झालावाड़ मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर सम्पन्न
झालावाड़ 17 मार्च। मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर आज श्री प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड झालावाड़ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर डाॅ0 जितेन्द्र कुमार सोनी ने शिविर का अवलोकन किया एवं आशार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया, ताकि आशार्थियों को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त हो सके।
जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि इस शिविर में लगभग 1000 आशार्थीयों ने भाग लिया। शिविर में रोजगार के लिए 85 आशार्थीगण का प्रारम्भिक चयन किया गया एवं रोजगार परक प्रषिक्षण के लिए 531 आशार्थीयों का प्रारम्भिक चयन किया गया। 161 आशार्थीयों को स्वरोजगार मार्गदर्शन दिया गया। शिविर में 30 संस्थानों ने भाग लिया।
शिविर में राजस्थान टेक्टाईल मिल भवानीमण्डी, मंगलमसीमेन्ट लिमिटेड मोडक ने लर्नर्स एवं टेक्निशियन के पदों पर भर्ती की। जी 4 एस सिक्योर सोल्यूशंस गुडगांव एवं नेक्सस सिक्यूरिटी सर्विस प्रा. लि. जयपुर ने सिक्यूरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती की। श्रीराम एजेन्सी (यूरेका फोब्र्स) झालावाड़ ने सेल्स एक्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती की।
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम झालावाड़ एवं उनके प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों एवं एन.यू.एल.एम. नगरपरिषद् झालावाड, कालीसिंध थर्मल पावर प्रोजेक्ट झालावाड़ एवं अन्य रोजगार परक संस्थाओं ने रोजगार परक प्रशिक्षणों के लिए 531 आशार्थीयों का प्रारम्भिक चयन किया। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा झालावाड़, रिलायन्स लाईफ इन्श्योरेन्स कम्पनी झालावाड़ ने बीमा अभिकर्ता व एडवाईजर पदों पर प्रारम्भिक चयन किया।
जिला उद्योग केन्द्र झालावाड़ अनुसूचित जाति-जनजाति वित्त एवं विकास निगम झालावाड़, सेन्ट वित्तीय साक्षरता झालावाड़, अग्रणी बैंक (सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया) झालावाड़, बडौदा हाडौती क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक झालावाड़, पी.एन.बी.आर.सेटी. झालरापाटन आदि संस्थानों ने स्वरोजगार के लिए आशार्थियों को मार्गदर्शन दिया।
शिविर में आईटीआई झालावाड़ ने आशार्थीयों को तकनीकी प्रशिक्षण के लिए मार्गदर्शन दिया। विभिन्न राजकीय विभागों ने आशार्थीयों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला प्रबन्धक जावेद अली, जिला सलाहकार रामस्वरूप साहू ने शिविर में उपस्थित रहकर अपनी सहभागिता दर्ज की।
--------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें