गुरुवार, 17 मार्च 2016

झालावाड़ 15 अगस्त तक स्कूली बच्चों को नंगे पांवों से मुक्ति मिले - जिला कलक्टर



झालावाड़ 15 अगस्त तक स्कूली बच्चों को नंगे पांवों से मुक्ति मिले

- जिला कलक्टर


झालावाड़ 17 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्वयं सेवी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और भामाशाहों का आह्वान किया है कि आगामी 15 अगस्त तक झालावाड़ जिले के स्कूली बच्चों को नंगे पावों से मुक्ति मिले तथा चरण पादुका कार्यक्रम के तहत प्रत्येक स्कूली बच्चे को जूते पहनाये जायें।

जिला कलक्टर आज वृंदावन उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रेस क्लब झालावाड़ द्वारा आयोजित चरण पादुका कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगला 15 अगस्त जिले में नंगे पांवों की गुलामी से स्वतंत्रता के रूप में मने। उन्होंने कहा कि जिले में प्रारम्भिक शिक्षा के अधीन 1568 तथा माध्यमिक शिक्षा के अधीन 308 स्कूलें हैं। इस प्रकार जिले में कुल 1876 स्कूलें हैं। प्रत्येक स्कूल में औसतन 20 बच्चों के हिसाब से लगभग 38 हजार बच्चे नंगे पांव आने अनुमानित हैं। एक संस्था एक स्कूल में यदि 4000 रुपये व्यय करे तो एक-एक स्कूल के बच्चों को नंगे पांवों से मुक्ति दिलवाई जा सकती है। जिला कलक्टर ने प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय बाफना, महामंत्री मुकेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष दिलीप सोनी, अनीस आलम, प्रद्युम्न शर्मा, हेमन्त जैन, प्रशांत भटनागर आदि पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शाला प्रधान योगिता मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण मालावत, बीईओ राजेन्द्र सोनी, अति. जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर, ओंकार बंजारा, मनोज गुर्जर, सुरेख जेठवानी, अध्यापिका नीता पाटीदार, दीपिका सोनी, सुनीता सेना तथा तबस्सुम आरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रेस क्लब द्वारा विद्यालय के 26 बच्चों को चरण पादुकाएं पहनाई गईं। इनमें से अधिकांश बालक-बालिकाओं ने जीवन में पहली बार जूते पहने। बीईओ राजेन्द्र सोनी ने इस अवसर पर घोषणा की कि वे इस स्कूल के समस्त बच्चों को अपनी ओर से जूते पहनायेंगे। शाला प्रधान योगिता मिश्रा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें