झालावाड़ जिला कलक्टर ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
झालावाड़ 14 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आज खानपुर, मरायता, मून्दला, बागोद, पनवाड़, जीरापुर, बडगुवालिया आदि वर्षा प्रभावित गांवों का दौरा किया।
उपखण्ड अधिकारी खानपुर हनुमान सिंह गुर्जर ने बताया कि 13 मार्च को दोपहर बाद हुई वर्षा एवं ओलावृष्टि के मद्देनजर जिला कलक्टर ने इन गांवों का दौरा कर किसानों से बातचीत की तथा फसलों पर हुए प्रभाव का जायजा लिया। किसानों ने बताया कि वर्षा एवं ओलावृष्टि से इस क्षेत्र की फसलों मंे विशेष नुकसान नहीं हुआ है। जिला कलक्टर ने बागोद मंे पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत आयोजित किये जा रहे पशु स्वास्थ शिविर का भी अवलोकन किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने पनवाड़ अटल सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया तथा सरपंच श्रीमती सुजाता श्रंृगी से अपील की कि वे अपनी ग्राम पंचायत को शीघ्र ही खुले मंे शौच से मुक्त घोषित करायें।
------
झालावाड़ के 40 किसानों ने राज्य से बाहर जाकर उन्नत कृषि एवं पशुपालन के तरीके सीखे
झालावाड़ 14 मार्च। झालावाड़ जिले के 40 किसानों ने गुजरात के आनन्द तथा ऊंझा तथा राजस्थान के चित्तौड़ एवं उदयपुर जिलों की यात्रा कर उन्नत कृषि एवं पशुपालन के तरीके सीखे।
उपनिदेशक कृषि कैलाश मीणा ने बताया कि 40 किसानों के इस दल ने चित्तौड़ जिले मंे कृषि विज्ञान केन्द्र का दौरा कर सिरोही नस्ल की बकरी पालन तथा सीताफल की खेती की जानकारी ली। उदयपुर कृषि विश्वविद्यालय मंे हाईटेक उद्यानिकी के तरीके देखे। दांतीवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय मंे पशुपालन अनुसंधान केन्द्र का अवलोकन किया तथा फसल पद्धति के तरीके सीखे। इन किसानों ने गुजरात की ऊंझा कस्बे मंे स्थित कृषि विपणन मण्डी का दौरा किया तथा मसालों की मार्केटिंग के बारे मंे जानकारी ली। आनन्द शहर मंे सहकारिता के आधार पर चल रहे दुग्ध संग्रहण विपणन एवं प्रसंस्करण की जानकारी ली।
------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें