गुरुवार, 28 अप्रैल 2016

पोस मशीनों से राशन वितरण का कार्य झालावाड़ जिले मंे सबसे अच्छा - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी



पोस मशीनों से राशन वितरण का कार्य झालावाड़ जिले मंे सबसे अच्छा - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी
झालावाड़ 28 अप्रेल। राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्राी श्री हेमसिंह भडाना ने कहा है कि पोस मशीनों से राशन वितरण का कार्य झालावाड़ जिले मंे सबसे अच्छा हो रहा है।

श्री भडाना आज सर्किट हाउस मंे रसद विभाग के अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों सहित अन्य सम्बद्ध विभाग के अधिकारियों की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि पोस मशीनें जहां स्थापित की गई हैं उनमंे उसी सेवा प्रदाता की सिम लगाई गई है जिसका कि वहां नेटवर्क एवं टॉवर उपलब्ध है। इससे मशीनें तेज गति से काम करती हैं। उन्होंने कहा कि जब पीओएस मशीन से एनएफएसए के किसी उपभोक्ता का राशन रिलीज नहीं हो पाता है वहां रजिस्टर मंे प्रविष्टि करके राशन जारी करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये कि वे भामाशाह प्लेटफार्म से राशन कार्डों की सीडिंग का प्रतिशत बढ़ायें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एनएफएसए के लाभार्थी को 5 किलो गेंहू प्रति यूनिट तथा अन्त्योदय लाभार्थी को 35 किलो गेंहू, 650 ग्राम चीनी एवं 4 लीटर केरोसीन प्रति राशन कार्ड प्रति माह देने की व्यवस्था की है। इस मात्रा मंे किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दालों के स्टॉक की तय सीमा की तिथि 30 सितम्बर 2017 तक बढ़ा दी है। यदि कोई व्यापारी अथवा खुदरा विक्रेता आदि निर्धारित स्टॉक से ज्यादा दाल रखेगा तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

बैठक मंे जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि जिले मंे 4 लाख 69 हजार 347 राशन कार्ड हैं जो कि जिले मंे निवास करने वाले परिवारों की वास्तविक संख्या से अधिक हैं। अतः इनकी पहचान करके डुप्लीकेट तथा फर्जी राशन कार्ड निरस्त किये जा रहे हैं। अब तक जिले मंे 25 हजार राशन कार्ड निरस्त किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पोस मशीन की कार्यप्रणाली पर जिला प्रशासन निगाह रख रहा है ताकि इससे किसी तरह का फर्जीवाड़ न हो सके। उन्होंने कहा कि खराब पोस मशीन की मरम्मत के लिये जयपुर की एक फर्म को अधिकृत किया गया है। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले मंे ग्राम सेवा सहकारी समितियों को इस तरह विकसित किया जा रहा है कि वे ग्रामीण उपभोक्ताओं को विविध प्रकार की सेवाएं प्रदान कर सकें।

बैठक मंे जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि जिले मंे पोस मशीनों से ट्रान्जिकशन की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा विगत तीन माह का औसत 3.5 लाख ट्रान्जिकशन्स का है। उन्होंने बताया कि जिले मंे 6 अन्नपूर्णा भण्डार ऑपरेटिव हैं तथा एक मई से 40 नये अन्नपूर्णा भण्डार कमीशन करने की योजना है जिसके लिए 26 ग्राम सेवा सहकारी समितियों तथा 14 उचित मूल्य की दुकानों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि राशन वितरण मंे गड़बड़ी की शिकायत पाये जाने पर राशन डीलरों के विरूद्ध कार्यवाही नियमित रूप से की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले मंे 26 राशन डीलरों के चयन की प्रक्रिया चल रही है।

मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा ने कहा कि चूंकि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना मंे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को सम्मिलित किया गया है अतः राशन वितरकों तथा अस्पतालों के पास एनएफएसए की एक जैसी सूची उपलब्ध होनी चाहिए। यह तभी सम्भव है जब फर्जी राशन कार्ड शीघ्र ही डिलिट कर दिये जायें। आज की बैठक मंे जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार स्वर्णकार, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ रामचरण शर्मा, उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी कमल सिंह यादव, समस्त आठों पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, संजय जैन ताउ तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

-------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें