मंगलवार, 29 मार्च 2016

जोधपुर। सेल्फी क्रेज:- गुस्साए स्वर्णकारों ने जब रोकी ट्रेनें, युवक लेने लगा सेल्फी

जोधपुर। सेल्फी क्रेज:- गुस्साए स्वर्णकारों ने जब रोकी ट्रेनें, युवक लेने लगा सेल्फी


जोधपुर। केन्द्रीय बजट में स्वर्ण आभूषणों के निर्माण व बिक्री पर एक्साइज ड्यूटी के देशव्यापी विरोध के तहत जोधपुर संभाग में भी ज्वैलर्स व स्वर्णकार समाज उग्र आंदोलन पर उतर आया है। ज्वैलर्स व स्वर्णकार व्यवसाय से जुड़े लोग सोमवार को सड़कों पर आए और ट्रेनें रोकी, चक्काजाम कर उग्र प्रदर्शन किया।

इसी दौरान भीड़ व प्रदर्शन को नजरअंदाज कर एक युवक चक्काजाम के साथ अपनी सेल्फी लेने लगा। युवक ने ट्रेन के इंजन पर चढ़े प्रदर्शनकारियों के साथ सेल्फी ली और प्रसन्नचित्त मुद्रा में वहीं खड़ा अपनी उपलब्धि फक्र महसूस करने लगा। इतने में मौके पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने उसे चलता किया।

ज्वैलर्स को खदेडऩे में आरपीएफ व जीआरपी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने बाड़मेर से आ रही डेमू ट्रेन को भी रोका और प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों को आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने खदेड़ा।

बाड़मेर। अब बाड़मेर-जयपुर के बीच सुपरफास्ट ट्रेन का सफर

बाड़मेर। अब बाड़मेर-जयपुर के बीच सुपरफास्ट ट्रेन का सफर



बाड़मेर।पहली अप्रेल से बाड़मेर को रेल की नई सौगात मिलेगी। अब बाड़मेरवासी सुपरफास्ट ट्रेन में जयपुर का सफर कर सकेंगे। एक अप्रेल से स्पेशल किराए पर जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संचालित होगी। जो जोधपुर-बाड़मेर के बीच चलेगी। फिर आगे जोधपुर से जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन की कनेक्टिविटी मिल सकेगी। फिलहाल यह ट्रेन तीन माह के लिए यानी 30 जून तक के लिए चलेगी।



सप्ताह में चार दिन
यह हफ्ते में चार दिन सोम, मंगल, शुक्र व शनिवार को चलेगी।

यहां होगा ठहराव
यह ट्रेन जोधपुर-बाड़मेर के बीच केवल लूनी, समदड़ी और बालोतरा स्टेशन पर ही रुकेगी।


इस तरह मिलेगा फायदा
जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन सुबह 6 बजे जयपुर से रवाना होकर 10:40 जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर-बाड़मेर सुपरफास्ट 10-50 बजे रवाना होकर दोपहर 02:05 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। वहीं यह ट्रेन दोपहर 02:50 बजे बाड़मेर से रवाना होकर शाम 5:55 जोधपुर पहुंचेगी। आगे जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन शाम 6:05 बजे जोधपुर से रवाना होकर 10:50 बजे जयपुर पहुंचेगी।



बड़ी सुविधा इसलिए
बाड़मेर से जयपुर के लिए अब तक एक ही रेल है। जयपुर से मालानी एक्सप्रेस रात 11:50 बजे है। वहीं बाड़मेर से जयपुर जाने के लिए यही रेल शाम छह बजे रवाना होती है। अब यह नई रेल मिलने से सुबह 6 बजे जयपुर से और बाड़मेर से दोपहर 2:50 बजे यह सुविधा मिल जाएगी।

बाड़मेर। क्रिकेट सट्टेबाजी की जद में शहर, पुलिस सुस्त

बाड़मेर।  क्रिकेट सट्टेबाजी की जद में शहर, पुलिस सुस्त



बाड़मेर। क्रिकेट विश्व कप के चलते गली-गली में क्रिकेट के बुखार के साथ-साथ सट्टेबाजी का बुखार भी चरम पर है। बाड़मेर व बालोतरा शहर में हर मैच में लाखों रुपए का सट्टा लग रहा है। भारत के क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी का यह आंकड़ा लाखों से करोड़ों रुपए में पहुंच रहा है। सट्टे के इस अवैध कारोबार में सट्टा लगाने वाले लुट रहे हैं तो खाईवाल (दलाल) चांदी कूट रहे हैं। नौ मार्च से चल रहे क्रिकेट विश्व कप के मैचों में सट्टा लगाने वाले अब तक पुलिस की नजरों से पूरी तरह बचे हुए हैं। पुलिस की खुफिया विंग की कमजोरी है या कोई और वजह, लेकिन यह एकदम शीशे की तरह साफ है कि सट्टेबाज व खाईवाल खुलकर खेल रहे हैं।
क्रिकेट सट्टेबाजी के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर में दो दर्जन खाईवाल
बाड़मेर शहर में लगभग हर मोहल्ले में अथवा दो-तीन मोहल्लों के बीच एक खाईवाल है। सट्टा बाजार के भेदियों के अनुसार शहर भर में दो दर्जन से अधिक खाईवाल हैं। बालोतरा शहर में यह संख्या बाड़मेर से लगभग दुगुनी है। इन खाईवालों के पास सट्टे के कारोबार से संबंधित अलग टेलीफोन लाइन है, जिस पर उन्हें मैच की पल-पल की जानकारी टीवी पर प्रसारण से करीब 40 सैकण्ड पहले मिल जाती है। इसी आधार पर खाईवाल व बड़े सटोरिए मोटी कमाई कर रहे हैं।



मैच के चार पार्ट पर सर्वाधिक सट्टा
सट्टा कारोबारियों ने मोटे तौर पर हर मैच को चार हिस्सों में बांट रखा है। ट्वेंटी-20 मैचों की एक पारी के शुरुआती दस ओवर के रन, फिर अगले दस ओवर के रन, इसके बाद दूसरी पारी के दस-दस ओवर के रनों पर सट्टा लगता है। इस बीच पावर प्ले में बनने वाले रनों की संख्या व विकेटों की संख्या पर भी सट्टा लगता है। बॉल दर बॉल भी सट्टेबाजी चलती रहती है। नजदीकी मुकाबलों में मैच के अंतिम क्षणों में भारी सट्टा खेला जाता है।



खाईवाल के तीन प्रतिशत पक्के
क्रिकेट पर लगने वाले सट्टे में खाईवालों की कमाई पक्की है। एक अनुमान के मुताबिक एक खाईवाल एक मैच में औसतन 20 से 30 लाख रुपए का कारोबार करता है। कुल कारोबार पर 3 प्रतिशत राशि मिलने से वह एक मैच में 60 से 90 हजार रुपए तक की कमाई आसानी से कर लेता है। भारत के मैचों में उसकी कमाई का आंकड़ा बड़ा हो जाता है। सट्टा लगाने वाले एक दिन कमाते हैं तो दूसरे दिन गंवाते हैं। अंतत: वह गाढ़ी कमाई की रकम गंवाकर बर्बादी की हद तक जाकर खामोश हो जाते हैं।



बीट कांस्टेबल व अफसर बेखबर
सटोरियों की मानें तो पुलिस से कुछ भी छिपा हुआ नहीं है। कहने को तो यह अवैध कारोबार चोरी-छुपे चालाकी से होता है, लेकिन पुलिस को इसकी कच्ची-पक्की जानकारी जरूर रहती है। लेकिन अब तक हुए मैचों में सट्टे को लेकर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं होने से यही माना जा रहा है कि मोहल्लों से संबंधित कांस्टेबल व पुलिस के आला अफसर सट्टे के अवैध कारोबार से बेखबर है। यही वजह है कि गुमराह युवाओं की गाढ़ी कमाई सट्टे की भेंट चढ़ रही है और इस पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है।

बिलाड़ा। नाबालिग की छेड़छाड़ में शिक्षक ही निकला दरिंदा

बिलाड़ा। नाबालिग की छेड़छाड़ में शिक्षक ही निकला दरिंदा


बिलाड़ा/जोधपुर। क्षेत्र के मालकोसनी गांव में एक निजी स्कूल में तेरह वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी स्कूल संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार सातवीं कक्षा की छात्रा को स्कूल में संचालक द्वारा अश्लील हरकतें की गई तथा उसे डरा धमकाया गया। आखिरकार उसने पूरी कहानी अपनी मां को बताई। जिस पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। छात्रा को 9 मार्च के दिन न्यायालय में बयान देने बुलवाया। आखिरकार उसके बयान दर्ज किए गए। न्यायालय ने बिलाड़ा थानाप्रभारी को पोक्सो के तहत मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। सोमवार तड़के बिसलपुर क्षेत्र की एक ढाणी में छुपे बैठे आरोपी अध्यापक शिवराम पुत्र बाबूलाल जाट निवासी मियासनी को दबोच गिरफ्तार कर लिया, जिसे मंगलवार को यहां न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

जोधपुर आनंदपाल के जोधपुर में होने की खबर, पुलिस का इनकार



जोधपुर आनंदपाल के जोधपुर में होने की खबर, पुलिस का इनकार


आनंदपाल की फरारी के बाद उसके जोधपुर में होने की खबरें लगातार चर्चाओं में हैं। नागौर में पुलिस पर फायरिंग की घटना से यह चर्चा का दौर फिर शुरू हो गया है, लेकिन जोधपुर पुलिस इनको अफवाह बता रही है।

शहर व गलियारों में सोमवार को चर्चाएं रही कि आनंदपाल सिंह शहर के एक हॉस्टल में छुपा हुआ है। साथ ही उसके यहां से भाग जाने से लेकर कई तरह की अफवाहें दिनभर चर्चा में रहीं।

शाम को पुलिस कमिश्नर ने इनको अफवाह बताया और आनंदपाल के जोधपुर में होने की खबर के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। हालांकि पुलिस सतर्कता बरत रही है।

संदिग्ध वाहनों व ठिकानों पर पुलिस की नजर है। जिले के मुख्य मार्गों पर भी संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है। पहले भी हो चुकी है होटल की तलाशी

आनंदपाल जब फरार हुआ था तब जोधपुर पुलिस के पास जयपुर मुख्यालय से सूचना आई थी कि आनंदपाल रातानाडा क्षेत्र स्थित एक होटल में छुपा हुआ है। इस पर शहर की सारी पुलिस व बड़े अधिकारी मय हथियार होटल पहुंच गए थे। पूरा होटल खाली करवाया गया और तलाशी ली गई थी, लेकिन वह नहीं मिला। अब फिर यह चर्चाएं होने से पुलिस परेशान है।

हमारे पास कोई सूचना नहीं

आनंदपाल के जोधपुर में छुपे होने को लेकर हमारे पास कोई सूचना नहीं है। किसी भी जांच एजेंसी या एसओजी ने इस बारे में नहीं बताया। पुलिस ने आनंदपाल को लेकर शहर में किसी भी ठिकाने की तलाशी नहीं ली।

- अशोक राठौड़, पुलिस कमिश्नर, जोधपुर कमिश्नरेट।

अमरीका में पुलिस पर बंदूक तानने वाले को गोली मारी

अमरीका में पुलिस पर बंदूक तानने वाले को गोली मारी


वाशिंगटन अमरिकी संसद भवन कैपिटल हिल के परिसर में एक जांच नाके पर सोमवार को पुलिस अधिकारियों पर बंदूक तानने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गोली मारकर घायल कर दिया। कैपिटल हिल के पुलिस प्रमुख मैथ्यू वेरदेरोसा ने यहां एक ब्रीफिंग में कहा कि संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई पुलिस अधिकारी घायल नहीं हुआ है। एक महिला राहगीर को मामूली चोटें आई हैं। इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि बंदूकधारी ने एक पुलिस अधिकारी को घायल कर दिया है। यह घटना उस वक्त हुई है, जब अमेरिका में पर्यटन के लिहाज से बहुत व्यस्त समय चल रहा है।

वाशिंगटन मेट्रोपोलिटन पुलिस की एक ट्विटर पोस्ट के अनुसार, यह एक 'मामूली सीÓ घटना है और जनता को कोई खतरा नहीं है। सीके्रट सर्विस के प्रवक्ता रोबर्ट होबैक के अनुसार, व्हाइट हाउस को भी एहतियातन बंद कर दिया गया था, लेकिन परिसर को जल्द सुरक्षित घोषित कर दिया गया।

जोधपुर। आनंदपाल के जोधपुर में होने की खबर, पुलिस का इनकार

जोधपुर। आनंदपाल के जोधपुर में होने की खबर, पुलिस का इनकार



जोधपुर।आनंदपाल की फरारी के बाद उसके जोधपुर में होने की खबरें लगातार चर्चाओं में हैं। नागौर में पुलिस पर फायरिंग की घटना से यह चर्चा का दौर फिर शुरू हो गया है, लेकिन जोधपुर पुलिस इनको अफवाह बता रही है।शहर व गलियारों में सोमवार को चर्चाएं रही कि आनंदपाल सिंह शहर के एक हॉस्टल में छुपा हुआ है। साथ ही उसके यहां से भाग जाने से लेकर कई तरह की अफवाहें दिनभर चर्चा में रहीं।शाम को पुलिस कमिश्नर ने इनको अफवाह बताया और आनंदपाल के जोधपुर में होने की खबर के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। हालांकि पुलिस सतर्कता बरत रही है।संदिग्ध वाहनों व ठिकानों पर पुलिस की नजर है। जिले के मुख्य मार्गों पर भी संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है। पहले भी हो चुकी है होटल की तलाशी आनंदपाल जब फरार हुआ था तब जोधपुर पुलिस के पास जयपुर मुख्यालय से सूचना आई थी कि आनंदपाल रातानाडा क्षेत्र स्थित एक होटल में छुपा हुआ है। इस पर शहर की सारी पुलिस व बड़े अधिकारी मय हथियार होटल पहुंच गए थे। पूरा होटल खाली करवाया गया और तलाशी ली गई थी, लेकिन वह नहीं मिला। अब फिर यह चर्चाएं होने से पुलिस परेशान है।


हमारे पास कोई सूचना नहीं
आनंदपाल के जोधपुर में छुपे होने को लेकर हमारे पास कोई सूचना नहीं है। किसी भी जांच एजेंसी या एसओजी ने इस बारे में नहीं बताया। पुलिस ने आनंदपाल को लेकर शहर में किसी भी ठिकाने की तलाशी नहीं ली।

- अशोक राठौड़, पुलिस कमिश्नर, जोधपुर कमिश्नरेट।

भीलवाड़ा।देवर की हत्या की आरोपित भाभी को उम्रकैद



भीलवाड़ा।देवर की हत्या की आरोपित भाभी को उम्रकैद


जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जमीन विवाद के मामले में देवर की हत्या की आरोपित भाभी को सोमवार को उम्रकैद के साथ 50 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

प्रकरण के अनुसार करेड़ा थाने के शिवपुर गांव निवासी पुष्पा रावत का उसके देवर घनश्याम सिंह रावत के साथ जमीन को लेकर विवाद था। 2 जनवरी 2013 की शाम पुष्पा ने घनश्याम सिंह पर लाठियों, सरियों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

घनश्याम की चीख पुकार सुनकर उसकी पत्नी टंपू कंवर, मांगीलाल व नारायण गुर्जर वहां पहुंचे और बीच बचाव किया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल घनश्याम सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अगले दिन घनश्याम सिंह ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुष्पा के साथ दो बाल अपचारी भी थे। करेड़ा पुलिस ने पुष्पा को गिरफ्तार कर बाल अपचारियों को डिटेन किया था।

बाड़मेर। वेन्टीलेटर पर अस्पताल का आईसीयू वार्ड

बाड़मेर। वेन्टीलेटर पर अस्पताल का आईसीयू वार्ड


बाड़मेर। जिले के सबसे बड़े चिकित्सालय में गहन चिकित्सा इकाई(आईसीयू) खुद ही वेन्टीलेटर पर है। यहां सरकार की आेर से मुहैया करवाई गई लाखों रुपए की मशीनें वर्षों से धूल फांक रही हैं। वहीं आईसीयू में गंभीर मरीजों को साधारण सुविधा ही मिल रही है। नतीजतन अधिकांश मरीजों को रैफर करना पड़ता है।


वर्षों से आक्सीजन आपूर्ति बंद
यहां वर्ष 2012 में महत्वपूर्ण वार्डो में गंभीर मरीजों को जीवनरक्षक के तौर पर प्रत्येक बैड पर पाइप लाइन से ऑक्सीजन की उपलब्धता की सुविधा आरंभ हुई जो पिछले करीब चार वर्ष से बंद है। आईसीयू में मरीज को ऑक्सीजन की उपलब्धता पाइप लाइन से नहीं होकर सिलेंडर से की जा रही है। गंभीर मरीज को मास्क लगा सिलेंडर से ऑक्सीजन देने के दौरान गैस समाप्त होने व नया सिलेंडर लगाने में देरी से मरीज के जान पर बन आती है। यहां पर आक्सी डी जनरेट मशीन की कमी के कारण मरीजों को 24 घंटे अनवरत ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है।



वेन्टीलेटर मशीनें सिर्फ दिखावा
चिकित्सालय में करीब पांच वर्ष पहले गंभीर मरीजों को कृत्रिम श्वसन प्रक्रिया पर रखने के लिए तीन वेंटीलेटर मशीनें निदेशालय की तरफ से उपलब्ध कराई गई थीं। इन्हें कुछ माह चलाने के बाद बंद कर दिया गया। प्रत्येक वेंटीलेटर की अनुमानित लागत एक लाख से अधिक है।



धूल फांकती टीएमटी मशीन
मरीज को मशीन पर दौड़ा कर उसके ह्दय की विभिन्न जांचों के लिए उपलब्घ टीएमटी मशीन तीन वर्ष से अधिक समय से ताले में बंद है। करीब पांच लाख की लागत वाली इस मशीन का कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है।



संक्रमण का खतरा
चिकित्सालय के आइसीयू वार्ड में प्रवेश पर रोक नहीं होने से यहां पर हर कोई बेरोकटोक प्रवेश कर जाता है। वार्ड में पड़ा कबाड़, बेरोकटोक प्रवेश, वातानुकूलित व वेन्टीलेशन की उचित सुविधा नहीं होने से यहां पर हर समय संक्रमण का खतरा रहता है।



महत्वपूर्ण वार्ड, सुविधाएं सामान्य
मेरा रिश्तेदार यहां भर्ती है। चिकित्सालय का सबसे महत्वपूर्ण वार्ड होने के बावजूद यहां की सुविधाएं सामान्य हैं।

अभिमन्यु सांजिरा, नेहरू नगर


मरीजों को आधुनिक सुविधा मिले
चिकित्सालय में वर्षों से बेकार पड़े वेन्टीलेटर व टीएमटी की सुविधा के साथ यहां पर सभी आधुनिक सुविधा मरीजों को मिले।

बद्रीप्रसाद शारदा, सचिव, जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन


चिकित्सकों की समस्या
चिकित्सालय में वेन्टीलेटर व टीएमटी मशीन संचालन के लिए चिकित्सकों की समस्या आड़े आ रही है। ऑक्सीजन पाइप लाइन को ऑपरेशन थियेटर, आपातकालीन, आईसीयू व एफबीएनसी के लिए उपलब्ध करवाएंगे।

डॉ देवेन्द्र भाटिया, प्रमुख चिकित्साधिकारी

पोकरण।भारत को भारत बनाए रखने के लिए हिन्दू समाज को संगठित होने की जरूरत: आदित्यनाथ



पोकरण।भारत को भारत बनाए रखने के लिए हिन्दू समाज को संगठित होने की जरूरत: आदित्यनाथ

पोकरण में विशाल धर्मसभा का हुआ आयोजन। भारत माता की जय व वंदे मातरम् नहीं बोलने वालों पर भी बरसे योगी

गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि भारत को भारत बनाए रखना है, तो हिन्दू समाज को संगठित होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब हिन्दू शक्तिहीन व असंगठित होगा, तब भारत भारत नहीं रहेगा। उन्होंने सोमवार की शाम हिन्दू युवा वाहिनी राजस्थान की स्थानीय शाखा की ओर से पोकरण स्थित मैदान में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश का कई बार विभाजन हुआ।

अखण्ड भारत से अफगानिस्तान, तिब्बत, नेपाल, बांग्लादेश जैसे कई राष्ट्र अलग हुए, लेकिन आजादी के बाद मत व मजहब के नाम पर देश का बहुत बड़ा विभाजन हुआ तथा तत्कालीन नेताओं की सोच के चलते देश के टुकड़े होकर पाकिस्तान का निर्माण हुआ, जो आज भी भारत के लिए सिरदर्द बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान भारत को परेशान करने के लिए आतंकवाद को बल दे रहा है, वही आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को निगल जाएगा। उन्होंने हिन्दू समाज को संगठित होकर पाकिस्तान के नापाक इरादों व हरकतों से मुकाबला करने के लिए तैयार रहने तथा राष्ट्र की एकता व अखण्डता को सुरक्षित रखने के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि देश में हजारों मंदिर तोड़े गए। यदि हिन्दू समाज उस समय एकजुट व संगठित होता, तो सोमनाथ, काशी विश्वनाथ, राम जन्मभूमि, मथुरा में मंदिरों को तोडऩे से बचाया जा सकता था।

जनगणना के आंकड़े हिन्दू समाज के लिए खतरे की घंटी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की 2001 व 2011 की जनगणना के आंकड़े न केवल चौंकाने वाले है, बल्कि हिन्दू समाज के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा कि केवल 10 वर्षों के जनगणना के आंकड़ों पर ही नजर डालें, तो स्पष्ट है कि हिन्दू समाज घटता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश के अंदर जगह-जगह हो रहे धर्मांतरण, विदेशी लोगों के अवैध रूप से यहां आकर निवास करने व अन्य कई कारणों से हिन्दुओं की जनसंख्या घटती जा रही है, जो आने वाले भविष्य के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि देश की योजनाओं पर सभी का बराबर अधिकार है, तो जनसंख्या नियंत्रण के कानून कायदे भी सभी धर्म व समाजों के लिए एक होने चाहिए, तभी यह असमानता मिटेगी।

भारत माता की जय कहना होगा



उन्होंने कहा कि भारत भूमि वेदों की जननी है तथा वेदों में जननी व जन्मभूमि को माता का दर्जा दिया गया है। जबकि कुछ तथाकथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं को भारत माता की जय व वंदे मातरम् बोलने पर आपत्ति है।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को, जिन्हें अपनी माता की जय बोलने पर एतराज है, उन्हें इस भूमि पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने राष्ट्रपिता शब्द पर भी आपत्ति व्यक्त करते हुए बिना किसी का नाम लिए कहा कि भारत माता के पिता वे है, जिन्होंने भारत की संस्कृति व परंपराओं का विस्तार किया है।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति राष्ट्र के लिए आदरणीय व पूज्य हो सकता है, लेकिन इस राष्ट्र के पिता तो मात्र भगवान शिव, राम व कृष्ण ही है।

उन्होंने विश्वभर में मानवाधिकार को लेकर कार्य कर रहे संगठनों को ललकारते हुए कहा कि जब हिन्दू समाज के अधिकारों को छीना जाता है, उनके मंदिरों को तोड़ा जाता है, पाकिस्तान में हिन्दू परिवारों के साथ अन्याय किया जाता है, जम्मू कश्मीर से पंडितों को अपना घर व प्रदेश छोडऩे के लिए मजबूर किया जाता है, तब मानवाधिकार संगठन मौन क्यों हो जाते है।

उन्होंने बुद्धि व विवेक के साथ धर्म की रक्षा करने, देश की एकता व अखण्डता के लिए हिन्दु समाज को संगठित होने, ऊंच-नीच, अगड़ा-पिछड़ा, छूआछूत जैसी बुराइयों को समाप्त करने, गौमाता की रक्षा करने, ओरण व गोचर, परंपरागत पेयजल स्त्रोतों को बचाने का आह्वान करते हुए कहा कि गौमाता की रक्षा होगी, तभी देश में समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर देश में हिन्दुत्व जागरण का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्र को बचाने के लिए हिन्दु समाज को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। हिन्दू युवा वाहिनी के स्थानीय शाखा अध्यक्ष नारायणसिंह राठौड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

पोकरण पहुंचने पर किया स्वागत

सांसद योगी आदित्यनाथ, गौरक्षधाम बोरीवली मुंबई के महंत गुलाबनाथ का पोकरण पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक शैतानसिंह राठौड़ के नेतृत्व में लोगों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।

धर्मसभास्थल पर बालिकाओं ने मंगल कलश तथा मंच पर स्वामीजी की ढाणी के महंत रावलपुरी महाराज, सुथारों की बेरी डिडाणिया के संत मदननाथ महाराज, चेतन आश्रम बड़ली के संत हरिराम महाराज का क्षेत्रीय विधायक राठौड़ व हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष नारायणसिंह ने माल्यार्पण कर व शॉल ओढाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने पंडित मुकेश ओझा, हेमंत बिस्सा व ज्योतिष व्यास के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भारत माता की तस्वीर पर पूजा-अर्चना की।

बाड़मेर। बच्चे आते हैं स्कूल, शिक्षक नहीं!

बाड़मेर। बच्चे आते हैं स्कूल, शिक्षक नहीं!


बाड़मेर। तहसीलदार सूरजभान बिश्नोई ने ग्रामीणों की शिकायत पर सोमवार को राप्रावि भूराणियों की ढाणी बोली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय बन्द पाया गया।वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि अध्यापक लंबे समय से अनुपस्थित ही रहता है। बच्चे रोजाना विद्यालय आते हैं, लेकिन शिक्षक नहीं होने से वे चक्कर लगा वापस चले जाते हैं।मात्र कागजों में विद्यालय का संचालन हो रहा है। ऐसे में यहां अध्ययनरत बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। तहसीलदार ने विद्यालय के कार्यालय को सील लगा कर सीज कर दिया तथा सेड़वा बीईईओ को अग्रिम कार्रवाई के लिए लिखा है। इस दौरान रामनारायण जाणी व कैलाश शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

चौहटन।देहजलोभियों की दरिंदगी: महिला की निकाल ली आंख, मौत



चौहटन।देहजलोभियों की दरिंदगी: महिला की निकाल ली आंख, मौत


क्षेत्र के पंवारियों का तला गांव में शनिवार को विवाहिता के टांके में कूदकर आत्महत्या के मामले में उसके भाई ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

चौहटन थानाधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई के अनुसार मूलाराम पुत्र देदाराम निवासी नूनियों की बेरी रोहिला पूर्व ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि उसकी बहन अणसी से ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए मारपीट करते थे।

उन लोगों ने कई बार दहेज के लिए उसे घर से भी निकाल दिया था। इसको लेकर पहले भी उन्होंने इस्तगासे के माध्यम से मामला दर्ज करवाया था। अब शनिवार को अणसी के पति मूलाराम, जेठ रामाराम व सास गजरोंदेवी ने चाकू से उसकी आंखें निकाल हत्या कर दी तथा वारदात को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को टांके में डाल दिया।

पुलिस को पूर्व में पंवारियों का तला गांव में विवाहिता के आत्महत्या की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पीहर पक्ष को सूचित किया।

बाडमेर। स्वर्ण व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन, वित्तमंत्री का फूंका पुतला

बाडमेर। स्वर्ण व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन, वित्तमंत्री का फूंका पुतला


बाडमेर। जिले के धोरीमन्ना में स्वर्ण व्यवसाय पर एक्साइज ड्यूटी व 2 लाख से अधिक खरीदारी पर पेन कार्ड की अनिवार्यता के विरोध में सोमवार को क्षेत्र के स्वर्ण व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया।इस दौरान स्वर्ण व्यापारियों ने धोरीमन्ना बंद रखने की अपील की। इस पर समस्त व्यापारियों ने दो घंटे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। व्यापारियों ने बाजार में जुलूस निकाल उपखंड कार्यालय के आगे वित्तमंत्री का पुतला फूंका।


उन्होंने धरना देकर एक्साइज ड्यूटी हटाने की मांग रखी तथा वित्तमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी मणिलाल तीरगर को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के जिला अध्यक्ष मुल्तानमल कुकरा, मंडल अध्यक्ष मोटाराम सोनी, स्वर्णकार ग्रामीण जागृति कोषाध्यक्ष भंवरलाल कड़ेल, सचिव अमेदाराम पिपराली, जगदीश सोनी, शंकरलाल सोनी, सुरेश कुकरा, नेमीचन्द, गोतमचन्द अरणियाली, अशोक कड़ेल सहित कई गांवों के स्वर्णकार उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा।

ब्रसेल्स हमले में लापता इंफोसिस कर्मचारी की मौत की पुष्टि

ब्रसेल्स हमले में लापता इंफोसिस कर्मचारी की मौत की पुष्टि



ब्रसेल्स में हुए बम धमाकों के बाद लापता हुए इंफोसिस कर्मचारी राघवेंद्रन गणेशन की मौत की पुष्टि हो गई है। भारतीय दूतावास ने राघवेंद्रन की मौत की पुष्टि की है।बेल्जियम में भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने कहा, 'बेल्जियम अधिकारियों ने भारतीय दूतावास को सूचित किया है कि मृतकों में आज राघवेंद्रन गणेशन की पहचान की गई। उनका पार्थिव शरीर एमस्टर्डम के रास्ते भारत भेजा जा चुका है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं।'

missing-infosys-employee-died-in-brussels-blasts-23654

वहीं विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, 'मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि ब्रसेल्स के अधिकारियों ने राघवेंन्द्र की पहचान ब्रसेल्स में हुए हमलों के एक पीड़ित के रूप में की है।' उन्होंने कहा, 'उनके पार्थिव अवशेष ब्रसेल्स में उनके परिवार को सौंपे जाएंगे।'

सुषमा ने ट्वीट कर बताया, 'दुर्भाग्यवश वह मेट्रो के उसी कोच में यात्रा कर रहे थे, जिसमें आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया। परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।' मूल रूप से बेंगलुरु के रहने वाले गणेशन पिछले चार साल से ब्रसेल्स में काम कर रहे थे। उन्हें आखिरी बार मेट्रो में सफर करते देखा गया था। इससे पहले विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर उनके आखिरी लोकेशन की जानकारी दी थी। विदेशमंत्री ने साथ ही बताया था कि उन्होंने राघवेंद्रन की मां से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके बेटे को ढूंढ़ने की हर कोशिश की जाएगी।

गौरतलब है कि बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के एयरपोर्ट और मेलबीक मेट्रो स्टेशन पर हुए बम धमाकों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 300 लोग घायल हुए हैं। एयरपोर्ट पर हुए धमाकों में जेट एयरवेज के दो क्रू सदस्य निधि चापेकर और अमित मोटवानी भी घायल हुए थे।

सीकर राजू ठेहट के भाई का खुलासा, राजनीतिक संरक्षण में पनपी गैंगवार



सीकर राजू ठेहट के भाई का खुलासा, राजनीतिक संरक्षण में पनपी गैंगवार


प्रदेश में माफिया की गैंगवार राजनीतिक संरक्षण में फल-फूल रही है। फरार गैंगस्टर आनंदपाल गिरोह को राजनीतिक संरक्षण के बाद राजू ठैंठ गिरोह को भी राजनीतिक पनाह मिलने का खुलासा हो चुका है।




उसके भाई ओमप्रकाश उर्फ ओमा ठेहट ने पांच माह पहले सीकर पुलिस और एसओजी की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबाए रखा। वहीं, संरक्षण देने वालों के नाम उजागर होने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।




कई राजनेताओं से स्वीकारे थे संबंध

ओमा के पूछताछ नोट में एक प्रधान से लेकर सीकर के पूर्व जिलाध्यक्ष, कई विधायक और सांसद से संपर्क का जिक्र है। फरारी के दौरान उसे सभी से सहयोग मिला था। इस दरमियान वह सांसद सुमेधानंद के संपर्क में आया और दोनों में खूब बातचीत होती थी। जयपुर में पकड़े गए शंकर जाजोद के साथ वह सांसद के पिपराली स्थित आश्रम भी गया था।




34 मददगारों के बताए थे नाम

पूछताछ में ओमा ने उसे शरण देने वाले 34 लोगों के नाम बताए थे। उसे इनके घर, प्रतिष्ठान और ढाणियों में पनाह मिली थी। एक स्थान पर तो वह 50 बार ठहरा था। अधिकतर फरारी उसने सीकर जिले में काटी थी। साथ ही ओमा मुंबई, जयपुर, सुजानगढ़ (चूरू) एवं डीडवाना (नागौर) में भी रुका था।

इनका कहना है...

मैं अपराधियों की कोई मदद नहीं करता। ना उनसे मेरा कोई संबंध है। सभी अधिकारियों को कह रखा है कि किसी भी अपराधी को मेरी तरफ से कोई मदद नहीं की गई है।

सुमेधानंद सरस्वती, सांसद- सीकर




ओमा ठेहट से पूछताछ की जो सूचना हमारे पास है। वह जयपुर एसओजी के पास भी है। एसओजी की टीम स्वयं उससे पूछताछ कर के गई है। सूचना के आदान-प्रदान में किसी तरह की देरी नहीं हुई है।

अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक, सीकर

नौ वर्ष पहले बन गई थी सूची

2006 में सीकर में गोपाल फोगावट व नागौर के जीवणराम गोदारा हत्याकांड के बाद दोनों गिरोह फिर आमने-सामने हो गए थे। पुलिस ने दोनों गिरोह के कई गुर्गों को गिरफ्तार कर इनके सक्रिय सदस्यों की सूची बनाइ थी। पुलिस ने गिरोह पर नजर रखने का दावा किया था, लेकिन इसके बावजूद गैंगवार थमी नहीं।

जोधपुर में पनाह से इनकार

आनंदपाल की फरारी के बाद उसके जोधपुर में पनाह लेने की चर्चा से पुलिस ने इनकार किया है। एेसी चर्चा थी कि आनंदपाल शहर के एक छात्रावास में छिपा हुआ है। एेसी तमाम अफवाहें दिनभर चलती रहीं। वहीं, सतर्कता बरतते हुए पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है।