बाड़मेर महिला स्वाष्थ्य एवं जाग्रती कार्यषाला आयोजितप्रगति महिला सेवा संस्थान की ओर से मधुबन काॅलोनी स्थित आंगन वाड़ी केन्द्र पर आज महिलाओं के लिये विषेश कार्यषाला का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं केा उनके स्वाष्थ्य पर विषेश जानकारी उपलब्ध करवाई गई।कार्यषाला में ए एन एम चम्पा द्वारा महिलाओं को उनके स्वाष्थ्य सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी दी गई तथा संस्थान अध्यक्ष जय श्री खत्री द्वारा संस्थान के सिलाई केन्द्र के सम्बंध में जानकारी प्रदान कर महिलाओं का आत्म निर्भर बनने हेतु पे्ररित किया गया।कार्यषाला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पे्रम कॅंवर ने महिलाओं हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी गई।
बाड़मेर साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए युवा अपनी भागीदारी निभायेबाड़मेर 17 मार्च । देश में युवा साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए अलख जगाये रखे ताकि देश की राष्ट्रीय एकता व अखंडता कायम रह सके। यह बात नेहरू युवा केन्द्र व क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के द्वारा खारची में आयोजित जागरूकता व शिक्षा कार्यक्रम में बोलते हुए दारूल उलम फौजे गोसिया सीनीयर उच्च माध्यमिक विद्वालय के निहालुदीान ने कही।निहालुदीन ने कहा कि सरकार ने युवाओ के लिए कई कल्याणकारी योजनाए चला रखी है आवष्यकता है इस बात की युवा उन योजनाओ का लाभ उठावे।कार्यक्रम में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के साथ अल्पसंख्यक युवाओ के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की भी जानकारी दी।इस मौके नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने युवाओ को आह्वान किया वे अपने अपने मोबाईल में नरेन्द्र मोदी एप्स लोउ कर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ पर अपने सुझाव जरूर भिजवावे। इस मौके जोशी ने युवाओ को स्वच्छ भारत अभियान, निर्मल भारत अभियान,की जानकारी देते हुए युवाओ से खुले में शौच न जाने की भी अपील की।इस मौके शेर मोहम्मद,हीराराम व्याख्याता ने भी युवाओ को कई उपयोगी जानकारी दी तथा इस मोके प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओ को पुरस्कार प्रदान किये गये।राजस्थान दिवस पर आयोजित हुई रन फार राजस्थानखारची में राजस्थान दिवस समारोह के तहत नेहरूए युवा केन्द्र व क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रन फार राजस्थान का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनो युवाओ ने राजस्थान की प्रगति के नारे लगाते हुए दौड़ लगा कर गांव में राजस्थान दिवस समारोह का आगाज किया।
बाड़मेर, राजस्थान दिवस समारोह मंे होंगे कई आयोजन
-थार महोत्सव की तर्ज पर कला एवं संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम शामिल बाड़मेर, 17 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह को मेघा फेस्टिवल के रूप मंे मनाते हुए राजस्थान की कला, संस्कृति, पुरातत्व, इतिहास, परंपरा, खेल, लोक गीत एवं नृत्य को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राजस्थान दिवस समारोह की तैयारियांे को लेकर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे गुरूवार को आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कार्यक्रमांे के दौरान अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि 25 से 30 मार्च के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे मंे राजस्थान के विभिन्न परम्परागत एवं ग्रामीण खेलों को शामिल किया जाए। उन्हांेने कहा कि राजस्थान दिवस समारोह के दौरान होने वाले कार्यक्रमांे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने राजस्थान दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमांे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि इस दौरान कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर 28 से 30 मार्च तक जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। राजस्थान दिवस समारोह के दौरान 29 मार्च को परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिताएं कबड्डी, रस्साकसी, कुश्ती, सितोलिया,चेयर रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रस्तवित कार्यक्रम के अनुसार 30 मार्च को प्रातः गांधी चौक से शोभायात्रा रवाना होकर आदर्श स्टेडियम मंे पहुंचेगी। जहां थार महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताएं मटका दौड़, मूंछ प्रतियोगिता, दादा पोता दौड़ आयोजित होगी। इस दौरान सेना का बैंड एवं सीमा सुरक्षा बल के कैमल सफारी विभिन्न प्रकार की मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। बैठक के दौरान काफट बाजार, नाइट बाजार स्थानीय स्टेशन रोड़ स्थित हाई स्कूल मंे लगाने के निर्देश दिए गए। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम मंे बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे से आए कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। बैठक के दौरान भक्ति संध्या, आतिशबाजी, होर्डिग्स लगवाने, सरकारी भवनांे सर्किलांे, कार्यालयांे की सजावट करने, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता, गेर दलांे की प्रस्तुति, घुड़दौड़ एवं उंट दौड़ के आयोजन, राजस्थानी गीत तथा नृत्य प्रतियोगिता समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने के बारे मंे विचार विमर्श किया गया। बैठक मंे उद्यमी पुरूषोतम खत्री, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के विक्रमसिंह ने परंपरागत कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के कार्यक्रम आयोजित करने तथा ग्रामीणांे की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत जताई। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, सीमा सुरक्षा बल के उप कमाडेंट शेरसिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी गोरधनलाल सुथार, कैलाशचंद तिवाड़ी, विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी, अधिशाषी अभियंता सूराराम, सोनाराम चौधरी समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बाड़मेर,छात्रवृत्ति ऑनलाईन की आवेदन तिथि 31 मार्च तक बढ़ाईबाड़मेर, 17 मार्च। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने वर्ष 2015-16 की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में विद्यार्थियों के ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने एवं आवेदन पत्र लॉक करने की तिथि को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक अम्बरीष कुमार ने बताया कि एस.सी., एस.टी.,ओ.बी.सी.,एस.बी.सी., ई.बी.सी., डी.एन.टी. योजना में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए राज्य में मान्यता प्राप्त एवं संबद्धता प्राप्त तथा राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति वेबपोर्टल पर पेपरलेस ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्था को प्राप्त समस्त ऑनलाईन आवेदन पत्रों की विस्तृत जांच के उपरान्त स्वीकृति योग्य आवेदन पत्रों को संस्था प्रधान जिला अधिकारी को 11 अप्रेल, 2016 तक ऑनलाईन फारवर्ड कर सकेंगे। अधिक जानकारी विभागीय वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।
जैसलमेर,राजस्थान स्थापना दिवस पर रन फार राजस्थान मसाल दौड का आयोजनजिला कलक्टर ने प्रज्जवलित की मसाल, जैसलमेर विधायक ने मसाल दौड को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, धावको ने सात किलोमीटर लगाई दौडजैसलमेर, 17 मार्च/ राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रषासन, पर्यटन एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मसाल दौड का आयोजन हुआ। मसाल दौड को इन्दिरा इंण्डोर स्टेडियम से जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने मसाल को प्रज्जवलित की। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद् सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास, कंवराज सिंह चैहान के साथ ही अन्य अधिकारी, सीमा सुरक्षा बल की 103 व 116 बटालियन के जवान, जिला बास्केटबाॅल अकादमी के छात्र एवं नगर के नागरिक उपस्थित थे।जिला कलक्टर शर्मा, विधायक भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल, नगर परिषद् सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र ंिसंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा, समाजसेवी व्यास इण्डोर स्टेडियम से अपने हाथो में मसाल लेते हुए धावको के साथ दौडे एवं होटल गोरबन्द पैलेस पहुॅंचे। यहाॅं पर मसाल को गोरबन्द होटल के जीएम को सौपी एवं उनके कर्मचारी भी शामिल होकर दौड लगाई एवं 103 सीमा सुरक्षा बटालियन तक पहुचे। वहाॅं से सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने अपने हाथो में मसाल ली एवं दौड लगाते हुए डाईट तक पहुॅंचे। वहाॅं पर डाईट के अधिकारियों एवं विधार्थियों ने मसाल ली एवं दौड लगाते हुए रिर्जव पुलिस लाईन पहुंचे एवं वहाॅं पर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पंचार के नेतृत्व में पुलिस जवानो ने मसाल हाथो में ली एवं दौड लगाते हुए विजय स्तम्भ तक पहुच गए। यहाॅं से यह दौड कलक्ट्रेट पहुंची वहाॅं पर सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. ब्रजलाल मीणा व तहसीलदार धर्मराज मीणा ने मसाल को अपने हाथो में ली एवं दौड लगाते हुए अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर माध्यमिक विधालय पहुंचे।उसके बाद मसाल दौड हनुमान चैराहा पर पहुंचे वहाॅं मीडिया प्रतिनिधियों ने मसाल ली। इसके आगे गांधी चैक, मुख्य बाजार होती हुई गोपा चैक पहुंची वहाॅं समाज सेवी हिम्मताराम चैधरी, अरूण पुरोहित ने मसाल ली एवं दौडते हुए सालमसिंह हवेली तक गए। यह मसाल गडीसर गेट, गडीसर चैराहा पहुंची जहाॅं महाविद्यालय के गुरूजनों ने मसाल अपने हाथो में ली एवं रेल्वे स्टेषन तक पहुचे वहाॅं पर पूर्व मरूश्री एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने मसाल ली एवं वे भी इसमें शामिल हुए। वहाॅं से धावक दौडते हुए सीमा सुरक्षा बल की 116 बटालियन पहुचे वहाॅं से सीमा सुरक्षा बल के जवान मसाल लेकर जोधपुर चुंगी नाके तक पहुंचे। धावको ने रास्ते में भारत माता की जय, जय जय राजस्थान के नारे लगाते हुए गुजरे।इस मसाल दौड में बाॅस्केटबाल अकादमी के प्रषिक्षक राकेष विष्नोई, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई के साथ ही नगर परिषद् के कार्मिक भी शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम में पूरा सहयोग दिया। मसाल दौड में धावको ने सात किलोमीटर दौड लगाई। ---000---मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान में धर्मगुरूओ, आमजन का पूरा सहयोग ले - प्रभारी सचिव श्री मिश्रस्वीकृत कार्यो को 30 जून से पहले पूर्ण करवाने के दिए निर्देष जैसलमेर, 17 मार्च/ जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव श्रम एवं नियोजन श्री रजत कुमार मिश्र ने जिले में चल रही मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं कहा कि इस अभियान को जन जन का अभियान बनावे एवं इसमें धर्म गुरूओं को पूरा सहयोग ले। उन्होंने इस अभियान में आर्थिक जन सहयोग भी लेकर इसमें पूरी सह भागिता दर्ज करावे। उन्होंने कहा कि इस अभियान का आम जन में यह संदेष जाना चाहिए कि वास्तव में जल संरक्षण का यह सबसे महत्वपूर्ण अभियान है।प्रभारी सचिव मिश्र गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्यकार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, उपवन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर, अधीक्षण अभियन्ता वाटर शेड के साथ ही तीनो पंचायत समितियों के जेटीओ उपस्थित थे। प्रभारी सचिव ने इस अभियान के अन्तर्गत प्राचीन जल स्त्रोतो को विषेष रूप से पुर्नजीवित करने पर जोर दिया ताकि उनमें वर्षाती जल बहुताय मात्रा में संग्रहण हो। उन्होंने इस अभियान में स्वीकृत कार्यो की गुणवत्ता पर विषेष ध्यान दे एवं इनको 30 जून से पूर्व पूर्ण करवाने के निर्देष दिए।उन्होंने कार्य की पारदर्षिता बनी रहे इसके लिए सभी कार्य स्थलो पर 25 मार्च तक कार्य का बोर्ड लगाने के निर्देष दिए। उन्होंने जेटीए से इस अभियान के प्रति लोगो के उत्साह के बारे में भी जानकारी ली एवं इसका प्रभावी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिए। उन्होंने इन कार्यो की डाॅक्यूमेंटेषन करवाने पर विषेष जोर दिया।मुख्यकार्यकारी अधिकारी चारण एवं अधीक्षण अभियन्ता विष्नोई ने मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान के अन्तर्गत अब तक स्वीकृत कार्यो, चालू कार्यो एवं पूर्ण हुए कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।---000---केन्द्रीय विद्यालय में अंषकालीन षिक्षको के लिए साक्षात्कार शुक्रवार को जैसलमेर, 17 मार्च/ प्राचार्य सुमेर सिंह ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय वायु सेना जैसलमेर में अंषकालीन षिक्षकों के लिए विद्यालय में 18 मार्च को होने वाले साक्षात्कार अब राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं. 4 जैसलमेर नीरज बस स्टैण्ड के पीछे आयोजित किए जा रहें है। आने वाले सभी अभ्यर्थी राउप्रावि नं. 4 में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होवें।---000---
झालावाड़ मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर सम्पन्नझालावाड़ 17 मार्च। मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर आज श्री प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड झालावाड़ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर डाॅ0 जितेन्द्र कुमार सोनी ने शिविर का अवलोकन किया एवं आशार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया, ताकि आशार्थियों को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त हो सके। जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि इस शिविर में लगभग 1000 आशार्थीयों ने भाग लिया। शिविर में रोजगार के लिए 85 आशार्थीगण का प्रारम्भिक चयन किया गया एवं रोजगार परक प्रषिक्षण के लिए 531 आशार्थीयों का प्रारम्भिक चयन किया गया। 161 आशार्थीयों को स्वरोजगार मार्गदर्शन दिया गया। शिविर में 30 संस्थानों ने भाग लिया। शिविर में राजस्थान टेक्टाईल मिल भवानीमण्डी, मंगलमसीमेन्ट लिमिटेड मोडक ने लर्नर्स एवं टेक्निशियन के पदों पर भर्ती की। जी 4 एस सिक्योर सोल्यूशंस गुडगांव एवं नेक्सस सिक्यूरिटी सर्विस प्रा. लि. जयपुर ने सिक्यूरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती की। श्रीराम एजेन्सी (यूरेका फोब्र्स) झालावाड़ ने सेल्स एक्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती की। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम झालावाड़ एवं उनके प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों एवं एन.यू.एल.एम. नगरपरिषद् झालावाड, कालीसिंध थर्मल पावर प्रोजेक्ट झालावाड़ एवं अन्य रोजगार परक संस्थाओं ने रोजगार परक प्रशिक्षणों के लिए 531 आशार्थीयों का प्रारम्भिक चयन किया। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा झालावाड़, रिलायन्स लाईफ इन्श्योरेन्स कम्पनी झालावाड़ ने बीमा अभिकर्ता व एडवाईजर पदों पर प्रारम्भिक चयन किया। जिला उद्योग केन्द्र झालावाड़ अनुसूचित जाति-जनजाति वित्त एवं विकास निगम झालावाड़, सेन्ट वित्तीय साक्षरता झालावाड़, अग्रणी बैंक (सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया) झालावाड़, बडौदा हाडौती क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक झालावाड़, पी.एन.बी.आर.सेटी. झालरापाटन आदि संस्थानों ने स्वरोजगार के लिए आशार्थियों को मार्गदर्शन दिया।शिविर में आईटीआई झालावाड़ ने आशार्थीयों को तकनीकी प्रशिक्षण के लिए मार्गदर्शन दिया। विभिन्न राजकीय विभागों ने आशार्थीयों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला प्रबन्धक जावेद अली, जिला सलाहकार रामस्वरूप साहू ने शिविर में उपस्थित रहकर अपनी सहभागिता दर्ज की। --------
जालोर खबरनामा। जालोर जिले की आज की खबरे जालोर होली पर्व के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्तजालोर 17 मार्च - जिला मजिस्ट्रेट ने जालोर जिले मेें होली के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो कि 21 से 25 मार्च तक जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें । कार्यवाहक जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी ने जिले में 21 से 25 मार्च तक होली के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, जसवन्तपुरा, भीनमाल, रानीवाडा, सांचैर तथा चितलवाना के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट 21 से 25 मार्च तक अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायेगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें । ----000---दसवीं कृषि गणना के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठनजालोर 17 मार्च - दसवीं कृषि गणना 2015-16 के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया हैं। कार्यवाहक जिला कलक्टर व कृषि गणना के अध्यक्ष आशाराम डूडी ने प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशानुसार राज्य में दसवीं कृषि गणना 2015-16 की जिला स्तर पर क्रियान्विति सम्बन्धी कठिनाईयों पर विचार करने, प्रगति का सिंहावलोकन एवं पुनरीक्षण करने के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया हैं जिसमें जिला जन सम्पर्क अधिकारी, कृषि विभाग के उप निदेशक व आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक को सदस्य तथा जालोर उपखण्ड अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (भू.अ.) को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया हैं। ---000---राजस्थान दिवस समारोह के लिए समिति का गठनजालोर 17 मार्च -जिला मुख्यालय पर राजस्थान दिवस समारोह 2016 के आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया हैं। कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर 25 से 30 मार्च तक राजस्थान दिवस समारोह 2016 का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए समिति का गठन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि समिति में जालोर उपखण्ड अधिकारी को संयोजक, जालोर पुलिस उप अधीक्षक, जालोर कोषाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक व माध्यमिक, जालोर जिला परिवहन अधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक, जिला खेल अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक, सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी, जालोर नगरपरिषद के आयुक्त, कलेक्ट्रेट कार्यालय के आहरण एवं वितरण अधिकारी, जालोर तहसीलदार व जालोर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को सदस्य नियुक्त किया गया हैं ---000---दिव्यांगों की सुनी समस्याएंजालोर 17 मार्च - जिले के विशेष योग्यजनों (दिव्यांगों) की समस्याओं एवं आवश्यक कार्यो के लिए स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के नोडल अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि जनसुनवाई में दिव्यांगों की समस्याओं से सम्बन्धित 4 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को प्रेषित किया गया हैं। ---000---1 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृतजालोर 17 मार्च - जिला कलेक्टर (सहायता) ने आहोर व सांचैर तहसील क्षेत्रा के 2 व्यक्तियों की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 1 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं। कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि आहोर तहसील के कवराडा ग्राम निवासी कल्याण सिंह पुत्रा चन्दनसिंह राजपूत उम्र 50 वर्ष की गत 23 जनवरी 2016 को सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी । इसी प्रकार सांचैर तहसील के झेरडियावास निवासी मूंगाराम उर्फ मांगीलाल पुत्रा गणेशाराम मेगवाल उम्र 37 वर्ष की गत 23 दिसम्बर, 2015 को नर्मदा नहर में डूबने से मृत्यु हो गई थी। उन्होंने आहोर व सांचैर उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मृत्तक के परिजनांे को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं। ---000---
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्राी मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे शुक्रवार को जैसलमेर आयेंगेजैसलमेर, 17 मार्च। राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर आयेंगेे। वे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से मध्याह्न जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पोकरण फायरिंग रेंज में भारतीय वायु सेना के युद्धाभ्यास प्रदर्शन कार्यक्रम ‘‘आयरन फिस्ट - 2016‘‘ को देखने के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्राी का रात को ही दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।-- मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे 18 मार्च को जैसलमेर आयंेगीजैसलमेर, 17 मार्च। मुख्यमंत्राी श्रीमती वंसुन्धरा राजे 18 मार्च को उदयपुर से जैसलमेर आयेंगी। मुख्यमंत्राी 18 मार्च की दोपहर पोकरण फायरिंग रेंज में भारतीय वायु सेना के युद्धाभ्यास कार्यक्रम ‘‘आयरन फिस्ट - 2016‘‘ मंे शामिल होंगी तथा रात्रि विश्राम जैसलमेर में करेंगी। वे 19 मार्च को प्रातः जैसलमेर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
राज्यपाल तीन दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहंुचेजैसलमेर, 17 मार्च। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार मध्याÐ जैसलमेर पहंुचे।राज्यपाल के एयरपोर्ट पहंुचने पर विधायक श्री छोटू सिंह भाटी, संभागीय आयुक्त श्री रतन लाहोटी, पुलिस महानिरीक्षक श्री गिरधारी लाल शर्मा, जिला कलेक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्राी, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र सिंह के साथ वायुसेना तथा विभिन्न अधिकारियों ने उनकी अगुवानी की। एयरपोर्ट से राज्यपाल सीधे सर्किट हाउस पहंुुचे जहां उनको पुलिस टुकड़ी द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर की सलामी दी गई।---000---
झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान
जिला कलेक्टरों की एक दिवसीय भ्रमण कार्यशाला का दूसरा चरण आज
10 जिलों के जिला कलक्टर देखेंगे फॉर वाटर कंसेप्ट के कार्य झालावाड़ 17 मार्च। राज्य मंे चल रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत फोर वाटर कन्सेप्ट के कार्यों को देखने तथा एक दिवसीय भ्रमण कार्यशाला के दूसरे चरण मंे आज राज्य के 10 जिलों के जिला कलक्टर भाग लेंगे। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिला कलक्टरों की इस भ्रमण कार्यशाला का पहला चरण 16 मार्च को आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत 10 जिलों के जिला कलक्टरों ने एवं संभागीय आयुक्त कोटा ने भाग लिया था। आज 18 मार्च को इसके दूसरे चरण में अजमेर जिला कलक्टर आरूषी अजय मलिक, भीलवाड़ा जिला कलक्टर डॉ. टीना कुमार, चित्तोड़गढ़ जिला कलक्टर वेदप्रकाश, राजसंमद जिला कलक्टर अर्चना सिंह, बांसवाड़ा जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, उदयपुर जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, डंूगरपुर जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह, जालौर जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, सिरोही जिला कलक्टर वी. सरवन कुमार तथा पाली जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम भाग लेंगे। इनमें से आठ जिलों के जिला कलक्टर 17 मार्च की शाम को ही झालावाड़ पहुंच चुके हैं। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा राज्य मंे फोर वाटर कन्सेप्ट आधारित जल संरक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत झालावाड़ जिले मंे सबसे अच्छे कार्य किये गये हैं। इन कार्यों के आधार पर राज्य के अन्य जिलों मंे भी जल संरक्षण के कार्य किये जायें, इस उद्देश्य से राज्य के जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा 21 जिला कलक्टरों की एक दिवसीय भ्रमण कार्यशाला के दो चरण झालावाड़ जिले की भवानीमण्डी पंचायत समिति की सरोद ग्राम पंचायत मंे आयोजित किये जा रहे हैं। जिला कलक्टरों को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक पॉवर पाइंट प्रेजेण्टेशन के माध्यम से सरोद एवं हरनावटदा जल संरक्षण परियोजनाओं की जानकारी दी जायेगी। दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक सरोद-1 तथा सरोद-2 एवं मध्याह्न पश्चात् 2.30 बजे से 4 बजे तक हरनावदा परियोजना के कार्यों का अवलोकन कराया जायेगा। सायं 5 बजे भवानी मण्डी आरटीएम में डी-ब्रीफिंग सेशन आयोजित किया जायेगा। ------
झालावाड़ चन्द्रभागा के पुनरुद्धार से पहले पूरी योजना नक्शे पर उतारी जायेगी झालावाड़ 17 मार्च। पुण्यदायिनी पौराणिक नदी चंद्रभागा के पुनरुद्धार के लिये कार्य आरम्भ करने से पहले पूरी योजना नक्शे पर उतारी जायेगी। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने आज चन्द्रभागा की सफाई एवं पुनरुद्धार के लिये आयोजित बैठक में ये निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नदी की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए पूरी कार्य योजना को ए, बी, सी, डी, ई तथा एफ ब्लॉक में विभक्त किया जाये तथा प्रत्येक ब्लॉक में किये जाने वाले कार्यों को चिह्नित करके उनकी सूची बनाई जाये। नदी के दोनों तरफ चौड़ाई अंकित की जाये तथा मौके पर उसके पिलर लगाये जायें। प्रत्येक ब्लॉक में अतिक्रमण चिह्नित करें। कार्य आरम्भ होने से पहले तथा कार्य पूरा होने के बाद पानी के ब्लॉक वाईज नमूने लिये जायें तथा जल की गुणवत्ता में आये अंतर का अध्ययन किया जाये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर खजानसिंह ने जानकारी दी कि जिले में चन्द्रभाग नदी क्रियान्वयन समिति का गठन कर दिया गया है जिसमें अतिरिक्त् पुलिस अधीक्षक, अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी, पीएचईडी, भू-संरक्षण विभाग, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़, विकास अधिकारी झालरापाटन, उपनिदेशक पर्यटन, अधिशासी अधिकारी झालरापाटन तथा उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क को सदस्य नामित किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर इस समिति के अध्यक्ष होंगे। बैठक में तहसीलदार स्मितासिंह ने बताया कि नदी की चौड़ाई का डिमार्केशन कार्य आरम्भ कर दिया गया है। आज की बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार, आबकारी अधिकारी भवानीसिंह पालावत, अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन, आर. ए. त्रिवेदी, कैलाशदान सांदू सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। --00--
झालावाड़ जिला कलक्टर ने की जन सुनवाई झालावाड़ 17 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आज वृंदावन गांव में जन सुनवाई की तथा लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाया। जिला कलक्टर जब आज चरण पादुका कार्यक्रम के लिये वृंदावन स्कूल पहुंचे तो आसपास के ग्रामवासी भी स्कूल में अपनी समस्याएं लेकर आ गये। जिला कलक्टर ने जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एन पी गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रतिनिधि तथा चिकित्सक को मौके पर ही बुलाकर लोगों की समस्या का समाधान करवाया। उन्होंने दूसरे बच्चों के साथ बैठी एक बालिका की चिकित्सक से जांच करवाई तथा उसे कुपोषित बच्चे के रूप में चिह्नित किया गया। लगभग 25-30 लोगों ने बिजली के बिल ज्यादा आने की शिकायत की। उन सभी के बिल हाथों-हाथ ठीक कराये गये। पांच प्रकरण पालनहार के तथा सात प्रकरण सामाजिक पेंशन के थे। उनका निस्तारण भी हाथों हाथ करवाया गया। --00--जिला कलक्टर ने किया आंगनवाड़ी का निरीक्षण झालावाड़ 17 मार्च। जिला कलक्टर ने आज वृंदावन गांव में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कुल 14 बच्चे आंगनवाड़ी में मिले जबकि यहां 31 बच्चे पंजीकृत हैं। जिला कलक्टर ने आंगनवाड़ी संचालिका को निर्देश दिये कि वे बच्चों को नियमित रूप से आंगनवाड़ी केन्द्र पर लाने के लिये व्यक्तिगत रूप से प्रयास करें। इस दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीककरण शिविर चलता हुआ पाया गया। --00--
झालावाड़ 15 अगस्त तक स्कूली बच्चों को नंगे पांवों से मुक्ति मिले
- जिला कलक्टर झालावाड़ 17 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्वयं सेवी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और भामाशाहों का आह्वान किया है कि आगामी 15 अगस्त तक झालावाड़ जिले के स्कूली बच्चों को नंगे पावों से मुक्ति मिले तथा चरण पादुका कार्यक्रम के तहत प्रत्येक स्कूली बच्चे को जूते पहनाये जायें। जिला कलक्टर आज वृंदावन उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रेस क्लब झालावाड़ द्वारा आयोजित चरण पादुका कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगला 15 अगस्त जिले में नंगे पांवों की गुलामी से स्वतंत्रता के रूप में मने। उन्होंने कहा कि जिले में प्रारम्भिक शिक्षा के अधीन 1568 तथा माध्यमिक शिक्षा के अधीन 308 स्कूलें हैं। इस प्रकार जिले में कुल 1876 स्कूलें हैं। प्रत्येक स्कूल में औसतन 20 बच्चों के हिसाब से लगभग 38 हजार बच्चे नंगे पांव आने अनुमानित हैं। एक संस्था एक स्कूल में यदि 4000 रुपये व्यय करे तो एक-एक स्कूल के बच्चों को नंगे पांवों से मुक्ति दिलवाई जा सकती है। जिला कलक्टर ने प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय बाफना, महामंत्री मुकेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष दिलीप सोनी, अनीस आलम, प्रद्युम्न शर्मा, हेमन्त जैन, प्रशांत भटनागर आदि पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शाला प्रधान योगिता मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण मालावत, बीईओ राजेन्द्र सोनी, अति. जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर, ओंकार बंजारा, मनोज गुर्जर, सुरेख जेठवानी, अध्यापिका नीता पाटीदार, दीपिका सोनी, सुनीता सेना तथा तबस्सुम आरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रेस क्लब द्वारा विद्यालय के 26 बच्चों को चरण पादुकाएं पहनाई गईं। इनमें से अधिकांश बालक-बालिकाओं ने जीवन में पहली बार जूते पहने। बीईओ राजेन्द्र सोनी ने इस अवसर पर घोषणा की कि वे इस स्कूल के समस्त बच्चों को अपनी ओर से जूते पहनायेंगे। शाला प्रधान योगिता मिश्रा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
बाड़मेर,दौड़ के साथ राजस्थान दिवस समारोह की शुरूआतबाड़मेर, 17 मार्च। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरूवार को रन फार राजस्थान (दौड़) के साथ राजस्थान दिवस समारोह की शुरूआत हुई। दौड़ के माध्यम से आमजन को राजस्थान दिवस का संदेश दिया गया। गांधी चैक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने युवाआंे, विद्यार्थियांे एवं सरकारी कर्मचारियांे, आमजन को दौड़ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में शामिल लोग स्टेशन रोड़ होते हुए भगवान महावीर टाउन हाल पहुंची। जहां पर दौड़ का विधिवत समापन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि आगामी तीस मार्च तक राजस्थान दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्हांेने आमजन से अधिकाधिक तादाद मंे इन कार्यक्रमांे मंे शामिल होने का अनुरोध किया। रन फार राजस्थान मंे उप वन संरक्षक लक्ष्मण लाल, बाड़मेर तहसीलदार,नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कैलाशचंद तिवाड़ी, कोतवाल बुधाराम विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बाड़मेर, आपणी योजना आपणो विकास के बदलेगी गांवांे की तस्वीरबाड़मेर, 17 मार्च। आपणी योजना आपणो विकास के जरिए अब गांवांे की तस्वीर बदलेगी। इसके लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने वर्ष 2015-20 की योजना निर्माण के निर्देश जारी किए हैं।प्रमुख शासन सचिव ने राज्य के सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारियांे को निर्देश जारी किए है कि आपणी योजना आपणो विकास के तहत वार्षिक योजना 16-17 का निर्माण जुलाई माह तक कराने के निर्देश दिए हैं। योजना का निर्माण विकेंद्रीकृत जिला आयोजना अवधारणा के तहत करने को कहा है।यह भी निर्देश दिए हैं कि इस कार्य योजना में शामिल होने वाले कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। निर्देशों के अनुसार ग्राम सभा में लिए गए प्रस्तावों को ब्लॉक स्तर पर सम्बधित विभागीय अधिकारियों की बैठक में परीक्षण कराते हुए तीन श्रेणियों में बांटे जाएंगे। इनमें प्रथम श्रेणी (ऐसे प्रस्ताव जो औचित्यपूर्ण हैं तथा विभागीय नियम के अनुसार है) में आने वाले प्रस्तावों को वार्षिक जिला योजनाओं में शामिल किया जाएगा।ग्राम सभा में बनेंगे प्रस्तावः विकेंद्रीकृत जिला योजनाओं के निर्माण के लिए ग्राम सभाओं का आयोजन करते हुए प्रस्ताव लिए जाएंगे। इन प्रस्तावों के अलावा नागरिकों की ओर से प्रस्तुत प्रस्तावों को भी ध्यान में रखने के निर्देश दिए गए है। जिला स्तर पर योजनाओं का परीक्षण कराकर इन्हें जिला आयोजना समितियों से अनुमोदन करा जाएगा।