शनिवार, 27 फ़रवरी 2016

जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न



मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 27 फरवरी -कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक मंे कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत हुए कार्यो की समीक्षा 10 मार्च के आस-पास उच्च स्तर पर जयपुर से की जायेगी इसलिए सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी व तकनीकी अधिकारी अब तक स्वीकृत हो चुके व प्रारम्भ हो चुके कार्यो पर पूरी तरह नजर बनाई रखे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में प्राप्त नये आदेशों के अनुसार हर निजी दानदाता जो कि पचास हजार रूपयों से अधिक का योगदान दे रहा हैं वह इस अभियान में उसके पैसे से कौनसा कार्य करवाया जायेगा उसका चयन स्वयं कर सकता हैं तथा इसके लिए वह प्रशासन के सहयोग से एक टीम भी बना सकता है किन्तु इन कार्यो की गुणवत्ता सरकार द्वारा तय किये गये नियमों के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि जो जन सहयोग देने का वादा विभिन्न व्यक्तियों या संस्थाओं ने किया हैं उसको समय रहते प्राप्त करने के लिए अपने प्रयासों में तेजी लाये। इसके लिए उन्होंने विभिन्न अधिकारियों की टीम निर्धारित कर दी हैं तथा स्वयं कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी भी एक दिन 27 ग्राम पंचायतों के 51 ग्रामों मंे भ्रमण कर कार्यो का निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चोटरानी को निर्देश दिये कि वे अभियान के लिए प्रचार-प्रसार की सामग्री यथासमय पंचायत समिति मुख्यालयों पर पहुंचाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जिले मंे इस अभियान के तहत 583 कार्यो का चयन किया गया हैं जिनमें से 430 कार्य प्रारम्भ हो चुके हैं।

बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां, सांचैर उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा सहित जिले के समस्त विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें