झालावाड़ लेवी चीनी का आवंटन
झालावाड़ 15 मार्च। जिला कलक्टर (रसद) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले की क्रय विक्रय सहकारी समिति के पास उपलब्ध स्टॉक का माह दिसम्बर 15 एवं जनवरी तथा फरवरी 2016 की चीनी को फरवरी एवं मार्च माह के स्थान पर मार्च एवं अप्रेल उपभोक्ता पखवाडे मंे बी.पी.एल व अन्त्योदय परिवारों को वितरण करवाने हेतु संशोधित आदेश जारी किये गये हैं। उन्होने बताया कि 650 ग्राम प्रति यूनिट से राशन कार्ड/राशन टिकट पर 13 रुपये 50 पैसे प्रति किलोग्राम दर से उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से वितरित किया जाना सुनिश्चित करें।
------
चन्द्रभागा नदी सौन्दर्यकरण हेतु बैठक 17 मार्च को
झालावाड़ 15 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि चन्द्रभागा नदी एवं घाटों का सौन्दर्यकरण हेतु 17 मार्च को प्रातः 10 बजे मिनी सचिवालय के सभागार मंे बैठक आयोजित की जायेगी।
------
विश्व उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
झालावाड़ 15 मार्च। विश्व उपभोक्ता दिवस पर मिनी सचिवालय स्थित सभागार मंे संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी मंे रसद विभाग के प्रर्वतन निरीक्षक हरीप्रसाद ने उपभोक्त दिवस के अवसर पर विभागीय योजनाओं के बारे मंे व उपभोक्ता कौन है, उपभोक्ता शिकायत, निवारण, उपभोक्ता के अधिकार एवं कर्तव्य के बारे मंे जानकारी दी। इसके अलावा वर्तमान मंे विभाग द्वारा जारी पोस मशीन से वितरण कार्य के बारे मंे व उनमंे आ रही समस्याओं के बारे मंे अवगत कराया। संगोष्ठी मंे उपभोक्ता र्कोर्ट के सदस्य एडवोकेट गिरराज नागर ने न्यायालय से सबंधित जानकारी दी। पेट्रोलियम एसोसिएशन के दीपचन्द ने प्रदूषण नियंत्राण जांच मशीन के अभाव मंे पेट्रोल नहीं भरकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया।
संगोष्ठी मंे गैस ऐजेन्सी के कल्याण गैस ऐजेन्सियों एवं सिलेण्डरों के रखरखाव की जानकारी दी। इस मौके पर रसद कार्यालय के कार्यालय सहायक गजेन्द्र सिंह ने उपभोक्ता को सही माप तौल के बारे मंे एवं भ्रामक वस्तुओं के भ्रामक प्रचार से सावधान रहने एवं गलत वस्तु प्राप्त होने पर उपभोक्ता न्यायालय मंे जाकर अपील करने संबंधी जानकारी दी। शारीरिक शिक्षक अलीम बेग ने जागरूक उपभोक्ता सुरक्षित उपभोक्ता के बारे मंे जानकारी देते हुए हर ग्राहक का अधिकारी, शोषण मुक्त बने बाजार जैसे नारों के साथ उपभोक्ता अधिकारी, उपभोक्ता के कर्तव्य इत्यादि जानकारी के साथ कार्यक्रम का संचालन किया। बैठक मंे पिड़ावा तहसीलदार राजेन्द्र कुमार गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौड़, ओम द्विवेदी, गैस एजेन्सी, पेट्रोल पम्प ऐसोसिएशन के सदस्यों सहित अन्य उपभोक्तओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।