झालावाड़ चन्द्रभागा के पुनरुद्धार से पहले पूरी योजना नक्शे पर उतारी जायेगी
झालावाड़ 17 मार्च। पुण्यदायिनी पौराणिक नदी चंद्रभागा के पुनरुद्धार के लिये कार्य आरम्भ करने से पहले पूरी योजना नक्शे पर उतारी जायेगी।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने आज चन्द्रभागा की सफाई एवं पुनरुद्धार के लिये आयोजित बैठक में ये निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नदी की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए पूरी कार्य योजना को ए, बी, सी, डी, ई तथा एफ ब्लॉक में विभक्त किया जाये तथा प्रत्येक ब्लॉक में किये जाने वाले कार्यों को चिह्नित करके उनकी सूची बनाई जाये। नदी के दोनों तरफ चौड़ाई अंकित की जाये तथा मौके पर उसके पिलर लगाये जायें। प्रत्येक ब्लॉक में अतिक्रमण चिह्नित करें। कार्य आरम्भ होने से पहले तथा कार्य पूरा होने के बाद पानी के ब्लॉक वाईज नमूने लिये जायें तथा जल की गुणवत्ता में आये अंतर का अध्ययन किया जाये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर खजानसिंह ने जानकारी दी कि जिले में चन्द्रभाग नदी क्रियान्वयन समिति का गठन कर दिया गया है जिसमें अतिरिक्त् पुलिस अधीक्षक, अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी, पीएचईडी, भू-संरक्षण विभाग, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़, विकास अधिकारी झालरापाटन, उपनिदेशक पर्यटन, अधिशासी अधिकारी झालरापाटन तथा उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क को सदस्य नामित किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर इस समिति के अध्यक्ष होंगे।
बैठक में तहसीलदार स्मितासिंह ने बताया कि नदी की चौड़ाई का डिमार्केशन कार्य आरम्भ कर दिया गया है। आज की बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार, आबकारी अधिकारी भवानीसिंह पालावत, अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन, आर. ए. त्रिवेदी, कैलाशदान सांदू सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
--00--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें