जैसलमेर,बचत ही भविष्य का आधार - श्री रेगर
जैसलमेर,15 मार्च,/राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), दी जैसलमेर सैण्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि0, जैसलमेर व आई.जी.सेवा संस्थान बाडमेर के संयुक्त तत्वाधान में लाठी व केलावा में वित्तीय साक्षरता अभियानों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री एम.सी. रेगर ने जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड बाडमेर-जैसलमेर ने बचत को भविष्य का आधार बताते हुए कहा कि लालच में आकर पैसे का दुरुपयोग न करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नोडल अधिकारी श्री सुषील जाखड व टीम प्रभारी बीरबलराम विष्नोई ने प्रधानमंत्री जनधन योजना की जानकारी दी एवं शून्य बैलेंस पर खाते खोले गये। सस्थान सचिव देवाराम पंवार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी देते हुए कहा कि 12 रुपये का वार्षिक प्रीमियम जमा करवाकर दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा करवा सकते है। लाठी ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक भंवरदान पुनिया, बीसीटी (एमपवार) के प्रयागाराम, केलावा सरपंच शाहबुदीन, केलावा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक श्रीकिषन सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
टीम प्रभारी बीरबलराम विष्नोई ने बताया कि रामदेवरा, खेतोलाई में कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें रामदेवरा सरपंच भूरी देवी ग्रामीणों को केन्द्रीय सहकारी बैंक जैसलमेर से जुडने की अपील की। खेतोलाई सरपंच नाथूराम विष्नोई ने आज के समय में बैंक की आवष्यकता के बारे में बताया। अवसर पर खेतोलाई ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्ययक्ष अजीज, व्यवस्थापक पदमाराम, रामदेवरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक महेष सिंह , सेलसमेन गुमानाराम, समाजसेवी नारायणसिंह तंवर, केवलराम मीणा, संस्थान उपाध्यक्ष बलवंतराय धनदे सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। टीम प्रभारी श्री विष्नोई ने बताया कि सरुप खां कला जत्था टीम बाडमेर के फकीरा खां मदाबार, राणु खां, मुस्ताक, सवाई खां सहित कई कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर कार्यक्रम की जानकारी दी। संस्थान के रावत देवपाल ने बताया कि आज नाचना, चिन्नू, अजासर व छायण में वित्ती साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें