बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने ओलावृष्टि, नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की मुख्यमंत्री से
बाड़मेर, 14 मार्च।
शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने जिले के अधिकांश क्षेत्रो में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों के हुए नुकसान को लेकर सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाने की मांग मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की है।
विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि जिले के 11 मार्च से 13 मार्च अधिकांश क्षेत्रों में बेमौसम हुई बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ हैं एवं उनके मुंह आया निवाला छीन गया है। इस ओलावृष्टि एवं बारिश से सबसे ज्यादा ईशबगोल एवं जीरा को नुकसान पहुंचा है। इसलिए सरकार नुकसान का सर्वे करवाकर किसानों को तत्काल मुआवजा जारी करावें। इस प्राकृतिक आपदा से किसानों की हालत खराब हो गई है और जो कर्ज लेकर फसल बुवाई की गई थी उसे भी चुकाना भारी पड़ जाएगा। इस हालात से किसान मायुस हैं। किसान क¨ बारिश व अ©लावृष्टि ने बरबाद कर दिया हैं। बाड़मेर जिले की शिव, रामसर, चैहटन, से़ड़वा, ध¨रीमन्ना, गुड़ामालानी, पचपदरा, बाल¨तरा, सिवाना तहसील¨ं क¢ किसान¨ं ने बैंक¨ं से लाख¨ं रूप्य¨ं का कर्जा लेकर फसल बोई थी किसान¨ं ने खेत गिरवी रख दिए थे। बेम©सम बारिश से बरबाद किसान बर्बाद हो गए है एवं कर्ज में दब गए है। इसलिए सरकार यह कर्ज भी माफ कराए।
उन्होने पत्र में मुख्यमंत्री से जिला कलेक्टर को गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश देने की मांग की हैं ताकि पीड़ित किसान को राहत मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें