सोमवार, 14 मार्च 2016

बाड़मेर अति कुपोषित बच्चो की जिला स्तर से मोनिटरिंग :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर अति कुपोषित बच्चो की जिला स्तर से मोनिटरिंग :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर जिले में चल रहे सिमेम कार्यक्रम को सुचारू रूप देने के लिए

श्रीमान मिशन निदेशक एनएचएम नविन जैन के दिए गए निर्देशानुसार जिला एवं

खण्ड स्तर से टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा खण्ड बालोतरा, सिवाना एवं

चोह्टन में चल रहे सिमेम कार्यक्रम की उप स्वास्थ्य केन्द्र, आगनवाडी

केन्द्र एवं घर घर जाकर अति कुपोषित बच्चो की जाँच की | जिला स्तरीय टीम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के. सिंह. बिस्ट ने जसोल,

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश गोतम द्वारा बावड़ी कला,

जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्ग द्वारा सारला, जिला आशा समन्वयक एवं

जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी ने गंगावास कोरना एवं गोल स्टेशन में

आयोजित्त पोषण दिवस का विजिट किया गया | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

अधिकारी डॉ सुनील कुमार बिस्ट ने बताया की यह टीम निरंतर रूप से तीनो

ब्लॉक में विजिट करेगी | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की खण्ड

स्तरीय टीम खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खेताराम बालोतरा, डॉ एस. डी.

बोड़ा सिवाना, एवं शम्भुराम चोह्टन द्वारा अपने खण्ड के थोब, नवातला,

सिवाना, चोह्टन, पनोरिया का विजित किया गया | खण्ड स्तरीय टीम के ब्लोक

कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लाक हेल्थ सुपरवाईजर एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर

द्वारा करमावास, खंडप, खट्टू, दुदवा, सालरिया, बुठ राठोडान, मुठ्ली, नाल,

गोपाड़ी, कनाना, तारला, नवातला बाकासर स्थानों का निरिक्षण किया गया |

निरक्षण के दोरान पाया गया की जिन अतिपकुपोषित बच्चो ने अमृत पोषण का

सेवन किया है उनमे से अधिकतर बच्चे कुपोषण की श्रेणी से बाहर आ गये है,

सभी बच्चो के वजन में बढ़ोतरी हुई है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें