गुरुवार, 28 अप्रैल 2016

आकस्मिक निरीक्षण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता मिली अनुपस्थित,आशा संवाद में आशाओं से सीधा संवाद



आशा संवाद में आशाओं से सीधा संवाद

बाड़मेर,भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को जोड़ने में आषा बनेंगी सहयोगिनी

बाड़मेर, 28 अप्रेल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश में

कार्यरत 48 हजार आशा सहयोगिनियां अपने-अपने क्षेत्रों में आमजन को

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़कर पात्र परिवारों को योजना की

जानकारी दे। चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनआों को आमजन तक पहुंचाने में

आषा सेतु का काम कर रही हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने मंगलवार को

स्वास्थ्य भवन में वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से आशा संवाद में 20

हजार से अधिक आशाओं से सीधे संवाद करते हुए यह जानकारी दी। आशा संवाद का

प्रथम चरण गुरूवार को मध्याह्न 12 बजे से 2 बजे तक तथा 3 बजे से 5 बजे तक

हुआ। आषा संवाद में स्वास्थ्य मंत्री एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के

मिशन निदेशक श्री नवीन जैन ने सीधा संवाद किया एवं भामाशाह स्वास्थ्य

बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही आवश्यक

दिशा-निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील

कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि आषा संवाद में जिले के सभी ब्लाॅक की करीब

एक हजार से अधिक आषाओें ने भाग लिया।

मोबाइल एकेडमी से मिला आषाओं को प्रषिक्षण
श्री राठौड़ ने बताया कि आशा संचार योजना के तहत आशाओं को निःशुल्क

सीयूजी सिम का वितरण किया जा चुका है। आशा कार्यकर्ताओं को इस मोबाइल सिम

के माध्यम से आवश्यक सूचनाएं मोबाइल अथवा एसएमएस के माध्यम से भी दी जा

सकेगी। मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नवीन जैन ने सभी आशा

कार्यकर्ताओं को अपने मोबाइल फोन सदैव चालू रखने के निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि मोबाइल एकेडमी द्वारा भी आशाओं को प्रशिक्षण दिया जा

चुका है।

कलेण्डर के अनुसार कार्य करें
सीएमएचओ डाॅ. एसके सिंह बिष्ट ने बताया कि ने चिकित्सा मंत्री ने आशा

कार्यकर्ताओं के लिए वर्षभर के स्वास्थ्य दिवसों एवं महत्वपूर्ण कार्यों

के विवरण सहित प्रकाशित किये गये कलैण्डर के अनुसार कार्य करने की

आवश्यकता प्रतिपादित की।

मिशन निदेशक ने बताया कि आशाओं को वर्ष पर्यन्त कार्य करने के लिए

आवश्यक दिशा निर्देश सहित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की आवश्यक जानकारी

प्रकाशित की गयी है।

जनप्रतिनिधियों से लेकर ग्रामसभा तक हो चर्चा
सभी आशाओं को बीएसबीवाई किट वितरित किये गये है। इस किट में आशा

डायरी, बीएसबीवाई ब्रोशर, संबंधित जिले में शामिल बीएसबीवाई में शामिल

निजी चिकित्सालयों की सूची एवं राशनकार्ड, एनएफएसए कार्ड, आरबीएसवाई

कार्ड एवं बीएसबीवाई के कार्ड की डमी शामिल की गयी है। मिशन निदेशक ने

आशा कार्यकर्ताओं को बीएसबीवाई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने आशाओं से उनकी डायरी में शामिल 200 परिवारों में से बीएसबीवाई

के पात्र व्यक्तियों को सभी आवश्यक जानकारी सुलभ कराने के निर्देश दिये।

इसके अलावा गांव में सार्वजनिक कार्यक्रमों तथा ग्रामसभा व

जनप्रतिनिधियों को भी योजना के बारे में पूरी जानकारी देने के निर्देष

दिये।

--------

आकस्मिक निरीक्षण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता मिली अनुपस्थित
बाड़मेर, 28 अप्रेल। जिले में गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों

का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डाॅ. एसके सिंह बिष्ट ने बताया कि निरीक्षण के

दौरान बाछड़ाउ में नर्स अनुपस्थित मिली। नर्स तीन से लगातार बिना सूचना

के अनुपस्थित थी। इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरीमन्ना व समदड़ी का भी निरीक्षण किया

गया। निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सा प्रभारियों को आरोग्य राजस्थान

अभियान के सर्वे के आवेदन पत्रों की आॅनलाइन एंट्री करवाने तथा टीकाकरण

के अभियान मिषन इन्द्रधनुष में लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देष दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें