सोमवार, 14 मार्च 2016

जालोर जिले की संक्षिप्त खबरे

जालोर जिले की संक्षिप्त खबरे 
बीसूका की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक बुधवार को

जालोर 14 मार्च -बीस सूत्राी आर्थिक कार्यक्रम की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण एवं माॅनिटरिंग सम्बन्धी द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 16 मार्च बुधवार को मध्यान्ह 12.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

---000---

जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक 16 को

जालोर 14 मार्च - जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की वर्ष 2015-16 की चतुर्थ त्रौमासिक बैठक 16 मार्च बुधवार को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

---000---

राजस्थान दिवस समारोह के लिए बैठक बुधवार को

जालोर 14 मार्च - राजस्थान दिवस समारोह 2016 के आयोजन के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 16 मार्च बुधवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस समारोह 2016 का आयोजन 25 से 30 मार्च तक किया जायेगा जिसके सम्बन्ध में 16 मार्च बुधवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मंे बैठक आयोजित की जायेगी।

---000---

4 कार्यो के लिए 4.66 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी

जालोर 14 मार्च - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने राज्य वित्त आयोग पंचम के अन्तर्गत 4 कार्यो के लिए 4.66 लाख रूपयों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि प्रशासनिक स्वीकृत के तहत रानीवाडा पंचायत समिति क्षेत्रा के जाखडी ग्राम में रेबारियों का गोलिया में पानी की टंकी निर्माण कार्य व हिन्दूराम कोली की ढाणी के पास वाधनाडा के पास पानी की टंकी निर्माण के लिए 1.50-1.50 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई हैं। इसी प्रकार जसवन्तपुरा पंचायत समिति के वाडका गोगा ग्राम में आखरिया जीएलआर से मामाजी मन्दिर जीएलआर व आपेश्वर मन्दिर तक पाईप लाईन लगाने के कार्य के लिए 1 लाख रूपये व जालोर पंचायत समिति के सेदरिया कुपावतान ग्राम में मांगीलाल के बाडे से प्रतापाराम चैधरी के घर की ओर पाईप लाईन लगाने के कार्य के लिए 66 हजार रूपयों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

झालावाड़ जलदाय विभाग समस्त विद्यालयों के पेयजल नमूनों की जांच कराये - जिला कलक्टर



झालावाड़ जलदाय विभाग समस्त विद्यालयों के पेयजल नमूनों की जांच कराये - जिला कलक्टर
झालावाड़ 14 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये है कि वे जिले मंे स्थित समस्त विद्यालयों के पेयजल नमूनों की जांच करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

जिला कलक्टर आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार मंे आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि राजकीय अस्पतालों मंे उपलब्ध निःशुल्क दवाओं के नाम हिन्दी भाषा मंे लिखवाकर अस्पतालों के बाहर प्रदर्शित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्यालयों एवं शिक्षा विभाग के कार्यालयों मंे नकारा समान की निलामी करवायें तथा स्कूलों मंे सफाई का नियमित अभियान जारी रखें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका झालरापाटन से कहा कि प्रातःकाल मंे नियमित रूप से शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लें तथा नियमित रिपोर्ट जिला कलक्टर को दें। जिला कलक्टर ने छात्रावासों के लिए नियुक्त किये गये एडाप्टर्स द्वारा नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देश दिये कि विवेकानन्द सैकण्डरी स्कूल मंे पीछे की तरफ कचरा फैंका जा रहा है जहां पार्क बना हुआ है। उस कचरे को श्रमदान द्वारा हटवायें। आज की बैठक मंे नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, अधीक्षण अभियंता जलदाय अशोक कुमार जैन, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण आर. ए. त्रिवेदी, अधीक्षण अभियंता जयपुर डिस्कॉम एन.पी. गोयल, अधिशाषी अभियंता आरयूडीआईपी पी.सी. मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक लक्ष्मण मालावत, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. जी. के श्रीवास्तव, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास श्रीमती रमा गौतम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, उपनिदेशक कृषि कैलाश चन्द मीणा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

सिवाना! छोटे कस्बे के युवाओ ने किया बड़ा काम,106 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया!



सिवाना! छोटे कस्बे के युवाओ ने किया बड़ा काम

सुनील दवे 

सिवाना! शहीद दिवस के उपलक्ष्य मैं आज सिवाना के इंदाणी भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ! युवाओं ने अतिउत्साह के कारण 106 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया!

युवा संगठन सिवाना क्षेत्र द्वारा आयोजित पांचवा रक्तदान शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष कानसिंह कोटड़ी ने किया जिसमें मुंसिफ मजिस्ट्रेट अंजू चावड़ा ने भी रक्त देकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया! शिविर में 11 महिलाओं ने भी रक्तदान किया और अपनी भूमिका अदा की! इस अवसर पर युवा संगठन के अध्यक्ष संदीप सांखला, प्रकाश व्यास करमावास, दीपक नायर, महबूब भाई, जगदीश रावल, जीत जांगिड़,देव शर्मा, रमेश सांखला, महादेव, रामलाल सैन, उम्मेदपुरी, सुरेश फूलवारीया, रज्जाक जोया ने संपूर्ण सेवाएँ दी एवम् आयोजन को सफल बनाया|

जालोर-सिरोही सांसद पटेल ने मुख्यमंत्री एवं आपदा राहत मंत्री को लिखा पत्र



जालोर-सिरोही सांसद पटेल ने मुख्यमंत्री एवं आपदा राहत मंत्री को लिखा पत्र

बैमोसम बारिश एवं ओलावृष्टि से क्षेत्र में रबी फसलों को हुए नुकसान का किसानों को मुआवजा दिया जायें

नईदिल्ली, 14 मार्च 2016 सोमवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग मंत्री गुलाबचंद कटारिया को पत्र लिखकर क्षेत्र में हुई बैमोसम बारिश एवं ओलावृष्टि से रबी फसलों को हुए नुकसान का किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग रखी।

प्रेषित पत्र में सांसद पटेल ने बताया कि संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही में स्थानीय किसानों द्वारा हजारों हैक्टर में रबी फसल की बुवाई की गई थी। जो लगभग कटाई पर आई हुई थी। लेकिन बैमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से जीरा, ईसबगोल (घोड़ाजीरा) आदि फसलों को बहुत खराबा हुआ हैं। जिससे किसानों में मायूसी छा गई हैं, किसान आर्थिक स्थिति को लेकर चिन्तित हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वर्षा ऋतु में खरीफ फसल के दौरान समय पर बारिश न होने एवं अतिवृष्टि/बाढ़ से संपूर्ण फसल नष्ट हो गई थी। किसान रबी की फसल पर आस रखे हुए थे, लेकिन बैमोसम बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया।

सांसद देवजी पटेल ने बताया कि स्थानीय किसानों द्वारा वाणिज्यिक बैंकों, सहकारी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, सहकारी समितियों एवं साहूकारों से ऋण लेकर फसल की बुवाई की गई थी, लेकिन इस आपत में ऋण चुकता करने को लेकर किसान चिन्तित हैं।

सांसद पटेल ने मुख्यमंत्री एवं मंत्री से मांग करते हुए बताया कि क्षेत्रिय किसानों की आर्थिक स्थिति एवं परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए जिला कलेक्टरों से तत्काल गिरदावरी रिपोर्ट मंगवाकर रबी फसल में हुए खराबे का किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए यथोचित कार्यवाही की जायें।

झालावाड़ राजस्थान मेडीक्लेम पॉलिसी के कार्ड 15 मार्च तक बनवायें

झालावाड़  राजस्थान मेडीक्लेम पॉलिसी के कार्ड 15 मार्च तक बनवायें

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 18 मार्च को
झालावाड़ 14 मार्च। कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की वार्षिक बैठक कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर मंे 18 मार्च को प्रातः 11 बजे आयोजित की जायेगी। यह जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष के.एल. जीनगर ने दी।

------

विश्व उपभोक्ता दिवस पर बैठक आज
झालावाड़ 14 मार्च। जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को उपभोक्ता फोरम झालावाड़ की अध्यक्षता मंे मिनी सचिवालय सभागार मंे दोपहर 3 बजे बैठक आयोजित की जायेगी।

------

चन्द्रभागा नदी क्रियान्वयन समिति का गठन

झालावाड़ 14 मार्च। जिले की तहसील झालरापाटन मंे स्थित चन्द्रभागा नदी को पुनर्जीवित करने तथा पवित्रा रखने के सुझाव एवं उनके क्रियान्वयन हेतु क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी कर बताया कि क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, अधीक्षण अभियंता भू-संरक्षण विभाग, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ विकास अधिकारी पंचायत समिति झालरापाटन, उपनिदेशक पर्यटन विभाग, झालावाड़, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका झालरापाटन, उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग क्रियान्वयन समिति के सदस्य व अधीक्षण अभियंता जल संसाधन झालावाड सदस्य सचिव होंगे।

-----

राजस्थान मेडीक्लेम पॉलिसी के कार्ड 15 मार्च तक बनवायें

झालावाड़ 14 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले मंे कार्यरत समस्त विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने अधीन कार्यरत 1 जनवरी 2004 या उसके पश्चात नियुक्त कर्मचारियों के मेडीक्लेम कार्ड बनवाने हेतु मेडीक्लेम कार्ड तथा प्रस्ताव पत्रा (फार्म नं. 3) संबंधित कर्मचारी से पूर्ति करवाकर अपने कार्यालय के माध्यम से राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग मंे प्रस्तुत करवाकर मेडीक्लेम कार्ड 15 मार्च तक बनवा लें ताकि मेडीक्लेम पॉलिसी 2016-17 का लाभ प्रत्येक कर्मचारी को आसानी से प्राप्त हो सके।

जिला कलक्टर ने बताया कि मेडीक्लेम कार्ड व प्रारूप 3 प्रस्ताव पत्रा के रिक्त फार्म राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के मिनी सचिवालय स्थित कार्यालय के कमरा नम्बर 406 अथवा 411 कार्यालय समय मंे प्राप्त किये जा सकते हैं अथवा राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट एसआईपीएफ डाट राजस्थान डाट जीओवी डाट इन से डाउनलोड किये जा सकते है।

------

'अमेरिका से नेपाल तक राजस्थानी भाषा को महत्व, यहां क्यों नहीं?'

'अमेरिका से नेपाल तक राजस्थानी भाषा को महत्व, यहां क्यों नहीं?'

राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग सोमवार को लोकसभा में फिर उठी। भारतीय जनता पार्टी के चंद्र प्रकाश जोशी ने शून्यकाल में यह मामला उठाया।

जोशी ने कहा कि राजस्थानी को बोलने वाले लोगों की संख्या 8 करोड़ से अधिक है। राजस्थान प्रदेश का गठन भी भाषाई आधार पर ही हुआ था, लेकिन इस राज्य की भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि राजस्थानी अमेरिका में सूचीबद्ध सौ भाषाओं में से एक है। इसी तरह से नेपाल में भी इस भाषा का विशेष महत्व है और वहां इस भाषा को बोलने वालों की बड़ी संख्या है। वहां के एक मंत्री ने मंत्री पद की शपथ राजस्थानी भाषा में ली थी।

लातूर।'गर्दन पर छूरी रख दो तब भी नहीं बोलूंगा भारत माता की जय'



लातूर।'गर्दन पर छूरी रख दो तब भी नहीं बोलूंगा भारत माता की जय'


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने लातूर में एक विवादास्पद बयान दिया है। ओवैसी ने उदगीर तहसील में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वो कभी भारत माता की जय नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनकी गर्दन पर छूरी रखकर भी भारत माता की जय बुलवाएगा तो भी वो भारत माता की जय नहीं बोलेंगे।

पिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि भागवत कहते हैं कि नई पीढ़ी को भारत माता की जय बोलना सीखाना होगा। मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा आप क्या कर लेंगे भागवत साहब।

संविधान में भारत माता की जय बोलना नहीं लिखा

ओवैसी ने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि उसमें कहीं भी भारत माता की जय बोलना नहीं लिखा गया है। ओवैसी ने कहा, 'भागवत साहब मैं नहीं लगाता नारा... क्या करेंगे आप? मेरे गले मे छुरी भी रख देंगे तो भी नहीं बोलूगा मैं... क्योंकि भारत के संविधान में नहीं लिखा है, भारत माता की जय बोलना।'

3 मार्च को भागवत ने जेएनयू कांड को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अब समय आ गया है कि हमें नई पीढ़ी को भारत माता की जय-जयकार लगाना सिखाना पड़ेगा। ओवैसी ने ये भी कहा कि वो इशरत जहां और उसके परिवार को अपना सहयोग देना जारी रखेंगे।

शिवसेना नेता रामदास कदम ने कहा कि ओवैसी भारत में रहने के लायक नहीं हैं क्योंकि वो उस देश का सम्मान करना नहीं जानते जिसने उन्हें इतना कुछ दिया। शिवसेना ने कहा कि ओवैसी को देश से बाहर निकाल देना चाहिए।

जयपुर।MLA के बर्ताव से झल्लाए स्पीकर बोले, 'गुंडई बर्दाश्त नहीं, बाहर निकलवा दूंगा '



जयपुर।MLA के बर्ताव से झल्लाए स्पीकर बोले, 'गुंडई बर्दाश्त नहीं, बाहर निकलवा दूंगा '

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष और निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल के बीच तीखी और गरमा गरम बहस हो गई। दोनों के बीच हुई इस 'तू-तू मैं-मैं' से सदन का माहौल एकाएक गरमा गया। नौबत यहां तक आ गई कि अध्यक्ष ने निर्दलीय एमएलए की अनुशासनहीनता को देखते हुए जांच समिति तक गठित कर दी।



दरअसल, खींवसर से निर्दलीय विधायक हुनमान बेनीवाल ने सदन में बोलने की अनुमति नहीं देने पर स्पीकर के समक्ष आपत्ति दर्ज़ करवानी चाही। इस बात पर विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल और विधायक बेनीवाल के बीच गरमा गरम बहस हो गई।



मामला तब बढ़ गया जब अध्यक्ष मेघवाल ने आक्रोशित लहज़े में कहा, ''सदन में गुंडई किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी, मैं आपको बोलने की अनुमति नहीं दूंगा।''



अध्यक्ष के बार-बार कहने पर भी जब बेनीवाल ने बोलना बंद नहीं किया तब मेघवाल ने कह दिया, ''मैं मार्शलस से कह कर बाहर निकला दूंगा।'' इस पर बेनीवाल ने कहा कि निकाल दीजिये।



विधायक हनुमान बेनीवाल के सदन में इस तरह के आचरण से व्यथित होकर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में कहा कि वे निर्दलीय विधायक के आचरण से क्षुब्ध हैं।



उन्होंने कहा कि किसी भी विधायक द्वारा की जाने वाली गुडंई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वे आचरण से व्यथित हैं इसलिए सदन में उन्हें बोलने की अनुमति नही देते।



मेघवाल ने कहा कि सदन में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नही की जायेगी और गुंडई करने वाले निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल के खिलाफ जांच समिति के रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही होगी ।



बेनीवाल ने स्पीकर के कर्मचारियों को धमकाया !
मेघवाल ने बेनीवाल के रवैय्ये के बारे में सदन को जानकारी देते हुए एक और खुलासा किया। उन्होंने कहा कि चौथे सत्र के दौरान बेनीवाल ने उनके कक्ष में ही कर्मचारियों को धमकियां दी थी। बेनीवाल ने यह कहा था कि पहले ही पांच सात मामले चल रहे है और एक और हो जायेगा।



विधायक ने उनके समक्ष ही विधानसभा के कर्मचारियों को बाहर देख लेने की धमकी भी दी थी। उन्होंने कहा कि विधायक के इस बर्ताव से उन्हें काफी पीडा हुई है। विधायक का यह बर्ताव अशोभनीय है और ऐसे विधायक को मैं कतई बर्दाश्त नही करूंगा।



जांच समिति गठित करने के निर्देश





विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रद्युम्न सिंह के नेतृत्व में दो सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिए। जांच रिपोर्ट नही आने तक बेनीवाल को सदन में बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने की भी बात कही।

नौ सौ ग्राम चरस के साथ हैड़ कास्टेबल सहित दो लोग गिरफ्तार

नौ सौ ग्राम चरस के साथ हैड़ कास्टेबल सहित दो लोग गिरफ्तार

जयपुर राजधानी जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने रविवार रात को नाकाबंदी के दौरान नौ सौ ग्राम चरस के साथ एक पुलिस हैड़ कास्टेबल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस लाखों रुपए की बताई जा रही है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि इलाके में चरस की खपत होने जा रही है। इसके बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई तो कूकस के पास एक कार से नौ सौ ग्राम चरस मिली।

जिसे हरियाणा जिले के एक हैड़ कास्टेबल व महिला साथी सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर पूछताछ की जार रही है। फिलहाल पुलिस को यह पता नहीं चल पाया कि ये लोग कहां सप्लाई करने जा रहे थे।

राष्ट्रपति की जैसलमेर यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा

राष्ट्रपति की जैसलमेर यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा

जैसलमेर.! भारतीय वायुसेना के 'आयरन फीस्ट-2016Ó का आयोजन पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज (चांधन) में 18 मार्च को होगा। 'आयरन फीस्टÓ में राष्ट्रपति व राज्यपाल की 18 मार्च को प्रस्तावित जैसलमेर यात्रा को लेकर अब तक की गई व्यवस्थाओं व तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।

सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यवस्थाएं चाक चौबन्द रखे। विशेष रूप से पेयजल एवं विद्युत निगम के अधिकारियों को आपूर्ति निर्बाध रखने को कहा है। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ता को निर्देश दिए कि यात्रा के संबंध में जो कार्य उन्हें सौपे गए हैं, समय पर करे और सोमवार से ही बेरिकेड्स लगाने का कार्य शुरू करे। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए कानून एवं सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध बनाए रखने के लिए पर्याप्त जाब्ता भेजा जा रहा है।



इन बिन्दुओं पर भी हुई चर्चा

- आगाजी 17 मार्च को दोपहर 12 बजे तक चांधन से फील्ड फायरिंग रेंज तक रोड लाइट की कराए व्यवस्था।

- चांधन व आस पास के ग्रामीणों को पाबन्द करें कि 15 मार्च के बाद अपने पशुओं को बाड़े में ही रखें।

- जैसलमेर शहर को साफ -सुथरा बनाए जाने की जरूरत।

- यात्रा के दौरान चार दमकल की हो व्यवस्था

भरतपुर.युवक ने बंद कमरे में खुद को लगाई आग, फिर चीखते हुए भागा बाहर

भरतपुर.युवक ने बंद कमरे में खुद को लगाई आग, फिर चीखते हुए भागा बाहर

जिले के उच्चैन थाना अंतर्गत गांव भंैसा पिचूना में सोमवार सुबह एक युवक ने खुद को कमरे में बंद कर केरोसिन छिड़क कर खुदकुशी करने का प्रयास किया।

युवक चीखते हुए कमरे से बाहर निकला। जिस पर बाहर मौजूद उसके बड़े भाई ने पानी डालकर आग बुझाई। हादसे वह युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जहां से जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया।





गांव भैसा पिचूना निवासी सुनील (18) पुत्र रूप सिंह कोली ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे कमरा बंद कर अंदर खुद पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली। जलने पर वह कमरे की कुन्दी खोलकर चिल्लाते हुए कमरे से बाहर की तरफ भागा, यहां बाहर की तरफ उसका भाई बबलू व उसकी पत्नी बैठी हुई थी।



उन्होंने तुरंत सुनील पर पानी डालकर आग बुझाई। हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गया, उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे भरतपुर भेज दिया।



पांच महीने पहले हुई थी शादी



बड़े भाई ने बताया कि सुनील की पांच महीने पहले ही शादी हुई थी। घटना के समय उसकी पत्नी दीपा घर पर नहीं थी, वह मायके गई हुई थी। उसने बताया कि वह सुबह अपने कमरे में बिस्तर पर सो रहा था।



अचानक वह चीखते हुए बाहर की तरफ आया और कहा कि भाई उसे बचा लो, जिस पर पानी डालकर आग बुझाई। बबलू ने कहा कि आग किस वजह से लगाई, उसे जानकारी नहीं है। अचानक हुई घटना से वह भी अच?िभत है।

बॉर्डर के गांवों में पहुंचे पायलट, बोले- वादे नहीं निभा रही सरकार

बॉर्डर के गांवों में पहुंचे पायलट, बोले- वादे नहीं निभा रही सरकार

बाड़मेर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट सोमवार को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे बाड़मेर जिले के गांवों में पहुंचे। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने बॉर्डर से सटे गडरारोड, खलीफे की बावड़ी, मिथडाऊ, गोहड़ का तला,देताणी और रामसर समेत कई गांवों में जन सभाओं को संबोधित किया।



सचिन ने कहा कि असुरक्षा के माहौल में हम विश्वास दिलाने और हिम्मत देने आए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले जनता से कई वादे किए, लेकिन एक भी पूरा नहीं कर रही। जनता को बहका कर वोट बटोरना भाजपा का पेशा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हरीश चौधरी ने कहा कि ये ठेकेदारों और पूंजीपतियों की सरकार है। गरीबों की आवाज को दबाया जा रहा है। गौहड़ का तला में उन्होंने दरगाह पर चादर चढ़ाई।
रामसर में पायलट ने कहा कि पंचायती राज में कांग्रेस का लोगों ने भरपूर समर्थन किया। विश्वास है कि 2018 में कांग्रेस बहुमत से आएगी। इस दौरान पूर्व मंत्री अमीन खान समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता उनके साथ मौजूद थे।

नई दिल्ली।अर्द्धसैनिक बलों में महिला लड़ाकों की होगी नियुक्ति



नई दिल्ली।अर्द्धसैनिक बलों में महिला लड़ाकों की होगी नियुक्ति
अर्द्धसैनिक बलों में कांस्टेबल के तौर पर महिलाओं के लिए आरक्षण की घोषणा होने के बाद उन्हें अब सभी पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में लड़ाकू भूमिका में अधिकारियों के तौर पर शामिल किया जा सकता है।

गृह मंत्रालय ने हाल ही में नए नियम जारी किए थे जिनमें महिलाओं को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में सीधे प्रवेश के तौर पर अधिकारी के रूप में नियुक्ति के लिए आवेदन की अनुमति दी थी।

यह एकमात्र बल था जो दुर्गम चीन-भारत सीमा की पहरेदारी के प्रमुख कार्य के मद्देनजर महिलाओं को लड़ाकू भूमिका में शामिल होने की अनुमति नहीं देता था। पिछले साल आईटीबीपी ने प्रस्ताव भेजा था, जिसके आधार पर अधिसूचना जारी की गई थी।

बीएसएफ में सीधी भर्ती 2013 से

पांच बलों में से सीआरपीएफ और सीआईएसएफ महिलाओं को लंबे समय से डायरेक्ट-एंट्री अधिकारी के तौर पर आवेदन की अनुमति देते रहे हैं। बीएसएफ व एसएसबी को क्रमश: 2013 और 2014 में महिलाओं की सीधी भर्ती की अनुमति दी गई।

राजस्थान: 35,000 कर्मियों का वेतन, 3800 की ग्रेच्युटी अटकी

राजस्थान: 35,000 कर्मियों का वेतन, 3800 की ग्रेच्युटी अटकी

सरकार और उससे जुड़े निगम 35 हजार कर्मचारियों को या तो 3 से 4 माह देरी से वेतन दे रहे हैं या फिर परीवीक्षाकाल पूरा होने के बाद भी स्थायी वेतन पर काम करा रहे हैं। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) में तो फरवरी 2014 के बाद सेवानिवृत्त करीब 3800 कर्मचारियों को उनके सेवा परिलाभों की बकाया राशि ही नहीं मिल रही है।

वित्तीय व्यवस्था चरमराने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजस्थान पर्यटन निगम और रोडवेज के कर्मचारी सरकार तक को हालात से अवगत करा चुके हैं, लेकिन दोनों संस्थाओं के आर्थिक संकट के कारण कर्मचारियों को वेतन और बकाया राशि नहीं मिल रहे हैं।

रोडवेज के रिटायर कर्मचारियों को बकाया राशि जल्दी लेने के लिए हाईकोर्ट तक जाना पड़ा है, वहां भी रोडवेज भुगतान के लिए छह से नौ माह तक का समय मांग रहा है। रोडवेज के रिटायर कर्मचारियों और अधिकारियों को ग्रेच्युटी, अवकाश, ओवर टाइम, सेवा परिलाभ का बकाया पैसा नहीं मिल रहा है।

मनरेगा: 7186 कर्मियों की मुसीबत

पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना (मनरेगा) के कामकाज के लिए लगाए गए 7186 मंत्रालयिक कर्मचारियों का परीवीक्षाकाल कई महीने पहले पूरा हो चुका है, लेकिन उनको नियमित वेतन देने के बजाय स्थायी वेतन पर काम कराया जा रहा है। कई जगह तो मनरेगा के तहत खर्च घटने से रोजगार सहायकों को वेतन भी देरी से मिल रहा है। इसका कारण जानने का प्रयास किया तो सामने आया कि मनरेगा के तहत खर्चा कम होने से उसके लिए स्वीकृत प्रशासनिक खर्च स्वत: ही घट गया और इसी प्रशासनिक खर्च से इन कर्मचारियों को भुगतान मिल रहा है।

आरटीडीसी: होटलों की मरम्मत रुकी

आरटीडीसी मुख्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर कार्यकारी निदेशक तक करीब छह दर्जन कर्मचारी हैं, जिन्हें तीन माह से वेतन नहीं मिला है। निगम के तहत आने वाले जयपुर स्थित तीज होटल के 17, झालावाड़ के गवडी तालाब होटल, भरतपुर के सारस होटल और महवा मिडवे और पुष्कर के सरोवर होटल के कर्मचारियों को भी दिसम्बर से वेतन नहीं मिल रहा है।

जब इन सभी जगह पर बात की गई, तो सामने आया कि कई जगह तो होटल मरम्मत नहीं होने के कारण जर्जर हो रहे हैं और कर्मचारी कम करने से सेवाएं देना मुश्किल हो गया है। कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार इन होटलों को खस्ताहाल बताकर निजी हाथों में सौंपना चाहती है। इन्हें संकट में डाला जा रहा है।

गृह रक्षा: दिसम्बर से वेतन नहीं

गृह रक्षा के कर्मचारियों की शिकायत है कि उन्हें तीन से चार माह से वेतन नहीं मिल रहा है और आगे का भी कोई पता नहीं है। इन कर्मचारियों की संख्या करीब 28 हजार बताई जा रही है।

वेतन की समस्या है। अब तक इन्हें मनरेगा से पैसे दे रहे थे। अब ज्यादा पैसे देने हैं तो वित्त विभाग को फाइल भेजी है। बकाया भुगतान कर दिया जाएगा। जिनका प्रोबेशन पूरा हो गया है, उन्हें नियमित कर दिया जाएगा। मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

आनन्द कुमार, सचिव, पंचायती राज

बाड़मेर अति कुपोषित बच्चो की जिला स्तर से मोनिटरिंग :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर अति कुपोषित बच्चो की जिला स्तर से मोनिटरिंग :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर जिले में चल रहे सिमेम कार्यक्रम को सुचारू रूप देने के लिए

श्रीमान मिशन निदेशक एनएचएम नविन जैन के दिए गए निर्देशानुसार जिला एवं

खण्ड स्तर से टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा खण्ड बालोतरा, सिवाना एवं

चोह्टन में चल रहे सिमेम कार्यक्रम की उप स्वास्थ्य केन्द्र, आगनवाडी

केन्द्र एवं घर घर जाकर अति कुपोषित बच्चो की जाँच की | जिला स्तरीय टीम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के. सिंह. बिस्ट ने जसोल,

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश गोतम द्वारा बावड़ी कला,

जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्ग द्वारा सारला, जिला आशा समन्वयक एवं

जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी ने गंगावास कोरना एवं गोल स्टेशन में

आयोजित्त पोषण दिवस का विजिट किया गया | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

अधिकारी डॉ सुनील कुमार बिस्ट ने बताया की यह टीम निरंतर रूप से तीनो

ब्लॉक में विजिट करेगी | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की खण्ड

स्तरीय टीम खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खेताराम बालोतरा, डॉ एस. डी.

बोड़ा सिवाना, एवं शम्भुराम चोह्टन द्वारा अपने खण्ड के थोब, नवातला,

सिवाना, चोह्टन, पनोरिया का विजित किया गया | खण्ड स्तरीय टीम के ब्लोक

कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लाक हेल्थ सुपरवाईजर एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर

द्वारा करमावास, खंडप, खट्टू, दुदवा, सालरिया, बुठ राठोडान, मुठ्ली, नाल,

गोपाड़ी, कनाना, तारला, नवातला बाकासर स्थानों का निरिक्षण किया गया |

निरक्षण के दोरान पाया गया की जिन अतिपकुपोषित बच्चो ने अमृत पोषण का

सेवन किया है उनमे से अधिकतर बच्चे कुपोषण की श्रेणी से बाहर आ गये है,

सभी बच्चो के वजन में बढ़ोतरी हुई है |