सोमवार, 14 मार्च 2016

झालावाड़ राजस्थान मेडीक्लेम पॉलिसी के कार्ड 15 मार्च तक बनवायें

झालावाड़  राजस्थान मेडीक्लेम पॉलिसी के कार्ड 15 मार्च तक बनवायें

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 18 मार्च को
झालावाड़ 14 मार्च। कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की वार्षिक बैठक कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर मंे 18 मार्च को प्रातः 11 बजे आयोजित की जायेगी। यह जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष के.एल. जीनगर ने दी।

------

विश्व उपभोक्ता दिवस पर बैठक आज
झालावाड़ 14 मार्च। जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को उपभोक्ता फोरम झालावाड़ की अध्यक्षता मंे मिनी सचिवालय सभागार मंे दोपहर 3 बजे बैठक आयोजित की जायेगी।

------

चन्द्रभागा नदी क्रियान्वयन समिति का गठन

झालावाड़ 14 मार्च। जिले की तहसील झालरापाटन मंे स्थित चन्द्रभागा नदी को पुनर्जीवित करने तथा पवित्रा रखने के सुझाव एवं उनके क्रियान्वयन हेतु क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी कर बताया कि क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, अधीक्षण अभियंता भू-संरक्षण विभाग, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ विकास अधिकारी पंचायत समिति झालरापाटन, उपनिदेशक पर्यटन विभाग, झालावाड़, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका झालरापाटन, उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग क्रियान्वयन समिति के सदस्य व अधीक्षण अभियंता जल संसाधन झालावाड सदस्य सचिव होंगे।

-----

राजस्थान मेडीक्लेम पॉलिसी के कार्ड 15 मार्च तक बनवायें

झालावाड़ 14 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले मंे कार्यरत समस्त विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने अधीन कार्यरत 1 जनवरी 2004 या उसके पश्चात नियुक्त कर्मचारियों के मेडीक्लेम कार्ड बनवाने हेतु मेडीक्लेम कार्ड तथा प्रस्ताव पत्रा (फार्म नं. 3) संबंधित कर्मचारी से पूर्ति करवाकर अपने कार्यालय के माध्यम से राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग मंे प्रस्तुत करवाकर मेडीक्लेम कार्ड 15 मार्च तक बनवा लें ताकि मेडीक्लेम पॉलिसी 2016-17 का लाभ प्रत्येक कर्मचारी को आसानी से प्राप्त हो सके।

जिला कलक्टर ने बताया कि मेडीक्लेम कार्ड व प्रारूप 3 प्रस्ताव पत्रा के रिक्त फार्म राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के मिनी सचिवालय स्थित कार्यालय के कमरा नम्बर 406 अथवा 411 कार्यालय समय मंे प्राप्त किये जा सकते हैं अथवा राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट एसआईपीएफ डाट राजस्थान डाट जीओवी डाट इन से डाउनलोड किये जा सकते है।

------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें