बाड़मेर, ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन 9 मई से
बाड़मेर, 29 अपे्रल। बाड़मेर जिले मंे ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर अटल सेवा केन्द्रांे मंे राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन 9 मई से 30 जून के मध्य होगा। इस दौरान राजस्व लोक अदालतांे मंे अधिकाधिक लंबित प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।
बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि 9 मई को अटल सेवा केन्द्र राणीगांव मंे राणीगांव एवं बलाउ, 10 को अटल सेवा केन्द्र गरल मंे गरल, खुड़ासा, मीठड़़ा, 11 को हाथीतला मंे ग्राम पंचायत हाथीतला, 12 को सरली मंे सरली एवं गंगासरा, 13 को बेरीवाला तला, 16 को सांजटा, 17 को मारूड़ी, 18 मूढ़ो की ढाणी, 19 को जसाई मंे लोक अदालत का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 20 मई अटल सेवा केन्द्र सरणू पनजी मंे सरणू पनजी एवं सरणू चिमनजी ग्राम पंचायत के लिए, 23 को विशाला आगोर, 24 को राउप्रावि जूना पतरासर मंे जूना पतरासर एवं बालेरा, अटल सेवा केन्द्र सनावड़ा मंे 25 को, बांदरा मंे 26, कगाउ मंे 27, बूठ जेतमाल मंे 29, ग्राम पंचायत चवा मंे 30 को ग्राम पंचायत चवा एवं आदर्श चवा के लिए राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। इसी तरह 31 मई को ग्राम पंचायत नांद, रावतसर मंे 1 जून, दूदाबेरी मंे 2 जून, चूली मंे 3 जून, भूरटिया मंे 6 जून, आटी मंे 8 जून, भादरेस मंे 9 जून, भाड़खा मंे 10 जून को ग्राम पंचायत भाड़खा एवं खारिया तला, 13 को सूरा चारणान मंे सुरा एवं बोला, महाबार मंे 14 जून को महाबार, मुरटाला गाला के लिए राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। इसी तरह 15 जून को जाखड़ो की ढाणी, 16 को उंडखा, 17 जून को राउप्रावि घोनरी नाडी प्रथम मंे ग्राम पंचायत रामसर का कुंआ के लिए, 20 जून को बाड़मेर ग्रामीण, 21 को मगने की ढाणी, 22 को कवास, 23 को कपूरड़ी, 24 को शिवकर, 25 को आदर्श ढूढा, 27 को जालीपा, 28 को बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत के लिए राउप्रावि मेघवालांे की बस्ती बाड़मेर आगोर, 29 जून को विशाला तथा बाड़मेर मगरा ग्राम पंचायत के लिए 30 जून को राप्रावि जवानसिंह की ढाणी बाड़मेर मगरा मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।
चैहटन मंे राजस्व लोक अदालत अभियानः चैहटन उपखंड क्षेत्र मंे 9 मई को अटल सेवा केन्द्र बीजराड़ मंे बीजराड़, देदूसर, मते का तला के लिए राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी।
उपखंड अधिकारी श्रवणसिंह राजावत ने बताया कि ग्राम पंचायत सेड़वा, कुंदनपुरा एवं चिचड़ासर के लिए 11 मई को अटल सेवा केन्द्र सेड़वा, 12 मई को सालारिया मंे सालारिया एवं पूजासर के लिए, 13 मई को बावड़ीकला मंे बावड़ीकला, गुमाने का तला, मिठड़ाउ, नवातला जेतमाल के लिए राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन होगा। इसी तरह 16 मई को अटल सेवा केन्द्र बाखासर मंे बाखासर, साता, भलगांव, अटल सेवा केन्द्र धनाउ मंे 18 मई को धनाउ, श्रीरामवाला, बिसारणिया, नेहरो की नाडी, 19 को बुहरान का तला मंे बुरहान का तला, सांवा एवं तालसर तथा 20 मई को अटल सेवा केन्द्र बाछड़ाउ मंे बाछड़ाउ, सोड़ियार, लीलसर, पंवारियांे का तला, 23 मई को अटल सेवा केन्द्र भोजारिया मंे भोजारिया, रमजान की गफन, जैसार एवं रतासर मंे राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी।
उन्हांेने बताया कि 25 मई को आलमसर मंे ग्राम पंचायत आलमसर एवं दीनगढ़, 26 को बावरवाला मंे ग्राम पंचायत बावरवाला एवं नवापुरा, ढोक मंे 27 मई को ग्राम पंचायत ढोक एवं धारासर, 30 मई को सोनड़ी मंे शोभाला दर्शान, सोनड़ी, केकड़, कारटिया, 1 जून को पनोरिया मंे ग्राम पंचायत पनोरिया, बोली, तरला, सांवलासी, 2 जून को अटल सेवा केन्द्र हाथला मंे हाथला एवं एकल, 3 को अटल सेवा केन्द्र तारातरा मठ मंे ग्राम पंचायत तारातरा मठ, तारातरा, ईशरोल के लिए, 6 जून को ईटादा मंे ग्राम पंचायत ईटादा, मीठे का तला, रबासर, गौहड़ का तला, 8 जून को फागलिया मंे फागलिया, गंगासरा, गौड़ा ग्राम पंचायत, 9 को चैहटन अटल सेवा केन्द्र मंे चैहटन, उपरला, केरनाडा, आंटिया, 10 जून को जानपालिया मंे जानपालिया, बीसासर, 13 को नेतराड़ मंे नेतराड़,साइयांे का तला, पोकरासर, 15 को बामणोर मंे बामणोर, अमी मोहम्मद शाह की बस्ती, 16 जून को भंवरिया मंे भंवरिया एवं गिड़ा ग्राम पंचायत के लिए राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।
उपखंड अधिकारी राजावत ने बताया कि 17 जून को अटल सेवा केन्द्र अरटी मंे अरटी एवं लकड़ासर, 20 जून को अटल सेवा केन्द्र बामड़ला मंे ग्राम पंचायत बामड़ला, शेरपुर, भैरूड़ी, ओगाला, 21 जून को अटल सेवा केन्द्र झड़पा मंे झड़पा, नवातला बाखासर, 22 को बीजासर मंे बीजासर,सरूपे का तला, 23 को हरपालिया मंे भंवार, हरपालिया, पांधी का निवाण, सारला, 24 जून को सणाउ मंे सणाउ, आकोड़ा, गोलियार, 27 जून को भूणिया, फगलू का तला, कितनोरिया, नवातला राठौड़ान, 29 जून को कोनरा मंे कोनरा, बूठ राठौड़ान, कापराउ, 30 जून को अटल सेवा केन्द्र केलनोर मंे केलनोर एवं शोभाला ग्राम पंचायत के लिए राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।
बाड़मेर, 29 अपे्रल। बाड़मेर जिले मंे ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर अटल सेवा केन्द्रांे मंे राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन 9 मई से 30 जून के मध्य होगा। इस दौरान राजस्व लोक अदालतांे मंे अधिकाधिक लंबित प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।
बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि 9 मई को अटल सेवा केन्द्र राणीगांव मंे राणीगांव एवं बलाउ, 10 को अटल सेवा केन्द्र गरल मंे गरल, खुड़ासा, मीठड़़ा, 11 को हाथीतला मंे ग्राम पंचायत हाथीतला, 12 को सरली मंे सरली एवं गंगासरा, 13 को बेरीवाला तला, 16 को सांजटा, 17 को मारूड़ी, 18 मूढ़ो की ढाणी, 19 को जसाई मंे लोक अदालत का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 20 मई अटल सेवा केन्द्र सरणू पनजी मंे सरणू पनजी एवं सरणू चिमनजी ग्राम पंचायत के लिए, 23 को विशाला आगोर, 24 को राउप्रावि जूना पतरासर मंे जूना पतरासर एवं बालेरा, अटल सेवा केन्द्र सनावड़ा मंे 25 को, बांदरा मंे 26, कगाउ मंे 27, बूठ जेतमाल मंे 29, ग्राम पंचायत चवा मंे 30 को ग्राम पंचायत चवा एवं आदर्श चवा के लिए राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। इसी तरह 31 मई को ग्राम पंचायत नांद, रावतसर मंे 1 जून, दूदाबेरी मंे 2 जून, चूली मंे 3 जून, भूरटिया मंे 6 जून, आटी मंे 8 जून, भादरेस मंे 9 जून, भाड़खा मंे 10 जून को ग्राम पंचायत भाड़खा एवं खारिया तला, 13 को सूरा चारणान मंे सुरा एवं बोला, महाबार मंे 14 जून को महाबार, मुरटाला गाला के लिए राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। इसी तरह 15 जून को जाखड़ो की ढाणी, 16 को उंडखा, 17 जून को राउप्रावि घोनरी नाडी प्रथम मंे ग्राम पंचायत रामसर का कुंआ के लिए, 20 जून को बाड़मेर ग्रामीण, 21 को मगने की ढाणी, 22 को कवास, 23 को कपूरड़ी, 24 को शिवकर, 25 को आदर्श ढूढा, 27 को जालीपा, 28 को बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत के लिए राउप्रावि मेघवालांे की बस्ती बाड़मेर आगोर, 29 जून को विशाला तथा बाड़मेर मगरा ग्राम पंचायत के लिए 30 जून को राप्रावि जवानसिंह की ढाणी बाड़मेर मगरा मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।
चैहटन मंे राजस्व लोक अदालत अभियानः चैहटन उपखंड क्षेत्र मंे 9 मई को अटल सेवा केन्द्र बीजराड़ मंे बीजराड़, देदूसर, मते का तला के लिए राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी।
उपखंड अधिकारी श्रवणसिंह राजावत ने बताया कि ग्राम पंचायत सेड़वा, कुंदनपुरा एवं चिचड़ासर के लिए 11 मई को अटल सेवा केन्द्र सेड़वा, 12 मई को सालारिया मंे सालारिया एवं पूजासर के लिए, 13 मई को बावड़ीकला मंे बावड़ीकला, गुमाने का तला, मिठड़ाउ, नवातला जेतमाल के लिए राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन होगा। इसी तरह 16 मई को अटल सेवा केन्द्र बाखासर मंे बाखासर, साता, भलगांव, अटल सेवा केन्द्र धनाउ मंे 18 मई को धनाउ, श्रीरामवाला, बिसारणिया, नेहरो की नाडी, 19 को बुहरान का तला मंे बुरहान का तला, सांवा एवं तालसर तथा 20 मई को अटल सेवा केन्द्र बाछड़ाउ मंे बाछड़ाउ, सोड़ियार, लीलसर, पंवारियांे का तला, 23 मई को अटल सेवा केन्द्र भोजारिया मंे भोजारिया, रमजान की गफन, जैसार एवं रतासर मंे राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी।
उन्हांेने बताया कि 25 मई को आलमसर मंे ग्राम पंचायत आलमसर एवं दीनगढ़, 26 को बावरवाला मंे ग्राम पंचायत बावरवाला एवं नवापुरा, ढोक मंे 27 मई को ग्राम पंचायत ढोक एवं धारासर, 30 मई को सोनड़ी मंे शोभाला दर्शान, सोनड़ी, केकड़, कारटिया, 1 जून को पनोरिया मंे ग्राम पंचायत पनोरिया, बोली, तरला, सांवलासी, 2 जून को अटल सेवा केन्द्र हाथला मंे हाथला एवं एकल, 3 को अटल सेवा केन्द्र तारातरा मठ मंे ग्राम पंचायत तारातरा मठ, तारातरा, ईशरोल के लिए, 6 जून को ईटादा मंे ग्राम पंचायत ईटादा, मीठे का तला, रबासर, गौहड़ का तला, 8 जून को फागलिया मंे फागलिया, गंगासरा, गौड़ा ग्राम पंचायत, 9 को चैहटन अटल सेवा केन्द्र मंे चैहटन, उपरला, केरनाडा, आंटिया, 10 जून को जानपालिया मंे जानपालिया, बीसासर, 13 को नेतराड़ मंे नेतराड़,साइयांे का तला, पोकरासर, 15 को बामणोर मंे बामणोर, अमी मोहम्मद शाह की बस्ती, 16 जून को भंवरिया मंे भंवरिया एवं गिड़ा ग्राम पंचायत के लिए राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।
उपखंड अधिकारी राजावत ने बताया कि 17 जून को अटल सेवा केन्द्र अरटी मंे अरटी एवं लकड़ासर, 20 जून को अटल सेवा केन्द्र बामड़ला मंे ग्राम पंचायत बामड़ला, शेरपुर, भैरूड़ी, ओगाला, 21 जून को अटल सेवा केन्द्र झड़पा मंे झड़पा, नवातला बाखासर, 22 को बीजासर मंे बीजासर,सरूपे का तला, 23 को हरपालिया मंे भंवार, हरपालिया, पांधी का निवाण, सारला, 24 जून को सणाउ मंे सणाउ, आकोड़ा, गोलियार, 27 जून को भूणिया, फगलू का तला, कितनोरिया, नवातला राठौड़ान, 29 जून को कोनरा मंे कोनरा, बूठ राठौड़ान, कापराउ, 30 जून को अटल सेवा केन्द्र केलनोर मंे केलनोर एवं शोभाला ग्राम पंचायत के लिए राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें