बाड़मेर, राजस्व अधिकारियांे की बैठक 1 मई को
बाड़मेर, 29 अपे्रल। ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर 9 मई से प्रारंभ होने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार की तैयारियांे के लिए जिला मुख्यालय पर 1 मई को दोपहर 2 बजे राजस्व अधिकारियांे की बैठक रखी गई है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन करने के संबंध मंे लंबित वादांे/प्रकरणांे का विवरण आरसीएमएस साफटवेयर पर अपलोड करने, ग्राम पंचायतवार राजस्व लोक अदालत के लिए कार्यक्रम तैयार करने, पैनल/बैच गठन एवं इस अवधि के दौरान राजस्व संबंधित कार्य संपादित करने के संबंध मंे तैयारियांे के लिए बैठक रखी गई है। उन्हांेने बताया कि इस बैठक मंे उपखंड अधिकारियांे, तहसीलदारांे, नायब तहसीलदारांे, रीडर, आफिस कानूनगो को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें