मंगलवार, 15 मार्च 2016

भारतीय सेना की जासूसी कर रही थी ये पाकिस्तानी एप, गूगल ने हटाया

भारतीय सेना की जासूसी कर रही थी ये पाकिस्तानी एप, गूगल ने हटाया

गूगल ने प्लेस्टोर से एक पाकिस्तानी माेबाइल एप काे सुरक्षा कारणों के कारण हटा दिया है।

पता चला है कि पाकिस्तानी सेना की खुफिया एजेंसी आर्इएसआर्इ स्मैशएप नामक पाकिस्तानी मोबाइल एप से भारतीय सेना की जासूसी कर रही थी।

भारतीय सेना पर पठानकोट आतंकी हमले के बाद किए गए एक मीडिया स्टिंग आॅपरेशन से इस बात का खुलासा हुआ। इसके बाद हुर्इ जांच से आर्इएसआर्इ की इस कारगुजारी का पता चला।

रिपोर्ट मिलने के बाद भारतीय सेना ने सैनिकों को स्मैशएप के अलावा दो आैर मैसेजिंग एप वीचैट आैर लाइम को भी अनइंस्टाॅल करने का आदेश जारी कर दिया।

एेसे काम करती थी स्मैशएप

स्मैशएप की मदद से करांची में बैठा अनाम यूजर फेसबुक अकाउंट, फोटो, जीपीएस लोकेशन, टैक्स्ट मैसेज, फोन काॅल डिटेल जैसी तमाम पर्सनल जानकारियां जर्मनी में मौजूद एक सर्वर पर रुट कर दिया करता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें