झालावाड़ जलदाय विभाग समस्त विद्यालयों के पेयजल नमूनों की जांच कराये - जिला कलक्टर
झालावाड़ 14 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये है कि वे जिले मंे स्थित समस्त विद्यालयों के पेयजल नमूनों की जांच करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिला कलक्टर आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार मंे आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि राजकीय अस्पतालों मंे उपलब्ध निःशुल्क दवाओं के नाम हिन्दी भाषा मंे लिखवाकर अस्पतालों के बाहर प्रदर्शित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्यालयों एवं शिक्षा विभाग के कार्यालयों मंे नकारा समान की निलामी करवायें तथा स्कूलों मंे सफाई का नियमित अभियान जारी रखें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका झालरापाटन से कहा कि प्रातःकाल मंे नियमित रूप से शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लें तथा नियमित रिपोर्ट जिला कलक्टर को दें। जिला कलक्टर ने छात्रावासों के लिए नियुक्त किये गये एडाप्टर्स द्वारा नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देश दिये कि विवेकानन्द सैकण्डरी स्कूल मंे पीछे की तरफ कचरा फैंका जा रहा है जहां पार्क बना हुआ है। उस कचरे को श्रमदान द्वारा हटवायें। आज की बैठक मंे नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, अधीक्षण अभियंता जलदाय अशोक कुमार जैन, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण आर. ए. त्रिवेदी, अधीक्षण अभियंता जयपुर डिस्कॉम एन.पी. गोयल, अधिशाषी अभियंता आरयूडीआईपी पी.सी. मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक लक्ष्मण मालावत, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. जी. के श्रीवास्तव, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास श्रीमती रमा गौतम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, उपनिदेशक कृषि कैलाश चन्द मीणा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें