गुरुवार, 17 मार्च 2016

बाड़मेर, आपणी योजना आपणो विकास के बदलेगी गांवांे की तस्वीर



बाड़मेर, आपणी योजना आपणो विकास के बदलेगी गांवांे की तस्वीर
बाड़मेर, 17 मार्च। आपणी योजना आपणो विकास के जरिए अब गांवांे की तस्वीर बदलेगी। इसके लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने वर्ष 2015-20 की योजना निर्माण के निर्देश जारी किए हैं।

प्रमुख शासन सचिव ने राज्य के सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारियांे को निर्देश जारी किए है कि आपणी योजना आपणो विकास के तहत वार्षिक योजना 16-17 का निर्माण जुलाई माह तक कराने के निर्देश दिए हैं। योजना का निर्माण विकेंद्रीकृत जिला आयोजना अवधारणा के तहत करने को कहा है।यह भी निर्देश दिए हैं कि इस कार्य योजना में शामिल होने वाले कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। निर्देशों के अनुसार ग्राम सभा में लिए गए प्रस्तावों को ब्लॉक स्तर पर सम्बधित विभागीय अधिकारियों की बैठक में परीक्षण कराते हुए तीन श्रेणियों में बांटे जाएंगे। इनमें प्रथम श्रेणी (ऐसे प्रस्ताव जो औचित्यपूर्ण हैं तथा विभागीय नियम के अनुसार है) में आने वाले प्रस्तावों को वार्षिक जिला योजनाओं में शामिल किया जाएगा।

ग्राम सभा में बनेंगे प्रस्तावः विकेंद्रीकृत जिला योजनाओं के निर्माण के लिए ग्राम सभाओं का आयोजन करते हुए प्रस्ताव लिए जाएंगे। इन प्रस्तावों के अलावा नागरिकों की ओर से प्रस्तुत प्रस्तावों को भी ध्यान में रखने के निर्देश दिए गए है। जिला स्तर पर योजनाओं का परीक्षण कराकर इन्हें जिला आयोजना समितियों से अनुमोदन करा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें