बाड़मेर पीसीटीस, आशासोफ्ट, एचाएमआईएस पर प्रशिक्षण :- डॉ बिस्ट
बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग में संचालित ओनलाईन रिपोर्टिंग हेतु खण्ड स्तर एवं
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत कार्मिको को जिला स्वास्थ्य भवन
में दिनांक 12 मार्च से 15 मार्च 16 तक चिकित्सा एवम स्वास्थय विभाग के
राज्य स्तर से आये हुए प्रशिक्षक अशोक दत्त शर्मा एवं
प्रभुदयाल शर्मा द्वारा पीसीटीस, आशासोफ्ट, एचाऍमआईएस, ओजस एवं आरसीएच
रजिस्टर संधारण हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनके द्वारा उक्त
सॉफ्टवेर में सही ऑनलाइन एंट्री के बारे में जानकारी दी जा रही है तथा
प्रसुताओं के मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण, भामाशाह आईडी एवं राशन कार्ड
नंबर की एंट्री प्रथम जांच की समय ही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया
है ताकी प्रसुताओं को इन सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके, प्रसशिक्षण
में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सचिन भार्गव, आशा समन्वयक श्री राकेश
भाटी तथा डीएनओ अनिल कुमार स्वामी सहित जिला स्तर के अधिकारी कर्मचारी
भाग ले रहे है | सीऍमएचओ डॉ एस के एस बिस्ट ने बताया की इस प्रशिक्षण से
जिले में कार्यरत कार्मिको को ओनलाईन एंट्री करने में काफी सुविधा मिलेगी
| डॉ बिस्ट ने बताया की जो कार्मिको प्रशिक्षण में उपस्थित नही हुये है
उन समस्त कार्मिको को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. जिला आईइसी
समन्वयक श्री राकेश भाटी ने बताया की प्रशिक्षण से डाटा एंट्री में
प्रगति होगी एवं मोनिटरिंग में आसानी रहेगी |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें