रातः 8.00 बजे भीनमाल में बहत्तर जिन्नालय जैन मंदिर में दर्शन करने के उपरान्त 9.15 बजे भीनमाल से रवाना होकर आहोर पहुचेंगे तथा 11.00 बजे आहोर में विवेकानन्दजी की मूर्ति का अनावरण करने के बाद 1.00 बजे नन्दगांव (सिरोही) पहुचेगे जहां पर दर्शन एवं भोजन तथा विश्राम के पश्चात् नन्दगांव से सांयकाल 5.00 बजे रवाना होकर जालोर पहुचेगे तथा रात्रि विश्राम गीटको होटल में करेगें। उन्होनें बताया कि संस्कृत शिक्षा मंत्राी 1 मई रविवार को जालोर से प्रातः 8.00 बजे बाकरा रोड के लिए रवाना होगे जहंा पर 11.00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में भामाशाह भवन का लोकार्पण करेगे तथा दोपहर 1.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।

----000----

मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए रविवार को विशेष शिविरों का आयोजन

जालोर 28 अप्रेल - जिले में मतदाता सूचियों के लिए चल रहे शुद्विकरण अभियान के तहत 1 मई रविवार को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा वही आगामी 15 मई तक बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाता सूचियों की प्रविष्टियों को सत्यापित करेगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के राष्ट्रीय अभियान-2016 के तहत 20 अप्रेल से घर-घर जाकर मतदाता सूचियों के सत्यापन का कार्य प्रारभ्भ हुआ है जोकि आगामी 15 मई तक निरन्तर चलेगा वही 15 मई तक विकास अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा व वार्ड सभाओं की बैठके आयोजित की जाकर बीएलओं द्वारा मतदाता सूचियों का पठन किये जाने के लिए उन्हे पाबन्द किया जायें।

उन्होनें बताया कि अभियान के तहत 1 मई रविवार को जिले के सभी मतदान केन्द्रो पर बीएलओं अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर मतदाता सूचियों से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण करने के साथ ही निर्धारित प्रारूपों में नाम जोडने, हटाने एवं शुद्धिकरण आदि के लिए आवेदन पत्रा प्राप्त करेगें।

उन्होनें सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अभियान की प्रभावी माॅनिटरिंग करने के साथ शिविरों का प्रभावी पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करें वही 29 अप्रेल को सांयकाल तक बीएलओं द्वारा घर-घर जाकर किये जा रहे सत्यापन कार्य तथा वार्ड सभा व ग्राम सभा की निर्धारित तिथियों की जानकानी भी अनिवार्य रूप से भिजवायें। उन्होनें यह भी निर्देश दिए कि सम्बन्धित सुपरवाईजरों व एईआरओं को भी पाबन्द करें तथा अनुपस्थित रहने वाले बीएलओं के विरूद्व की गई कार्यवाही की जानकारी भिजवायें।

-----000---

नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 28 अप्रेल - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को सांयकाल कलेक्ट्रेट सभागार में नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें नर्मदा नहर परियोजनाओं के कार्य एवं प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।

नर्मदा नहर परियोजना के अधिशाषी अभियन्ता डी.सी. डांगी ने बताया कि जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बैठक में एफ.आर.ट्रांसमिशन परियोजना को पूर्ण करने के कार्य में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आरवीआरसीएल कम्पनी के जनरल मैनेजर को राॅ-वाटर पम्पिंग स्टेशन को माह अगस्त 2016 तक तथा सभी कार्य माह दिसम्बर 2016 तक पूर्ण करने के लिए सख्त हिदायत देते हुए कम्पनी के वाइस प्रेसिडेन्ट से हस्ताक्षरयुक्त एफिडेविड सहित एक्शन प्लान बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के मुख्य अभियन्ता ने पेयजल परियोजनाओं यथा एफ.आर. ट्रांसमिशन परियोजना, डी.आर.ट्रांसमिशन परियोजना, एफ.आर. कलस्टर परियोजना, डी.आर.कलस्टर परियोजना, ई.आर.ट्रांसमिशन परियोजना एवं पुनर्गठन परियोजना जालोर की अब तक की प्रगति व इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य की जानकारी दी वही सभी परियोजनाओं के उपस्थित प्रबन्धकों ने आगामी एक्शन प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हएु विवरण प्रस्तुत किया।

बैठक में डी.आर.ट्रांसमिशन परियोजना मंे देरी से कार्य होने पर प्रगति बढाने के निर्देश दिये गये । इस परियोजना की एनसीसी लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा सभी कार्य की प्रगति बढाकर माह सितम्बर 2016 से टेस्टिंग प्रारम्भ करने की बात कही। एफ.आर. कलस्टर एवं डी.आर.कलक्टर परियोजना के लिए कार्य की प्रगति 2 वर्ष बाद भी 10-12 प्रतिशत ही होने पर आईवीआरसीएल कम्पनी के जनरल मैनेजर द्वारा बजट की कमी के बारे मंे बताया इस पर मुख्य अभियन्ता ने जिला कलक्टर अनिल गुप्ता को इन परियोजनाओं के लिए नाबार्ड से ऋण प्राप्त करने की कार्यवाही करने की बात कही तथा उन्होंने उपलब्ध बजट के अनुसार कार्य करवाये जाने के निर्देश दिये ताकि जो कार्य किये जाये उससे जनता को तुरन्त लाभ प्राप्त हो सकें।

बैठक में ई.आर.ट्रांसमिशन परियोजना का कार्य अब तक 30 प्रतिशत के लगभग पूर्ण होने की बात बताते हुए इसके कार्य में बजट की समस्या बताई गई। जिस पर जिला कलक्टर व मुख्य अभियन्ता ने हैडवक्र्स के कार्य सबसे पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक के अन्त में मुख्य अभियन्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि जालोर पुनर्गठन परियोजना के 2 पैकेज पहले ही पूर्ण हो चुके हैं तथा वितरण लाईनों मंे सुधार के लिए तीसरा पैकेज जून 2016 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इस योजना से जालोर शहर एवं 14 गांवों को फरवरी 2016 से पेयजल उपलब्ध करवा दिया गया हैं।

---000---