जोधपुर चांदी की दस सिल्लियों सहित दो गिरफ्तार
नागौरी गेट थाना पुलिस ने शनिवार को शिप हाउस बालाजी मंदिर के पास एक ऑटो में चांदी की दस सिल्लियों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपी जयपुर से बिना बिल व दस्तावेज के यह चांदी लेकर आए थे।
पुलिस के अनुसार मंदिर के पास गश्त कर रहे हैड कांस्टेबल हनुमानराम व रामप्रकाश ने संदिग्ध नजर आ रही ऑटो को रोका। तलाशी लेने पर उसमें चांदी के दस सिल्लियां बरामद हुई। जिनका वजन करीब 18-20 किलो था।
उसमें सवार मूलत: देचू थानान्तर्गत कानोडिया पुरोहितान हाल सूरसागर के सुखरा नगर निवासी जेठमल जैन व मूलत: पीपाड़ शहर हाल सुखरा नगर निवासी राकेश माली चांदी के संबंध में कोई बिल पेश नहीं कर पाए। जिस पर पुलिस ने चांदी जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया। आरोपी यह चांदी जयपुर से लेकर आए थे।