जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत पुलिस द्वारा लाणेला में श्रमदान किया गया
मुख्यमंत्री राजस्थान, जयपुर द्वारा राज्य में जल स्वावलम्बन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत राजस्थान के सम्पूर्ण जिला पुलिस द्वारा अपने-अपने जिलों में स्थित तालाबों को गोद लेकर लगातार श्रमदान कर अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभा रहे है।
इसी अभियान के तहत जिला जैसलमेर पुलिस द्वारा भी 05 तालाबों को पुलिस थाना पोकरण, फलसुण्ड, मोहनगढ, सदर एवं सांगड में एक-एक तालाब को गोद लिया गया है। जिसमें थाना में पदस्थापित स्टाफ एवं आमजन द्वारा श्रमदान किया जाता है। इस क्रम में आज पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार जैसलमेर के निर्देशन में पुलिस थाना सदर के अंतर्गत गाॅव लाणेला में लिया गया तालाब में पुलिस द्वारा श्रमदान किया गया। उक्त श्रमदान के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के साथ मिलकर सज्जनसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नरेन्द्रकुमार दवे वृताधिकारी वृत जैसलमेर, नरपतदान एलओ पुलिस लाईन एवं पुलिस थाना सदर व पुलिस लाईन जैसलमेर के पुलिस स्टाफ द्वारा श्रमदान किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन
जैसलमेर सोमवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों के साथ सीएलजी मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय सीएलजी सदस्य नन्दलाल फलसुण्ड, सुरेन्द्रसिंह, फलसुण्ड, मयंक भाटिया, जैसलमेर, विक्रमसिंह जैसलमेर, नारायणसिंह सत्याया, चैनसिंह लाठी, भगवानाराम चांधन, जानबखाॅ सगरो की बस्ती, जुगतसिंह रावतरी, जीतमल रामगढ, मामराज सुल्ताना, दलपतसिंह सतो, गोरधनसिंह कुण्डा उपस्थित रहे। सीएलजी मिटिंग में जिले की कानून व्यवस्था व आगामी होली त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था एवं अन्य कई पहलूओं पर विचारविर्मश हुआ। अपराध मुक्त गाॅव बनाने, छोटे मोटे घरेलू व जातीय झगडों को आपसी समझाईस से निपटाने का अनुरोध किया गया तथा अपराधों की रोकथाम हेतु, अपराधियों की धडपकड हेतु पुलिस का हरसम्भव सहयोग देने हेतु अपील की गई। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही में होने वाले साईबर अपराधों से सावधान रहने की बात रखी गई तथा समस्त को समझाईश की गई कि वह ऐसे किसी अनावश्यक मोबाईल काॅल वाले पर विश्वास ना करे तथा ऐसी घटना पर पुलिस को सुचित करे। साईबर क्राईम पर अंकुश लगाने हेतु समस्त सीएलजी सदस्यों से अपने-’अपने क्षेत्र में निवासरत आमजन को समझाईश करने की अपील की गई। इस दौरान सीएलजी सदस्यों द्वारा भी अपनी बातों को रखी तथा विभिन्न समस्याओं एवंे सुझाव से पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर को अवगत कराया गया। मिटिंग के दौरान पुलिस के साथ मिलकर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा आगामी होली एवं महाशिव रात्री त्यौहारों के दौरान जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने हेतु हरसम्भव सहयोग करने की अपील की गई तथा आगामी एयरफोर्स द्वारा आयोजित ‘‘आयरन फिस्ट 2016‘‘ से संबंधित किसी प्रकार की कोई आसूचना मिले तो उसकी तुरंत जानकारी पुलिस को देने की अपील की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें