गुरुवार, 17 मार्च 2016

झालावाड़ जिला कलक्टर ने की जन सुनवाई,आंगनवाड़ी का निरीक्षण



झालावाड़ जिला कलक्टर ने की जन सुनवाई
झालावाड़ 17 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आज वृंदावन गांव में जन सुनवाई की तथा लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाया।

जिला कलक्टर जब आज चरण पादुका कार्यक्रम के लिये वृंदावन स्कूल पहुंचे तो आसपास के ग्रामवासी भी स्कूल में अपनी समस्याएं लेकर आ गये। जिला कलक्टर ने जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एन पी गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रतिनिधि तथा चिकित्सक को मौके पर ही बुलाकर लोगों की समस्या का समाधान करवाया। उन्होंने दूसरे बच्चों के साथ बैठी एक बालिका की चिकित्सक से जांच करवाई तथा उसे कुपोषित बच्चे के रूप में चिह्नित किया गया। लगभग 25-30 लोगों ने बिजली के बिल ज्यादा आने की शिकायत की। उन सभी के बिल हाथों-हाथ ठीक कराये गये। पांच प्रकरण पालनहार के तथा सात प्रकरण सामाजिक पेंशन के थे। उनका निस्तारण भी हाथों हाथ करवाया गया।

--00--

जिला कलक्टर ने किया आंगनवाड़ी का निरीक्षण
झालावाड़ 17 मार्च। जिला कलक्टर ने आज वृंदावन गांव में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कुल 14 बच्चे आंगनवाड़ी में मिले जबकि यहां 31 बच्चे पंजीकृत हैं।

जिला कलक्टर ने आंगनवाड़ी संचालिका को निर्देश दिये कि वे बच्चों को नियमित रूप से आंगनवाड़ी केन्द्र पर लाने के लिये व्यक्तिगत रूप से प्रयास करें। इस दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीककरण शिविर चलता हुआ पाया गया।

--00--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें