जोधपुर सेंट्रल जेल में फिर मिला मोबाइल और सिम
देश में दूसरे नम्बर पर सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली सेंट्रल जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद यहां लगातार अवैध सामग्री मिलने के मामले सामने आ रहे हैं। ताजे मामले में शनिवार को जेल के बैरक एक में लावारिस मोबाइल और सिम बरामद किए गए हैं। जेल अधीक्षक ने रातानाडा थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जेल सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि गत 19 फरवरी को जेल के वार्ड 13 में आरएसी जवानों और कारापाल ने तलाशी ली। इस तलाशी के दौरान बैरक नम्बर एक में लावारिस मोबाइल और सिम मिले। मोबाइल और सिम जब्त कर लिए गए हैं। मोबाइल के आईएमईआई नम्बर से पता लगाया जाएगा कि इस फोन का इस्तेमाल कौन कर रहा था और ये किसने, कब व कहां से खरीदा है। जेल सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर रातानाडा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि पिछले डेढ़ महीने में मोबाइल और सिम मिलने के चार मामले सामने आए हैं। एक बार सौ ग्राम अफीम का दूध भी जेल बैरक से बरामद किया गया था। अब सवाल ये है कि कड़ी सुरक्षा वाली जेल में इतने कम समय में एेसी वारदातें कैसे हो रही हैं? या फिर ये सीधा-सीधा ये कह दिया जाए कि कहा जाए ये घटनाएं अधिकारियों की मिलीभगत को साफ तौर पर उजागर करती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें