सोमवार, 14 मार्च 2016

राष्ट्रपति की जैसलमेर यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा

राष्ट्रपति की जैसलमेर यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा

जैसलमेर.! भारतीय वायुसेना के 'आयरन फीस्ट-2016Ó का आयोजन पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज (चांधन) में 18 मार्च को होगा। 'आयरन फीस्टÓ में राष्ट्रपति व राज्यपाल की 18 मार्च को प्रस्तावित जैसलमेर यात्रा को लेकर अब तक की गई व्यवस्थाओं व तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।

सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यवस्थाएं चाक चौबन्द रखे। विशेष रूप से पेयजल एवं विद्युत निगम के अधिकारियों को आपूर्ति निर्बाध रखने को कहा है। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ता को निर्देश दिए कि यात्रा के संबंध में जो कार्य उन्हें सौपे गए हैं, समय पर करे और सोमवार से ही बेरिकेड्स लगाने का कार्य शुरू करे। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए कानून एवं सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध बनाए रखने के लिए पर्याप्त जाब्ता भेजा जा रहा है।



इन बिन्दुओं पर भी हुई चर्चा

- आगाजी 17 मार्च को दोपहर 12 बजे तक चांधन से फील्ड फायरिंग रेंज तक रोड लाइट की कराए व्यवस्था।

- चांधन व आस पास के ग्रामीणों को पाबन्द करें कि 15 मार्च के बाद अपने पशुओं को बाड़े में ही रखें।

- जैसलमेर शहर को साफ -सुथरा बनाए जाने की जरूरत।

- यात्रा के दौरान चार दमकल की हो व्यवस्था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें