सोमवार, 14 मार्च 2016

जालोर-सिरोही सांसद पटेल ने मुख्यमंत्री एवं आपदा राहत मंत्री को लिखा पत्र



जालोर-सिरोही सांसद पटेल ने मुख्यमंत्री एवं आपदा राहत मंत्री को लिखा पत्र

बैमोसम बारिश एवं ओलावृष्टि से क्षेत्र में रबी फसलों को हुए नुकसान का किसानों को मुआवजा दिया जायें

नईदिल्ली, 14 मार्च 2016 सोमवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग मंत्री गुलाबचंद कटारिया को पत्र लिखकर क्षेत्र में हुई बैमोसम बारिश एवं ओलावृष्टि से रबी फसलों को हुए नुकसान का किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग रखी।

प्रेषित पत्र में सांसद पटेल ने बताया कि संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही में स्थानीय किसानों द्वारा हजारों हैक्टर में रबी फसल की बुवाई की गई थी। जो लगभग कटाई पर आई हुई थी। लेकिन बैमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से जीरा, ईसबगोल (घोड़ाजीरा) आदि फसलों को बहुत खराबा हुआ हैं। जिससे किसानों में मायूसी छा गई हैं, किसान आर्थिक स्थिति को लेकर चिन्तित हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वर्षा ऋतु में खरीफ फसल के दौरान समय पर बारिश न होने एवं अतिवृष्टि/बाढ़ से संपूर्ण फसल नष्ट हो गई थी। किसान रबी की फसल पर आस रखे हुए थे, लेकिन बैमोसम बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया।

सांसद देवजी पटेल ने बताया कि स्थानीय किसानों द्वारा वाणिज्यिक बैंकों, सहकारी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, सहकारी समितियों एवं साहूकारों से ऋण लेकर फसल की बुवाई की गई थी, लेकिन इस आपत में ऋण चुकता करने को लेकर किसान चिन्तित हैं।

सांसद पटेल ने मुख्यमंत्री एवं मंत्री से मांग करते हुए बताया कि क्षेत्रिय किसानों की आर्थिक स्थिति एवं परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए जिला कलेक्टरों से तत्काल गिरदावरी रिपोर्ट मंगवाकर रबी फसल में हुए खराबे का किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए यथोचित कार्यवाही की जायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें