झालावाड़ नगर पालिकाएं शहरों की दशा सुधारें - जिला कलक्टर
झालावाड़ 15 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने झालावाड़ जिले की चारों नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों तथा झालावाड नगर परिषद के आयुक्त को निर्देश दिये हैं कि वे शहरों की दशाएं सुधारें।
जिला कलक्टर आज अपने कक्ष मंे नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों तथा नगर परिषद आयुक्त की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड की नियमित रूप से सफाई हो तथा अधिशाषी अधिकारी प्रातः सफाई के समय स्वयं शहर का दौरा करें। उन्होंने कहा कि शहरों मंे सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय बने हुए हों तथा वे साफ-सुथरे रहें। महिलाओं के लिए भी पर्याप्त सुविधाओं का विकास किया जाये। शहरों मंे स्थित प्रत्येक पार्क पर ध्यान दें उनकी सफाई करवायें तथा स्वयंसेवी संगठनों एवं बैंकों आदि के माध्यम से उनमंे विकास कार्य करवायें। शहरों के चौराहों पर लगी मूर्तियोें की नियमित अन्तराल पर सफाई करवायें तथा स्कूली बच्चों, स्काउट एवं एनसीसी केडेट्स के माध्यम से पॉलीथीन के विरूद्ध अभियान चलवायें। जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि मच्छरों का सफाया करने के लिये फोगिंग करवायें तथा सफाई कर्मचारियों को ग्लोव्ज, गमबूट एवं आवश्यक सुरक्षा तथा सफाई उपकरण उपलब्ध करायें। शहर की सफाई मंे सामुदायिक भागीदारी की संस्कृति विकसित करें। पतली गलियों मंे जा सकने योग्य वाहनों को फायर ब्रिगेड के रूप मंे तैयार करें तथा नगर पालिका व परिषद की भूमि पर स्वामित्व के सूचना पट्ट लगवायें। जो निजी भूखण्ड खाली पडे़ हैं तथा लोग उनमंे कचरा डाल रहे हैं उन भूखण्डों के मालिकों को नोटिस देकर चारदिवारी बनवायें। शहरों मंे स्थित मेरीज गार्डन, सार्वजनिक वैवाहिक स्थल, पार्टी प्लॉट्स आदि से राजस्व वसूल करें। बिना कनवर्जन कराये व्यावसायिक उपयोग मंे लाये जा रहे भवनों का नियमानुसार कनवर्जन करें।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजकीय सम्पत्ति को विरुपित करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। इसके अन्तर्गत अर्थदण्ड तथा कैद की सजा के प्रावधान है जो लोग राजकीय सम्पत्ति का विरोपण करते हैं उनके साथ किसी तरह की रियायत नहीं करें। उन्होंने अकलेरा नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 31 मार्च तक 175 शौचालय बनवाकर लक्ष्य अर्जित करें। उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार को देखते हुए गलियां एवं सड़कंे समुचित रूप से साफ-सुथरी करें। जिला कलक्टर ने आरयूडीआईपी के अधीक्षण अभियंता तथा अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि होली के त्यौहार को देखते हुए उनके द्वारा करवाये जा रहे कार्यों वाली सड़कों मंे वाहन के आवागमन की समुचित व्यवस्था करें। आज की बैठक मंे नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर तथा भवानीमण्डी, झालरापाटन, अकलेरा और पिड़ावा नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी उपस्थित थे।
-------
जिला कलक्टर आज अपने कक्ष मंे नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों तथा नगर परिषद आयुक्त की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड की नियमित रूप से सफाई हो तथा अधिशाषी अधिकारी प्रातः सफाई के समय स्वयं शहर का दौरा करें। उन्होंने कहा कि शहरों मंे सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय बने हुए हों तथा वे साफ-सुथरे रहें। महिलाओं के लिए भी पर्याप्त सुविधाओं का विकास किया जाये। शहरों मंे स्थित प्रत्येक पार्क पर ध्यान दें उनकी सफाई करवायें तथा स्वयंसेवी संगठनों एवं बैंकों आदि के माध्यम से उनमंे विकास कार्य करवायें। शहरों के चौराहों पर लगी मूर्तियोें की नियमित अन्तराल पर सफाई करवायें तथा स्कूली बच्चों, स्काउट एवं एनसीसी केडेट्स के माध्यम से पॉलीथीन के विरूद्ध अभियान चलवायें। जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि मच्छरों का सफाया करने के लिये फोगिंग करवायें तथा सफाई कर्मचारियों को ग्लोव्ज, गमबूट एवं आवश्यक सुरक्षा तथा सफाई उपकरण उपलब्ध करायें। शहर की सफाई मंे सामुदायिक भागीदारी की संस्कृति विकसित करें। पतली गलियों मंे जा सकने योग्य वाहनों को फायर ब्रिगेड के रूप मंे तैयार करें तथा नगर पालिका व परिषद की भूमि पर स्वामित्व के सूचना पट्ट लगवायें। जो निजी भूखण्ड खाली पडे़ हैं तथा लोग उनमंे कचरा डाल रहे हैं उन भूखण्डों के मालिकों को नोटिस देकर चारदिवारी बनवायें। शहरों मंे स्थित मेरीज गार्डन, सार्वजनिक वैवाहिक स्थल, पार्टी प्लॉट्स आदि से राजस्व वसूल करें। बिना कनवर्जन कराये व्यावसायिक उपयोग मंे लाये जा रहे भवनों का नियमानुसार कनवर्जन करें।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजकीय सम्पत्ति को विरुपित करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। इसके अन्तर्गत अर्थदण्ड तथा कैद की सजा के प्रावधान है जो लोग राजकीय सम्पत्ति का विरोपण करते हैं उनके साथ किसी तरह की रियायत नहीं करें। उन्होंने अकलेरा नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 31 मार्च तक 175 शौचालय बनवाकर लक्ष्य अर्जित करें। उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार को देखते हुए गलियां एवं सड़कंे समुचित रूप से साफ-सुथरी करें। जिला कलक्टर ने आरयूडीआईपी के अधीक्षण अभियंता तथा अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि होली के त्यौहार को देखते हुए उनके द्वारा करवाये जा रहे कार्यों वाली सड़कों मंे वाहन के आवागमन की समुचित व्यवस्था करें। आज की बैठक मंे नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर तथा भवानीमण्डी, झालरापाटन, अकलेरा और पिड़ावा नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी उपस्थित थे।
-------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें