सोमवार, 14 मार्च 2016

जयपुर।MLA के बर्ताव से झल्लाए स्पीकर बोले, 'गुंडई बर्दाश्त नहीं, बाहर निकलवा दूंगा '



जयपुर।MLA के बर्ताव से झल्लाए स्पीकर बोले, 'गुंडई बर्दाश्त नहीं, बाहर निकलवा दूंगा '

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष और निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल के बीच तीखी और गरमा गरम बहस हो गई। दोनों के बीच हुई इस 'तू-तू मैं-मैं' से सदन का माहौल एकाएक गरमा गया। नौबत यहां तक आ गई कि अध्यक्ष ने निर्दलीय एमएलए की अनुशासनहीनता को देखते हुए जांच समिति तक गठित कर दी।



दरअसल, खींवसर से निर्दलीय विधायक हुनमान बेनीवाल ने सदन में बोलने की अनुमति नहीं देने पर स्पीकर के समक्ष आपत्ति दर्ज़ करवानी चाही। इस बात पर विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल और विधायक बेनीवाल के बीच गरमा गरम बहस हो गई।



मामला तब बढ़ गया जब अध्यक्ष मेघवाल ने आक्रोशित लहज़े में कहा, ''सदन में गुंडई किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी, मैं आपको बोलने की अनुमति नहीं दूंगा।''



अध्यक्ष के बार-बार कहने पर भी जब बेनीवाल ने बोलना बंद नहीं किया तब मेघवाल ने कह दिया, ''मैं मार्शलस से कह कर बाहर निकला दूंगा।'' इस पर बेनीवाल ने कहा कि निकाल दीजिये।



विधायक हनुमान बेनीवाल के सदन में इस तरह के आचरण से व्यथित होकर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में कहा कि वे निर्दलीय विधायक के आचरण से क्षुब्ध हैं।



उन्होंने कहा कि किसी भी विधायक द्वारा की जाने वाली गुडंई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वे आचरण से व्यथित हैं इसलिए सदन में उन्हें बोलने की अनुमति नही देते।



मेघवाल ने कहा कि सदन में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नही की जायेगी और गुंडई करने वाले निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल के खिलाफ जांच समिति के रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही होगी ।



बेनीवाल ने स्पीकर के कर्मचारियों को धमकाया !
मेघवाल ने बेनीवाल के रवैय्ये के बारे में सदन को जानकारी देते हुए एक और खुलासा किया। उन्होंने कहा कि चौथे सत्र के दौरान बेनीवाल ने उनके कक्ष में ही कर्मचारियों को धमकियां दी थी। बेनीवाल ने यह कहा था कि पहले ही पांच सात मामले चल रहे है और एक और हो जायेगा।



विधायक ने उनके समक्ष ही विधानसभा के कर्मचारियों को बाहर देख लेने की धमकी भी दी थी। उन्होंने कहा कि विधायक के इस बर्ताव से उन्हें काफी पीडा हुई है। विधायक का यह बर्ताव अशोभनीय है और ऐसे विधायक को मैं कतई बर्दाश्त नही करूंगा।



जांच समिति गठित करने के निर्देश





विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रद्युम्न सिंह के नेतृत्व में दो सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिए। जांच रिपोर्ट नही आने तक बेनीवाल को सदन में बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने की भी बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें