जैसलमेर, उपभोक्ता अपने हितो के प्रति सजग एवं जागरूक रहें- जिला प्रमुख
जैसलमेर, 15 मार्च/विष्व उपभोक्ता दिवस पर जिला उपभोक्ता परिषद् जैसलमेर एवं जिला परिषद् जैसलमेर के तत्वाधान में उपभोक्ता संरक्षण एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबंन अभियान के सन्दर्भ विचार गोष्ठी का आयोजन जिला परिषद् हाॅल में किया गया। जिसमें जिला प्रमुख महोदया अंजना मेघवाल ने ऐेसे कार्यक्रमों द्वारा उपभोक्ताओं में जाकरूकता लाने की जरूरत है। पढे लिखे उपभोक्ता भी जाकरूकता की कमी से ठगे जाते है। उन्होने बताया कि किसी बड़ी कम्पनियों/माॅल इत्यादि में किसी वस्तु का 99 या 499 जैसे रेट रखकर प्रति वस्तु एक रूपये ले लिये जाते है जो कि हम यह नहीं सोचते कि एक-एक रूपया करके बड़ी राषि कम्पनी द्वारा ले ली जाती है एवं जल स्वावलंबंन के तहत जारी कामों की जानकारी ली।
इस अवसर पर रामचरण मीणा अध्यक्ष जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच जैसलमेर द्वारा उपभोक्ता अदालत में आये विभिन्न वाद एवं फैसलों के बारे में जानकारी दी तथा उपभोक्ताओं में जागरूकता की बात कहते हुए आमजन, स्वयं सेवी संगठनों को आगे आकर इस क्षेत्र में विषेष रूप से कार्य करने के बात कही तथा उपभोक्ता मंच के माध्यम से सरल एवं त्वरित न्याय मिलने की बाबत कही उपभोक्ता मंच में परिवाद दर्ज करने की एवं उनके निस्तारण की प्रक्रिया को सरल ढंग से समझाते हुए अधिक से अधिक फायदा लेने की बात कही। जैसलमेर में कुल मात्र 73 मामले ही आये हैं इससे समझ में आ जाता है कि कितनी जागरूकता की कमी है।
उपभोक्ता दिवस के दौरान महेन्द्र व्यास एवं मनोहर सिंह नरावत, सदस्य जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच जैसलमेर ने मंच संचालन किया व उपभोक्ताओं के हित में बने कानुनों की जानकारी दी एवं बताया कि उपभोक्ता जिला मंच के आदेष की अवहेलना करने पर भी सेवा प्रदाता/कम्पनी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है।
वाटरषेड के प्रतिनिधि गंगासिंह राठौड़ द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी, वर्षा जल सग्रहण की महत्व के बारे में एवं जिलें चयनित ग्रामों के निमार्ण कार्यो के बारे में बताया तथा इस विचार गोष्टी में अरूण बाहरठ, डाॅ0 गुप्ता तथा संदीप सिंह राठौड़ ने भी विचार व्यक्त कियें। विचार गोष्ठी में जिला रसद कार्यालय के प्रवर्तन निरीक्षक अरविन्द सिंह, राधेष्यामदास, वरिष्ठ लिपिक कालुराम पंवार, कनिष्ठ लिपिक चन्दन प्रकाष, नारायण खत्री, नरपत भार्गव एवं अन्य अतिथियों नें भाग लिया।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें