मंगलवार, 15 मार्च 2016

झालावाड़ विश्व उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी आयोजित



झालावाड़ लेवी चीनी का आवंटन
झालावाड़ 15 मार्च। जिला कलक्टर (रसद) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले की क्रय विक्रय सहकारी समिति के पास उपलब्ध स्टॉक का माह दिसम्बर 15 एवं जनवरी तथा फरवरी 2016 की चीनी को फरवरी एवं मार्च माह के स्थान पर मार्च एवं अप्रेल उपभोक्ता पखवाडे मंे बी.पी.एल व अन्त्योदय परिवारों को वितरण करवाने हेतु संशोधित आदेश जारी किये गये हैं। उन्होने बताया कि 650 ग्राम प्रति यूनिट से राशन कार्ड/राशन टिकट पर 13 रुपये 50 पैसे प्रति किलोग्राम दर से उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से वितरित किया जाना सुनिश्चित करें।

------

चन्द्रभागा नदी सौन्दर्यकरण हेतु बैठक 17 मार्च को
झालावाड़ 15 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि चन्द्रभागा नदी एवं घाटों का सौन्दर्यकरण हेतु 17 मार्च को प्रातः 10 बजे मिनी सचिवालय के सभागार मंे बैठक आयोजित की जायेगी।

------

विश्व उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
झालावाड़ 15 मार्च। विश्व उपभोक्ता दिवस पर मिनी सचिवालय स्थित सभागार मंे संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी मंे रसद विभाग के प्रर्वतन निरीक्षक हरीप्रसाद ने उपभोक्त दिवस के अवसर पर विभागीय योजनाओं के बारे मंे व उपभोक्ता कौन है, उपभोक्ता शिकायत, निवारण, उपभोक्ता के अधिकार एवं कर्तव्य के बारे मंे जानकारी दी। इसके अलावा वर्तमान मंे विभाग द्वारा जारी पोस मशीन से वितरण कार्य के बारे मंे व उनमंे आ रही समस्याओं के बारे मंे अवगत कराया। संगोष्ठी मंे उपभोक्ता र्कोर्ट के सदस्य एडवोकेट गिरराज नागर ने न्यायालय से सबंधित जानकारी दी। पेट्रोलियम एसोसिएशन के दीपचन्द ने प्रदूषण नियंत्राण जांच मशीन के अभाव मंे पेट्रोल नहीं भरकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया।

संगोष्ठी मंे गैस ऐजेन्सी के कल्याण गैस ऐजेन्सियों एवं सिलेण्डरों के रखरखाव की जानकारी दी। इस मौके पर रसद कार्यालय के कार्यालय सहायक गजेन्द्र सिंह ने उपभोक्ता को सही माप तौल के बारे मंे एवं भ्रामक वस्तुओं के भ्रामक प्रचार से सावधान रहने एवं गलत वस्तु प्राप्त होने पर उपभोक्ता न्यायालय मंे जाकर अपील करने संबंधी जानकारी दी। शारीरिक शिक्षक अलीम बेग ने जागरूक उपभोक्ता सुरक्षित उपभोक्ता के बारे मंे जानकारी देते हुए हर ग्राहक का अधिकारी, शोषण मुक्त बने बाजार जैसे नारों के साथ उपभोक्ता अधिकारी, उपभोक्ता के कर्तव्य इत्यादि जानकारी के साथ कार्यक्रम का संचालन किया। बैठक मंे पिड़ावा तहसीलदार राजेन्द्र कुमार गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौड़, ओम द्विवेदी, गैस एजेन्सी, पेट्रोल पम्प ऐसोसिएशन के सदस्यों सहित अन्य उपभोक्तओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

झालावाड़ नगर पालिकाएं शहरों की दशा सुधारें - जिला कलक्टर

झालावाड़ नगर पालिकाएं शहरों की दशा सुधारें - जिला कलक्टर

झालावाड़ 15 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने झालावाड़ जिले की चारों नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों तथा झालावाड नगर परिषद के आयुक्त को निर्देश दिये हैं कि वे शहरों की दशाएं सुधारें।
जिला कलक्टर आज अपने कक्ष मंे नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों तथा नगर परिषद आयुक्त की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड की नियमित रूप से सफाई हो तथा अधिशाषी अधिकारी प्रातः सफाई के समय स्वयं शहर का दौरा करें। उन्होंने कहा कि शहरों मंे सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय बने हुए हों तथा वे साफ-सुथरे रहें। महिलाओं के लिए भी पर्याप्त सुविधाओं का विकास किया जाये। शहरों मंे स्थित प्रत्येक पार्क पर ध्यान दें उनकी सफाई करवायें तथा स्वयंसेवी संगठनों एवं बैंकों आदि के माध्यम से उनमंे विकास कार्य करवायें। शहरों के चौराहों पर लगी मूर्तियोें की नियमित अन्तराल पर सफाई करवायें तथा स्कूली बच्चों, स्काउट एवं एनसीसी केडेट्स के माध्यम से पॉलीथीन के विरूद्ध अभियान चलवायें। जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि मच्छरों का सफाया करने के लिये फोगिंग करवायें तथा सफाई कर्मचारियों को ग्लोव्ज, गमबूट एवं आवश्यक सुरक्षा तथा सफाई उपकरण उपलब्ध करायें। शहर की सफाई मंे सामुदायिक भागीदारी की संस्कृति विकसित करें। पतली गलियों मंे जा सकने योग्य वाहनों को फायर ब्रिगेड के रूप मंे तैयार करें तथा नगर पालिका व परिषद की भूमि पर स्वामित्व के सूचना पट्ट लगवायें। जो निजी भूखण्ड खाली पडे़ हैं तथा लोग उनमंे कचरा डाल रहे हैं उन भूखण्डों के मालिकों को नोटिस देकर चारदिवारी बनवायें। शहरों मंे स्थित मेरीज गार्डन, सार्वजनिक वैवाहिक स्थल, पार्टी प्लॉट्स आदि से राजस्व वसूल करें। बिना कनवर्जन कराये व्यावसायिक उपयोग मंे लाये जा रहे भवनों का नियमानुसार कनवर्जन करें।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजकीय सम्पत्ति को विरुपित करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। इसके अन्तर्गत अर्थदण्ड तथा कैद की सजा के प्रावधान है जो लोग राजकीय सम्पत्ति का विरोपण करते हैं उनके साथ किसी तरह की रियायत नहीं करें। उन्होंने अकलेरा नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 31 मार्च तक 175 शौचालय बनवाकर लक्ष्य अर्जित करें। उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार को देखते हुए गलियां एवं सड़कंे समुचित रूप से साफ-सुथरी करें। जिला कलक्टर ने आरयूडीआईपी के अधीक्षण अभियंता तथा अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि होली के त्यौहार को देखते हुए उनके द्वारा करवाये जा रहे कार्यों वाली सड़कों मंे वाहन के आवागमन की समुचित व्यवस्था करें। आज की बैठक मंे नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर तथा भवानीमण्डी, झालरापाटन, अकलेरा और पिड़ावा नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी उपस्थित थे।
-------

जैसलमेर, सांसद आदर्ष ग्राम पंचायत योजना एवं मुख्यमंत्री आदर्ष ग्राम येजना के क्रियान्वयन के लिए बैठक 28 मार्च को



जैसलमेर, सांसद आदर्ष ग्राम पंचायत योजना एवं मुख्यमंत्री आदर्ष

ग्राम येजना के क्रियान्वयन के लिए बैठक 28 मार्च को



जैसलमेर, 15 मार्च/जिले में सांसद आदर्ष ग्राम पंचायत योजना एवं मुख्यमंत्री आदर्ष ग्राम योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आगामी 28 मार्च सोमवार को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण ने दी।

---000---

जैसलमेर, उपभोक्ता अपने हितो के प्रति सजग एवं जागरूक रहें- जिला प्रमुख



जैसलमेर, उपभोक्ता अपने हितो के प्रति सजग एवं जागरूक रहें- जिला प्रमुख


जैसलमेर, 15 मार्च/विष्व उपभोक्ता दिवस पर जिला उपभोक्ता परिषद् जैसलमेर एवं जिला परिषद् जैसलमेर के तत्वाधान में उपभोक्ता संरक्षण एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबंन अभियान के सन्दर्भ विचार गोष्ठी का आयोजन जिला परिषद् हाॅल में किया गया। जिसमें जिला प्रमुख महोदया अंजना मेघवाल ने ऐेसे कार्यक्रमों द्वारा उपभोक्ताओं में जाकरूकता लाने की जरूरत है। पढे लिखे उपभोक्ता भी जाकरूकता की कमी से ठगे जाते है। उन्होने बताया कि किसी बड़ी कम्पनियों/माॅल इत्यादि में किसी वस्तु का 99 या 499 जैसे रेट रखकर प्रति वस्तु एक रूपये ले लिये जाते है जो कि हम यह नहीं सोचते कि एक-एक रूपया करके बड़ी राषि कम्पनी द्वारा ले ली जाती है एवं जल स्वावलंबंन के तहत जारी कामों की जानकारी ली।

इस अवसर पर रामचरण मीणा अध्यक्ष जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच जैसलमेर द्वारा उपभोक्ता अदालत में आये विभिन्न वाद एवं फैसलों के बारे में जानकारी दी तथा उपभोक्ताओं में जागरूकता की बात कहते हुए आमजन, स्वयं सेवी संगठनों को आगे आकर इस क्षेत्र में विषेष रूप से कार्य करने के बात कही तथा उपभोक्ता मंच के माध्यम से सरल एवं त्वरित न्याय मिलने की बाबत कही उपभोक्ता मंच में परिवाद दर्ज करने की एवं उनके निस्तारण की प्रक्रिया को सरल ढंग से समझाते हुए अधिक से अधिक फायदा लेने की बात कही। जैसलमेर में कुल मात्र 73 मामले ही आये हैं इससे समझ में आ जाता है कि कितनी जागरूकता की कमी है।

उपभोक्ता दिवस के दौरान महेन्द्र व्यास एवं मनोहर सिंह नरावत, सदस्य जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच जैसलमेर ने मंच संचालन किया व उपभोक्ताओं के हित में बने कानुनों की जानकारी दी एवं बताया कि उपभोक्ता जिला मंच के आदेष की अवहेलना करने पर भी सेवा प्रदाता/कम्पनी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है।

वाटरषेड के प्रतिनिधि गंगासिंह राठौड़ द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी, वर्षा जल सग्रहण की महत्व के बारे में एवं जिलें चयनित ग्रामों के निमार्ण कार्यो के बारे में बताया तथा इस विचार गोष्टी में अरूण बाहरठ, डाॅ0 गुप्ता तथा संदीप सिंह राठौड़ ने भी विचार व्यक्त कियें। विचार गोष्ठी में जिला रसद कार्यालय के प्रवर्तन निरीक्षक अरविन्द सिंह, राधेष्यामदास, वरिष्ठ लिपिक कालुराम पंवार, कनिष्ठ लिपिक चन्दन प्रकाष, नारायण खत्री, नरपत भार्गव एवं अन्य अतिथियों नें भाग लिया।

---000---

जैसलमेर,बचत ही भविष्य का आधार - श्री रेगर




जैसलमेर,बचत ही भविष्य का आधार - श्री रेगर


जैसलमेर,15 मार्च,/राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), दी जैसलमेर सैण्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि0, जैसलमेर व आई.जी.सेवा संस्थान बाडमेर के संयुक्त तत्वाधान में लाठी व केलावा में वित्तीय साक्षरता अभियानों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री एम.सी. रेगर ने जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड बाडमेर-जैसलमेर ने बचत को भविष्य का आधार बताते हुए कहा कि लालच में आकर पैसे का दुरुपयोग न करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नोडल अधिकारी श्री सुषील जाखड व टीम प्रभारी बीरबलराम विष्नोई ने प्रधानमंत्री जनधन योजना की जानकारी दी एवं शून्य बैलेंस पर खाते खोले गये। सस्थान सचिव देवाराम पंवार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी देते हुए कहा कि 12 रुपये का वार्षिक प्रीमियम जमा करवाकर दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा करवा सकते है। लाठी ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक भंवरदान पुनिया, बीसीटी (एमपवार) के प्रयागाराम, केलावा सरपंच शाहबुदीन, केलावा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक श्रीकिषन सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

टीम प्रभारी बीरबलराम विष्नोई ने बताया कि रामदेवरा, खेतोलाई में कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें रामदेवरा सरपंच भूरी देवी ग्रामीणों को केन्द्रीय सहकारी बैंक जैसलमेर से जुडने की अपील की। खेतोलाई सरपंच नाथूराम विष्नोई ने आज के समय में बैंक की आवष्यकता के बारे में बताया। अवसर पर खेतोलाई ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्ययक्ष अजीज, व्यवस्थापक पदमाराम, रामदेवरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक महेष सिंह , सेलसमेन गुमानाराम, समाजसेवी नारायणसिंह तंवर, केवलराम मीणा, संस्थान उपाध्यक्ष बलवंतराय धनदे सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। टीम प्रभारी श्री विष्नोई ने बताया कि सरुप खां कला जत्था टीम बाडमेर के फकीरा खां मदाबार, राणु खां, मुस्ताक, सवाई खां सहित कई कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर कार्यक्रम की जानकारी दी। संस्थान के रावत देवपाल ने बताया कि आज नाचना, चिन्नू, अजासर व छायण में वित्ती साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

महामहिम राज्यपाल कल्याणसिंह 17 मार्च को जैसलमेर आएंगे


महामहिम राज्यपाल कल्याणसिंह 17 मार्च को जैसलमेर आएंगे

जैसलमेर, 15 मार्च/महामहिम राज्यपाल कल्याणसिंह 17 मार्च को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर 17 मार्च को जैसलमेर आएंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

राज्यपाल 17 मार्च को दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर जैसलमेर पहुंचेंगे। वे जैसलमेर हवाई अडडे से सर्किट हाउस जाऐंगे। राज्यपाल शाम 5 बज सम के रेतीले धोरो का जायजा लेंगे तथा सर्किट हाउस लौटेंगे। वे 18 मार्च को दिन मंे 3 बजे हवाई अडडा जाएंगे तथा 3 बजकर 35 मिनट पर महामहिम राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। इसके बाद वे शाम को आयरन फिस्ट एयरफोर्स फील्ड फायरिंग रेंज पोकरण में भाग लेंगे। वे रात्रि को सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। राज्यपाल 19 मार्च को दोपहर 12 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

 

बाड़मेर, बच्चांे एवं महिलाआंे के लिए हाबी क्लासेज प्रारंभ



बाड़मेर, बच्चांे एवं महिलाआंे के लिए हाबी क्लासेज प्रारंभ
बाड़मेर, 15 मार्च। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम के पीछे महावीर नगर मंे बच्चांे एवं महिलाआंे के लिए रिच हाबी क्लासेज प्रारंभ की गई है।

हाबी क्लासेज संचालक श्रीमती उषा पुरोहित ने बताया कि बाड़मेर में मर्तबा एक ही स्थान पर ड्रांइग, पेंटिंग, कुकिंग, कलरिंग, मेहंदी, एम्ब्रोडडरी एवं क्लासिकल डांस सिखाया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर के बच्चांे एवं महिलाओं के लिए यह प्रशिक्षण काफी फायदेमंद साबित होगा। पिछले तीन साल से बच्चांे एवं महिलाआंे के लिए इस तरह की क्लासेज संचालित की जा रही है। परीक्षा के तनाव से मुक्त होने के बाद जो बच्चे कुछ नया सीखना चाहते है उनके लिए इस तरह की क्लासेज काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

भारतीय सेना की जासूसी कर रही थी ये पाकिस्तानी एप, गूगल ने हटाया

भारतीय सेना की जासूसी कर रही थी ये पाकिस्तानी एप, गूगल ने हटाया

गूगल ने प्लेस्टोर से एक पाकिस्तानी माेबाइल एप काे सुरक्षा कारणों के कारण हटा दिया है।

पता चला है कि पाकिस्तानी सेना की खुफिया एजेंसी आर्इएसआर्इ स्मैशएप नामक पाकिस्तानी मोबाइल एप से भारतीय सेना की जासूसी कर रही थी।

भारतीय सेना पर पठानकोट आतंकी हमले के बाद किए गए एक मीडिया स्टिंग आॅपरेशन से इस बात का खुलासा हुआ। इसके बाद हुर्इ जांच से आर्इएसआर्इ की इस कारगुजारी का पता चला।

रिपोर्ट मिलने के बाद भारतीय सेना ने सैनिकों को स्मैशएप के अलावा दो आैर मैसेजिंग एप वीचैट आैर लाइम को भी अनइंस्टाॅल करने का आदेश जारी कर दिया।

एेसे काम करती थी स्मैशएप

स्मैशएप की मदद से करांची में बैठा अनाम यूजर फेसबुक अकाउंट, फोटो, जीपीएस लोकेशन, टैक्स्ट मैसेज, फोन काॅल डिटेल जैसी तमाम पर्सनल जानकारियां जर्मनी में मौजूद एक सर्वर पर रुट कर दिया करता था।

ब्रेकिंग न्यूज: प्रेमी युगल पर कुल्हाड़ी से हमला, युवक की मौत, महिला गंभीर

ब्रेकिंग न्यूज:  प्रेमी युगल पर कुल्हाड़ी से हमला, युवक की मौत, महिला गंभीर

गेण्डोली. थाना क्षेत्र के करवाला की झोपडिय़ां गांव से करीब दो किमी दूर रामभारती मठ के पास मंगलवार सुबह एक युवक व विवाहिता पर अज्ञात जने ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई। हमला करने वाले व्यक्ति का अभी पता नहीं चला है। प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।

जानकारी के अनुसार देहीखेड़ा निवासी जयकुमार गोस्वामी (35) व करवाला की झोपडिय़ां निवासी विवाहिता (30) गत दिनों से साथ रह रहे थे। इस मामले में महिला के पति ने गेण्डोली थाने में रिपोर्ट दी थी, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था।

मंगलवार सुबह युवक व विवाहिता गांव से दो किमी दूर घायलावस्था में पड़े मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं विवाहिता गंभीर हालत में पड़ी हुई थी। बाद में पुलिस ने उसे उपचार के लिए कोटा अस्पताल भिजवाया।

इधर, गेण्डोली पुलिस व लाखेरी थानाधिकारी प्रेमचन्द भी मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए शव को कापरेन चिकित्सालय भिजवाया। मामले की जांच कर रहे लाखेरी थानाधिकारी प्रेमचंद का कहना है कि हमला करने वाले व्यक्ति का अभी पता नहीं चला है। महिला के पर्चा बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मामले की जांच जारी है।

बांदा।हैवानियत: लड़की के साथ पिता और चाचा मिलकर करते रहे रेप!



बांदा।हैवानियत: लड़की के साथ पिता और चाचा मिलकर करते रहे रेप!


यूपी के बांदा में एक शर्मनाक घटना की घटना की खबर सामने आ रही है। यहां एक पिता और उसके भाई ने अपनी ही बच्ची को हवस का शिकार बनाया। 13 साल की एक नाबालिग ने अपने पिता और चाचा पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

पुलिस के मुताबिक बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 साल की नाबालिग लड़की का आरोप है कि उसका पिता उससे अक्सर बलात्कार करता है और उसका चाचा भी उससे कई बार दुष्कर्म कर चुका है। लड़की ने बताया कि विरोध करने पर उसकी पिटाई की जाती है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने चाइल्ड हेल्पलाइन और बाल कल्याण समिति से मदद की गुहार लगाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस की ओर से बताया गया है कि पीड़ित किशोरी की मां की कई साल पहले ही मौत हो चुकी है। किशोरी की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। चाइल्ड लाइन के समन्वयक सूरज सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने पैलानी थाने में किशोरी की तरफ से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

नीमकाथाना/चला.प्रेमिका की शादी के बाद एक रात प्रेमी ने पार की हद और खो बैठा जिंदगी



नीमकाथाना/चला.प्रेमिका की शादी के बाद एक रात प्रेमी ने पार की हद और खो बैठा जिंदगी


प्रेमिका से मिलने रात उसके ससुराल आए युवक को परिजनों ने पकड़ लिया। रातभर जमकर पीटा। हाथ-पांव तोड़ दिए और रस्सियों से बांधकर पटक दिया। पुलिस को भी कोई सूचना नहीं दी। सुबह किसी अन्य के माध्यम से जानकारी मिलने पर पुलिस ने युवक को कपिल अस्पताल लाकर भर्ती करवाया। जहां पर दोपहर में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के दो जेठों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि वारदात का शिकार युवक खंडेला तहसील के राजपुरा गांव निवासी मुकेश राजपूत (29) था। वारदात रविवार रात इलाके के गांव नृसिंहपुरी में हुई। मुकेश का उसके गांव के नजदीकी गांव बराल की एक युवती से प्रेम-प्रसंग था।

युवती का अब नृसिंहपुरी में ससुराल है। उसका पति बाहर रहता है। एेसे में मुकेश अपनी प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे रात को नृसिंहपुरी आया करता था। रविवार देर रात मुकेश अपनी प्रेमिका के कमरे में चला गया। इस बीच उसके जेठ हेतराम व हरिकिशन की नींद खुल गई।

पकड़ के बांधा, लाठियों से पीटा

पुलिस उप अधीक्षक कुशाल सिंह खींची ने बताया कि हेतराम व हरिकिशन ने मुकेश को पकड़कर बांध दिया और लाठियों से उसकी जमकर पिटाई की। रात को इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी। सुबह किसी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष पर इसकी जानकारी दी। इस पर नीमकाथाना सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मुकेश की गंभीर हालत को देखते हुए 108 एम्बुलेंस से उसे अस्पताल लाया गया। मारपीट में मुकेश के दोनों पैर व एक हाथ टूट गया था।

उसके सिर में गहरी चोट थी। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मुकेश को जयपुर रैफर करने की सलाह दी। इस पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। मगर परिजनों के नहीं आने पर रैफर नहीं किया जा सका। इस बीच दोपहर डेढ़ बजे मुकेश की मौत हो गई।

बाद में मुकेश के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शाम को परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में मुकेश के पिता हनुमान सिंह ने हेतराम व हरिकिशन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

दस दिन पहले ही चलाने लगा था ट्रोला

पिता हनुमानसिंह ने बताया कि मुकेश पेशे से चालक था। करीब दस दिन पहले ही गुहाला के श्रवण गुर्जर का वह ट्रोला चलाने लगा था। मुकेश की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। रविवार दोपहर मुकेश से बात भी हुई थी। जिसमें उसने गुहाला बस स्टैंड पर होना बताया था। सोमवार सुबह पुलिस ने किसी के घर में घुसने से पिटाई की जानकारी दी।

फूट-फूटकर रोया पिता

बेटे की मौत पर पिता हनुमानङ्क्षसह अस्पताल में फूट-फूटकर रोया। अस्पताल में वह होश खोने लगा। परिजनों की सहायता से पुलिस ने पोस्मार्टम की कार्रवाई पूरी करवाई। बूढ़े पिता को रोता देख व युवक की मौत पर अस्पताल में महिला मरीज सहमी नजर आई।

सोमवार, 14 मार्च 2016

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने ओलावृष्टि, नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की मुख्यमंत्री से


बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने ओलावृष्टि, नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की मुख्यमंत्री से 


बाड़मेर, 14 मार्च।

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने जिले के अधिकांश क्षेत्रो में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों के हुए नुकसान को लेकर सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाने की मांग मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की है।

विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि जिले के 11 मार्च से 13 मार्च अधिकांश क्षेत्रों में बेमौसम हुई बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ हैं एवं उनके मुंह आया निवाला छीन गया है। इस ओलावृष्टि एवं बारिश से सबसे ज्यादा ईशबगोल एवं जीरा को नुकसान पहुंचा है। इसलिए सरकार नुकसान का सर्वे करवाकर किसानों को तत्काल मुआवजा जारी करावें। इस प्राकृतिक आपदा से किसानों की हालत खराब हो गई है और जो कर्ज लेकर फसल बुवाई की गई थी उसे भी चुकाना भारी पड़ जाएगा। इस हालात से किसान मायुस हैं। किसान क¨ बारिश व अ©लावृष्टि ने बरबाद कर दिया हैं। बाड़मेर जिले की शिव, रामसर, चैहटन, से़ड़वा, ध¨रीमन्ना, गुड़ामालानी, पचपदरा, बाल¨तरा, सिवाना तहसील¨ं क¢ किसान¨ं ने बैंक¨ं से लाख¨ं रूप्य¨ं का कर्जा लेकर फसल बोई थी किसान¨ं ने खेत गिरवी रख दिए थे। बेम©सम बारिश से बरबाद किसान बर्बाद हो गए है एवं कर्ज में दब गए है। इसलिए सरकार यह कर्ज भी माफ कराए।

उन्होने पत्र में मुख्यमंत्री से जिला कलेक्टर को गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश देने की मांग की हैं ताकि पीड़ित किसान को राहत मिल सके।

बाड़मेर पीसीटीस, आशासोफ्ट, एचाएमआईएस पर प्रशिक्षण :- डॉ बिस्ट


बाड़मेर पीसीटीस, आशासोफ्ट, एचाएमआईएस पर प्रशिक्षण :- डॉ बिस्ट

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग में संचालित ओनलाईन रिपोर्टिंग हेतु खण्ड स्तर एवं

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत कार्मिको को जिला स्वास्थ्य भवन

में दिनांक 12 मार्च से 15 मार्च 16 तक चिकित्सा एवम स्वास्थय विभाग के

राज्य स्तर से आये हुए प्रशिक्षक   अशोक दत्त शर्मा एवं  

प्रभुदयाल शर्मा द्वारा पीसीटीस, आशासोफ्ट, एचाऍमआईएस, ओजस एवं आरसीएच

रजिस्टर संधारण हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनके द्वारा उक्त

सॉफ्टवेर में सही ऑनलाइन एंट्री के बारे में जानकारी दी जा रही है तथा

प्रसुताओं के मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण, भामाशाह आईडी एवं राशन कार्ड

नंबर की एंट्री प्रथम जांच की समय ही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया

है ताकी प्रसुताओं को इन सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके, प्रसशिक्षण

में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सचिन भार्गव, आशा समन्वयक श्री राकेश

भाटी तथा डीएनओ अनिल कुमार स्वामी सहित जिला स्तर के अधिकारी कर्मचारी

भाग ले रहे है | सीऍमएचओ डॉ एस के एस बिस्ट ने बताया की इस प्रशिक्षण से

जिले में कार्यरत कार्मिको को ओनलाईन एंट्री करने में काफी सुविधा मिलेगी

| डॉ बिस्ट ने बताया की जो कार्मिको प्रशिक्षण में उपस्थित नही हुये है

उन समस्त कार्मिको को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. जिला आईइसी

समन्वयक श्री राकेश भाटी ने बताया की प्रशिक्षण से डाटा एंट्री में

प्रगति होगी एवं मोनिटरिंग में आसानी रहेगी |

झालावाड़ जिला कलक्टर ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया



झालावाड़ जिला कलक्टर ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
झालावाड़ 14 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आज खानपुर, मरायता, मून्दला, बागोद, पनवाड़, जीरापुर, बडगुवालिया आदि वर्षा प्रभावित गांवों का दौरा किया।

उपखण्ड अधिकारी खानपुर हनुमान सिंह गुर्जर ने बताया कि 13 मार्च को दोपहर बाद हुई वर्षा एवं ओलावृष्टि के मद्देनजर जिला कलक्टर ने इन गांवों का दौरा कर किसानों से बातचीत की तथा फसलों पर हुए प्रभाव का जायजा लिया। किसानों ने बताया कि वर्षा एवं ओलावृष्टि से इस क्षेत्र की फसलों मंे विशेष नुकसान नहीं हुआ है। जिला कलक्टर ने बागोद मंे पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत आयोजित किये जा रहे पशु स्वास्थ शिविर का भी अवलोकन किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने पनवाड़ अटल सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया तथा सरपंच श्रीमती सुजाता श्रंृगी से अपील की कि वे अपनी ग्राम पंचायत को शीघ्र ही खुले मंे शौच से मुक्त घोषित करायें।

------

झालावाड़ के 40 किसानों ने राज्य से बाहर जाकर उन्नत कृषि एवं पशुपालन के तरीके सीखे

झालावाड़ 14 मार्च। झालावाड़ जिले के 40 किसानों ने गुजरात के आनन्द तथा ऊंझा तथा राजस्थान के चित्तौड़ एवं उदयपुर जिलों की यात्रा कर उन्नत कृषि एवं पशुपालन के तरीके सीखे।

उपनिदेशक कृषि कैलाश मीणा ने बताया कि 40 किसानों के इस दल ने चित्तौड़ जिले मंे कृषि विज्ञान केन्द्र का दौरा कर सिरोही नस्ल की बकरी पालन तथा सीताफल की खेती की जानकारी ली। उदयपुर कृषि विश्वविद्यालय मंे हाईटेक उद्यानिकी के तरीके देखे। दांतीवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय मंे पशुपालन अनुसंधान केन्द्र का अवलोकन किया तथा फसल पद्धति के तरीके सीखे। इन किसानों ने गुजरात की ऊंझा कस्बे मंे स्थित कृषि विपणन मण्डी का दौरा किया तथा मसालों की मार्केटिंग के बारे मंे जानकारी ली। आनन्द शहर मंे सहकारिता के आधार पर चल रहे दुग्ध संग्रहण विपणन एवं प्रसंस्करण की जानकारी ली।

------

जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत पुलिस द्वारा लाणेला में श्रमदान किया गया



जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत पुलिस द्वारा लाणेला में श्रमदान किया गया
  मुख्यमंत्री राजस्थान, जयपुर द्वारा राज्य में जल स्वावलम्बन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत राजस्थान के सम्पूर्ण जिला पुलिस द्वारा अपने-अपने जिलों में स्थित तालाबों को गोद लेकर लगातार श्रमदान कर अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभा रहे है।

इसी अभियान के तहत जिला जैसलमेर पुलिस द्वारा भी 05 तालाबों को पुलिस थाना पोकरण, फलसुण्ड, मोहनगढ, सदर एवं सांगड में एक-एक तालाब को गोद लिया गया है। जिसमें थाना में पदस्थापित स्टाफ एवं आमजन द्वारा श्रमदान किया जाता है। इस क्रम में आज   पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार जैसलमेर के निर्देशन में पुलिस थाना सदर के अंतर्गत गाॅव लाणेला में लिया गया तालाब में पुलिस द्वारा श्रमदान किया गया। उक्त श्रमदान के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के साथ मिलकर सज्जनसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नरेन्द्रकुमार दवे वृताधिकारी वृत जैसलमेर, नरपतदान एलओ पुलिस लाईन एवं पुलिस थाना सदर व पुलिस लाईन जैसलमेर के पुलिस स्टाफ द्वारा श्रमदान किया गया।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन
जैसलमेर सोमवार  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों के साथ सीएलजी मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय सीएलजी सदस्य नन्दलाल फलसुण्ड, सुरेन्द्रसिंह, फलसुण्ड, मयंक भाटिया, जैसलमेर, विक्रमसिंह जैसलमेर, नारायणसिंह सत्याया, चैनसिंह लाठी, भगवानाराम चांधन, जानबखाॅ सगरो की बस्ती, जुगतसिंह रावतरी, जीतमल रामगढ, मामराज सुल्ताना, दलपतसिंह सतो, गोरधनसिंह कुण्डा उपस्थित रहे। सीएलजी मिटिंग में जिले की कानून व्यवस्था व आगामी होली त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था एवं अन्य कई पहलूओं पर विचारविर्मश हुआ।  अपराध मुक्त गाॅव बनाने, छोटे मोटे घरेलू व जातीय झगडों को आपसी समझाईस से निपटाने का अनुरोध किया गया तथा अपराधों की रोकथाम हेतु, अपराधियों की धडपकड हेतु पुलिस का हरसम्भव सहयोग देने हेतु अपील की गई। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही में होने वाले साईबर अपराधों से सावधान रहने की बात रखी गई तथा समस्त को समझाईश की गई कि वह ऐसे किसी अनावश्यक मोबाईल काॅल वाले पर विश्वास ना करे तथा ऐसी घटना पर पुलिस को सुचित करे। साईबर क्राईम पर अंकुश लगाने हेतु समस्त सीएलजी सदस्यों से अपने-’अपने क्षेत्र में निवासरत आमजन को समझाईश करने की अपील की गई। इस दौरान सीएलजी सदस्यों द्वारा भी अपनी बातों को रखी तथा विभिन्न समस्याओं एवंे सुझाव से पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर को अवगत कराया गया। मिटिंग के दौरान पुलिस के साथ मिलकर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा आगामी होली एवं महाशिव रात्री त्यौहारों के दौरान जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने हेतु हरसम्भव सहयोग करने की अपील की गई तथा आगामी एयरफोर्स द्वारा आयोजित ‘‘आयरन फिस्ट 2016‘‘ से संबंधित किसी प्रकार की कोई आसूचना मिले तो उसकी तुरंत जानकारी पुलिस को देने की अपील की गई।