गुरुवार, 17 मार्च 2016

झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जिला कलेक्टरों की एक दिवसीय भ्रमण कार्यशाला का दूसरा चरण आज



झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान

जिला कलेक्टरों की एक दिवसीय भ्रमण कार्यशाला का दूसरा चरण आज

10 जिलों के जिला कलक्टर देखेंगे फॉर वाटर कंसेप्ट के कार्य


झालावाड़ 17 मार्च। राज्य मंे चल रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत फोर वाटर कन्सेप्ट के कार्यों को देखने तथा एक दिवसीय भ्रमण कार्यशाला के दूसरे चरण मंे आज राज्य के 10 जिलों के जिला कलक्टर भाग लेंगे।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिला कलक्टरों की इस भ्रमण कार्यशाला का पहला चरण 16 मार्च को आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत 10 जिलों के जिला कलक्टरों ने एवं संभागीय आयुक्त कोटा ने भाग लिया था। आज 18 मार्च को इसके दूसरे चरण में अजमेर जिला कलक्टर आरूषी अजय मलिक, भीलवाड़ा जिला कलक्टर डॉ. टीना कुमार, चित्तोड़गढ़ जिला कलक्टर वेदप्रकाश, राजसंमद जिला कलक्टर अर्चना सिंह, बांसवाड़ा जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, उदयपुर जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, डंूगरपुर जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह, जालौर जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, सिरोही जिला कलक्टर वी. सरवन कुमार तथा पाली जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम भाग लेंगे। इनमें से आठ जिलों के जिला कलक्टर 17 मार्च की शाम को ही झालावाड़ पहुंच चुके हैं।

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा राज्य मंे फोर वाटर कन्सेप्ट आधारित जल संरक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत झालावाड़ जिले मंे सबसे अच्छे कार्य किये गये हैं। इन कार्यों के आधार पर राज्य के अन्य जिलों मंे भी जल संरक्षण के कार्य किये जायें, इस उद्देश्य से राज्य के जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा 21 जिला कलक्टरों की एक दिवसीय भ्रमण कार्यशाला के दो चरण झालावाड़ जिले की भवानीमण्डी पंचायत समिति की सरोद ग्राम पंचायत मंे आयोजित किये जा रहे हैं। जिला कलक्टरों को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक पॉवर पाइंट प्रेजेण्टेशन के माध्यम से सरोद एवं हरनावटदा जल संरक्षण परियोजनाओं की जानकारी दी जायेगी। दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक सरोद-1 तथा सरोद-2 एवं मध्याह्न पश्चात् 2.30 बजे से 4 बजे तक हरनावदा परियोजना के कार्यों का अवलोकन कराया जायेगा। सायं 5 बजे भवानी मण्डी आरटीएम में डी-ब्रीफिंग सेशन आयोजित किया जायेगा।

------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें