सोमवार, 14 मार्च 2016

लातूर।'गर्दन पर छूरी रख दो तब भी नहीं बोलूंगा भारत माता की जय'



लातूर।'गर्दन पर छूरी रख दो तब भी नहीं बोलूंगा भारत माता की जय'


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने लातूर में एक विवादास्पद बयान दिया है। ओवैसी ने उदगीर तहसील में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वो कभी भारत माता की जय नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनकी गर्दन पर छूरी रखकर भी भारत माता की जय बुलवाएगा तो भी वो भारत माता की जय नहीं बोलेंगे।

पिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि भागवत कहते हैं कि नई पीढ़ी को भारत माता की जय बोलना सीखाना होगा। मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा आप क्या कर लेंगे भागवत साहब।

संविधान में भारत माता की जय बोलना नहीं लिखा

ओवैसी ने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि उसमें कहीं भी भारत माता की जय बोलना नहीं लिखा गया है। ओवैसी ने कहा, 'भागवत साहब मैं नहीं लगाता नारा... क्या करेंगे आप? मेरे गले मे छुरी भी रख देंगे तो भी नहीं बोलूगा मैं... क्योंकि भारत के संविधान में नहीं लिखा है, भारत माता की जय बोलना।'

3 मार्च को भागवत ने जेएनयू कांड को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अब समय आ गया है कि हमें नई पीढ़ी को भारत माता की जय-जयकार लगाना सिखाना पड़ेगा। ओवैसी ने ये भी कहा कि वो इशरत जहां और उसके परिवार को अपना सहयोग देना जारी रखेंगे।

शिवसेना नेता रामदास कदम ने कहा कि ओवैसी भारत में रहने के लायक नहीं हैं क्योंकि वो उस देश का सम्मान करना नहीं जानते जिसने उन्हें इतना कुछ दिया। शिवसेना ने कहा कि ओवैसी को देश से बाहर निकाल देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें