बाड़मेर साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए युवा अपनी भागीदारी निभाये
बाड़मेर 17 मार्च । देश में युवा साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए अलख जगाये रखे ताकि देश की राष्ट्रीय एकता व अखंडता कायम रह सके। यह बात नेहरू युवा केन्द्र व क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के द्वारा खारची में आयोजित जागरूकता व शिक्षा कार्यक्रम में बोलते हुए दारूल उलम फौजे गोसिया सीनीयर उच्च माध्यमिक विद्वालय के निहालुदीान ने कही।
निहालुदीन ने कहा कि सरकार ने युवाओ के लिए कई कल्याणकारी योजनाए चला रखी है आवष्यकता है इस बात की युवा उन योजनाओ का लाभ उठावे।
कार्यक्रम में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के साथ अल्पसंख्यक युवाओ के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की भी जानकारी दी।
इस मौके नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने युवाओ को आह्वान किया वे अपने अपने मोबाईल में नरेन्द्र मोदी एप्स लोउ कर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ पर अपने सुझाव जरूर भिजवावे। इस मौके जोशी ने युवाओ को स्वच्छ भारत अभियान, निर्मल भारत अभियान,की जानकारी देते हुए युवाओ से खुले में शौच न जाने की भी अपील की।
इस मौके शेर मोहम्मद,हीराराम व्याख्याता ने भी युवाओ को कई उपयोगी जानकारी दी तथा इस मोके प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओ को पुरस्कार प्रदान किये गये।
राजस्थान दिवस पर आयोजित हुई रन फार राजस्थान
खारची में राजस्थान दिवस समारोह के तहत नेहरूए युवा केन्द्र व क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रन फार राजस्थान का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनो युवाओ ने राजस्थान की प्रगति के नारे लगाते हुए दौड़ लगा कर गांव में राजस्थान दिवस समारोह का आगाज किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें