नीमकाथाना/चला.प्रेमिका की शादी के बाद एक रात प्रेमी ने पार की हद और खो बैठा जिंदगी
प्रेमिका से मिलने रात उसके ससुराल आए युवक को परिजनों ने पकड़ लिया। रातभर जमकर पीटा। हाथ-पांव तोड़ दिए और रस्सियों से बांधकर पटक दिया। पुलिस को भी कोई सूचना नहीं दी। सुबह किसी अन्य के माध्यम से जानकारी मिलने पर पुलिस ने युवक को कपिल अस्पताल लाकर भर्ती करवाया। जहां पर दोपहर में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के दो जेठों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि वारदात का शिकार युवक खंडेला तहसील के राजपुरा गांव निवासी मुकेश राजपूत (29) था। वारदात रविवार रात इलाके के गांव नृसिंहपुरी में हुई। मुकेश का उसके गांव के नजदीकी गांव बराल की एक युवती से प्रेम-प्रसंग था।
युवती का अब नृसिंहपुरी में ससुराल है। उसका पति बाहर रहता है। एेसे में मुकेश अपनी प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे रात को नृसिंहपुरी आया करता था। रविवार देर रात मुकेश अपनी प्रेमिका के कमरे में चला गया। इस बीच उसके जेठ हेतराम व हरिकिशन की नींद खुल गई।
पकड़ के बांधा, लाठियों से पीटा
पुलिस उप अधीक्षक कुशाल सिंह खींची ने बताया कि हेतराम व हरिकिशन ने मुकेश को पकड़कर बांध दिया और लाठियों से उसकी जमकर पिटाई की। रात को इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी। सुबह किसी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष पर इसकी जानकारी दी। इस पर नीमकाथाना सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मुकेश की गंभीर हालत को देखते हुए 108 एम्बुलेंस से उसे अस्पताल लाया गया। मारपीट में मुकेश के दोनों पैर व एक हाथ टूट गया था।
उसके सिर में गहरी चोट थी। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मुकेश को जयपुर रैफर करने की सलाह दी। इस पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। मगर परिजनों के नहीं आने पर रैफर नहीं किया जा सका। इस बीच दोपहर डेढ़ बजे मुकेश की मौत हो गई।
बाद में मुकेश के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शाम को परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में मुकेश के पिता हनुमान सिंह ने हेतराम व हरिकिशन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
दस दिन पहले ही चलाने लगा था ट्रोला
पिता हनुमानसिंह ने बताया कि मुकेश पेशे से चालक था। करीब दस दिन पहले ही गुहाला के श्रवण गुर्जर का वह ट्रोला चलाने लगा था। मुकेश की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। रविवार दोपहर मुकेश से बात भी हुई थी। जिसमें उसने गुहाला बस स्टैंड पर होना बताया था। सोमवार सुबह पुलिस ने किसी के घर में घुसने से पिटाई की जानकारी दी।
फूट-फूटकर रोया पिता
बेटे की मौत पर पिता हनुमानङ्क्षसह अस्पताल में फूट-फूटकर रोया। अस्पताल में वह होश खोने लगा। परिजनों की सहायता से पुलिस ने पोस्मार्टम की कार्रवाई पूरी करवाई। बूढ़े पिता को रोता देख व युवक की मौत पर अस्पताल में महिला मरीज सहमी नजर आई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें