गुरुवार, 17 मार्च 2016

जैसलमेर,राजस्थान स्थापना दिवस पर रन फार राजस्थान मसाल दौड का आयोजन



जैसलमेर,राजस्थान स्थापना दिवस पर रन फार राजस्थान मसाल दौड का आयोजन
जिला कलक्टर ने प्रज्जवलित की मसाल, जैसलमेर विधायक ने मसाल दौड को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, धावको ने सात किलोमीटर लगाई दौड

जैसलमेर, 17 मार्च/ राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रषासन, पर्यटन एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मसाल दौड का आयोजन हुआ। मसाल दौड को इन्दिरा इंण्डोर स्टेडियम से जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने मसाल को प्रज्जवलित की। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद् सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास, कंवराज सिंह चैहान के साथ ही अन्य अधिकारी, सीमा सुरक्षा बल की 103 व 116 बटालियन के जवान, जिला बास्केटबाॅल अकादमी के छात्र एवं नगर के नागरिक उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा, विधायक भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल, नगर परिषद् सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र ंिसंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा, समाजसेवी व्यास इण्डोर स्टेडियम से अपने हाथो में मसाल लेते हुए धावको के साथ दौडे एवं होटल गोरबन्द पैलेस पहुॅंचे। यहाॅं पर मसाल को गोरबन्द होटल के जीएम को सौपी एवं उनके कर्मचारी भी शामिल होकर दौड लगाई एवं 103 सीमा सुरक्षा बटालियन तक पहुचे। वहाॅं से सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने अपने हाथो में मसाल ली एवं दौड लगाते हुए डाईट तक पहुॅंचे। वहाॅं पर डाईट के अधिकारियों एवं विधार्थियों ने मसाल ली एवं दौड लगाते हुए रिर्जव पुलिस लाईन पहुंचे एवं वहाॅं पर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पंचार के नेतृत्व में पुलिस जवानो ने मसाल हाथो में ली एवं दौड लगाते हुए विजय स्तम्भ तक पहुच गए। यहाॅं से यह दौड कलक्ट्रेट पहुंची वहाॅं पर सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. ब्रजलाल मीणा व तहसीलदार धर्मराज मीणा ने मसाल को अपने हाथो में ली एवं दौड लगाते हुए अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर माध्यमिक विधालय पहुंचे।

उसके बाद मसाल दौड हनुमान चैराहा पर पहुंचे वहाॅं मीडिया प्रतिनिधियों ने मसाल ली। इसके आगे गांधी चैक, मुख्य बाजार होती हुई गोपा चैक पहुंची वहाॅं समाज सेवी हिम्मताराम चैधरी, अरूण पुरोहित ने मसाल ली एवं दौडते हुए सालमसिंह हवेली तक गए। यह मसाल गडीसर गेट, गडीसर चैराहा पहुंची जहाॅं महाविद्यालय के गुरूजनों ने मसाल अपने हाथो में ली एवं रेल्वे स्टेषन तक पहुचे वहाॅं पर पूर्व मरूश्री एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने मसाल ली एवं वे भी इसमें शामिल हुए। वहाॅं से धावक दौडते हुए सीमा सुरक्षा बल की 116 बटालियन पहुचे वहाॅं से सीमा सुरक्षा बल के जवान मसाल लेकर जोधपुर चुंगी नाके तक पहुंचे। धावको ने रास्ते में भारत माता की जय, जय जय राजस्थान के नारे लगाते हुए गुजरे।

इस मसाल दौड में बाॅस्केटबाल अकादमी के प्रषिक्षक राकेष विष्नोई, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई के साथ ही नगर परिषद् के कार्मिक भी शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम में पूरा सहयोग दिया। मसाल दौड में धावको ने सात किलोमीटर दौड लगाई।

---000---

मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान में धर्मगुरूओ, आमजन का पूरा सहयोग ले - प्रभारी सचिव श्री मिश्र

स्वीकृत कार्यो को 30 जून से पहले पूर्ण करवाने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 17 मार्च/ जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव श्रम एवं नियोजन श्री रजत कुमार मिश्र ने जिले में चल रही मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं कहा कि इस अभियान को जन जन का अभियान बनावे एवं इसमें धर्म गुरूओं को पूरा सहयोग ले। उन्होंने इस अभियान में आर्थिक जन सहयोग भी लेकर इसमें पूरी सह भागिता दर्ज करावे। उन्होंने कहा कि इस अभियान का आम जन में यह संदेष जाना चाहिए कि वास्तव में जल संरक्षण का यह सबसे महत्वपूर्ण अभियान है।

प्रभारी सचिव मिश्र गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्यकार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, उपवन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर, अधीक्षण अभियन्ता वाटर शेड के साथ ही तीनो पंचायत समितियों के जेटीओ उपस्थित थे। प्रभारी सचिव ने इस अभियान के अन्तर्गत प्राचीन जल स्त्रोतो को विषेष रूप से पुर्नजीवित करने पर जोर दिया ताकि उनमें वर्षाती जल बहुताय मात्रा में संग्रहण हो। उन्होंने इस अभियान में स्वीकृत कार्यो की गुणवत्ता पर विषेष ध्यान दे एवं इनको 30 जून से पूर्व पूर्ण करवाने के निर्देष दिए।

उन्होंने कार्य की पारदर्षिता बनी रहे इसके लिए सभी कार्य स्थलो पर 25 मार्च तक कार्य का बोर्ड लगाने के निर्देष दिए। उन्होंने जेटीए से इस अभियान के प्रति लोगो के उत्साह के बारे में भी जानकारी ली एवं इसका प्रभावी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिए। उन्होंने इन कार्यो की डाॅक्यूमेंटेषन करवाने पर विषेष जोर दिया।

मुख्यकार्यकारी अधिकारी चारण एवं अधीक्षण अभियन्ता विष्नोई ने मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान के अन्तर्गत अब तक स्वीकृत कार्यो, चालू कार्यो एवं पूर्ण हुए कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।

---000---




केन्द्रीय विद्यालय में अंषकालीन षिक्षको के लिए साक्षात्कार शुक्रवार को

जैसलमेर, 17 मार्च/ प्राचार्य सुमेर सिंह ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय वायु सेना जैसलमेर में अंषकालीन षिक्षकों के लिए विद्यालय में 18 मार्च को होने वाले साक्षात्कार अब राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं. 4 जैसलमेर नीरज बस स्टैण्ड के पीछे आयोजित किए जा रहें है। आने वाले सभी अभ्यर्थी राउप्रावि नं. 4 में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होवें।

---000---





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें