शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016

जालोर हर बच्चे के हाथ में हुनर हों- सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी



श्रमिकों के पंजीयन के लिए किए जायेगें आवश्यक प्रबंधन- श्रम राज्य मंत्राी
जालोर 25 फरवरी - राज्य के श्रम राज्य मंत्राी सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभिन्न विभागाीय योजनाओं की समीक्षा करने के साथ-साथ विभाग की योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश प्रदान किये।

बैठक में राज्य मंत्राी ने कहा कि राज्य में सर्वाधिक श्रमिक पंजीयन करने वाले जिले के कलक्टर, विकास अधिकारी व ग्रामसेवक को राज्य सरकार द्वारा श्रमिक पुत्रा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्रमिको के कल्याण की योजनाओं से सम्बन्धित विभिन्न दिशा-निर्देश विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता व ठेकेदारों को उपलब्ध करवा दिये गये हैं तथा अगर कोई भी दिशा-निर्देशों की अनुपालना नहीं करेगा तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कोई भी श्रमिक अगर बिना पंजीयन के पाया गया तो सम्बन्धित अधिकारी को चार्जशीट दी जायेगी वही ठेकेदार को ब्लेकलिस्टेड कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य असंगठित क्षेत्रा के 1.5 करोड से अधिक श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करना हैं। राज्य के 33 हजार ई-मित्रों पर भवन निर्माण श्रमिकों का नामाकन, नवीनीकरण एवं विभिन्न योजनाओं में आवेदन की सुविधा प्रदान की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि कौशल विकास प्रधानमंत्राी का ड्रिम प्रोजेक्ट हैं। राज्य में पहली बार तीन विभागों को मिलाकर रोजगार व कौशल एवं उद्यमिता विकास विभाग का गठन किया गया हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए 1375 करोड रूपये के बजट का प्रावधान किया हैं। युवाओ को कौशल विकास करने के लिए अलग-अलग तरह की 200 से अधिक कौशल विकास कार्यो का चयन किया गया हैं तथा 1.4 लाख बच्चों को एक साल मंे ट्रेनिंग देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं।

उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार को निर्देश दिये कि अब साल भर में 12 रोजगार मेलों का आयोजन किया जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि इन मेलों का आयोजन उपखण्ड व जिला स्तर के काॅलेजों में किया जाये। श्रमिक कल्याण को उन्होंने पवित्रा कार्य बताते हुए कहा कि इसे अपनी नौकरी से अधिक मानवता की व्यापक भावना को दृष्टिगत रखते हुए सम्पन्न करें।

इस अवसर पर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, जालोर प्रधान सुश्री संतोष, भीनमाल प्रधान धुकाराम पुरोहित, आहोर प्रधान राजेश्वरी कंवर, सांचैर प्रधान टाबाराम, सायला प्रधान जबरसिंह, चितलवाना प्रधान हनुमानप्रसाद भादू, कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण एन.के.माथुर व जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी.सिंघाडिया, जिला श्रम कल्याण अधिकारी जे.पी.अरोडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

हर बच्चे के हाथ में हुनर हों- सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी
जालोर 25 फरवरी - राज्य के श्रम राज्य मंत्राी सुरेन्द्रपालसिंह टीटी ने कहा कि प्रत्येक बच्चे के हाथ में कौशल का हुनर सुनिश्चित करने के उदृेश्य से राज्य में कौशल आजीविका विकास निगम के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण के माध्यम से उनका कौशल विकसित किया जा रहा है तथा आने वाले हर बच्चें के हाथ में हुनर होगा।

राज्य के श्रम,कौशल, नियोजन, उद्यमिता, कारखाना और बायलर्स निरीक्षण विभाग के राज्य मं़त्राी (स्वतंत्रा प्रभार) सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी गुरूवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पत्राकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुधंरा राजे के निर्देशन में युवाओं का कौशल विकसित करने के उदृेश्य से रोजगार व कौशल उद्यमिता विकास निगम का गठन किया गया है तथा विभिन्न प्रकार के ट्रेडों के माध्यम उनका हुनर विकसित किया जाकर उन्हे रोजगार से जोडा जायेगा। उन्होने कहा कि जालोर जिले के ग्रेनाईट व्यवसाय से सम्बन्धित ट्रेड को भी इसमें शामिल किया जायेगा ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया हो सकें तथा इसके लिए धन की कोई कमी नही है।

उन्होनें कहा कि राज्य में सर्वाधिक जालोर जिले में श्रमिकों का पंजीयन हुआ है तथा आने वाले समय में भी जालोर जिले में निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजनाॅंए फलीभूत होगी। उन्होनें कहा कि निर्माण श्रमिकों का अधिकाधिक पंजीयन करने के उदृेश्य से राज्य के ग्रामसेवकों एवं एमजी नरेगा श्रमिकों के माध्यम भी पंजीयन हो सकेगा वही जिले में संचालित ई-मित्रा कियोस्कों के माध्यम से निर्धारित 30 रूपयों का शुल्क लिया जाकर आॅनलाईन पंजीयन का भी कार्य किया जायेगा।

इस अवसर पर उन्होनें प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस दौरान जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी एवं जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज आदि उपस्थित थें।

----000----

डीएलसीसी व डीएलआरसी की त्रौमासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 25 फरवरी - कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारी समन्वय समिति (डीएलसीसी) एवं साख समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की त्रौमासिक समीक्षा बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में कार्यवाहक जिला कलक्टर डूडी ने मार्गदर्शी बैंक द्वारा प्रस्तुत किये गये आंकडों की समीक्षा करते हुए सभी 6 प्रमुख क्षेत्रों में निर्धारित लक्ष्यों से अधिक साख वितरण के लिए प्रशंसा करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को ऋण सम्बन्धी लक्ष्यों को भी यथाशीघ्र प्राप्त करने के लिए बैंकर्स को निर्देश दिये। उन्होंने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की उपलब्धियों की प्रगति व समीक्षा करते हुए कहा कि बैंकों को अपने द्वारा दिये जाने ऋणों के उपयोग सम्बन्धी फोलोअप भी लेना चाहिए जिससे सरकार की मूल मंशा व आर्थिक वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इसमे भारतीय स्टेट बैंक, कैनरा बैंक, बैंक आॅफ इण्डिया, एक्सिस बैंक, यस बैंक, इन्डसन्ट बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक की उपलब्धि निर्धारित लक्ष्य से कम हैं इस पर उन्होंने इन बैंकों को निर्देश दिये कि वे वार्षिक साख योजना के लक्ष्य अर्जित कर जिले के विकास में अपनी महत्ती भूमिका निभाये।

बैठक में मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबन्धक आर.एस.भाटी ने कहा कि जालोर जिले मे दिसम्बर 2014 में समस्त बैंकों की जमाएं 2234.11 करोड थी जो बढकर दिसम्बर 2015 में 2418.20 करोड हो गई हैं एवं 184.09 करोड की जमाओं में वृद्धि हुई हैं। दिसम्बर 2014 में समस्त बैंकों का ऋण 2195.4 करोड था जो बढकर दिसम्बर 2015 में 2426.19 करोड हो गया हैं एवं 231.15 करोड की बैंक ऋणों में वृद्धि हुई हैं। व्यवसायिक बैंकों का साख जमानुपात 70.98 से बढकर 72.60 प्रतिशत हो गया हैं। जिले में समस्त बैंकों का साख जमानुपात दिसम्बर 2014 में 98.25 प्रतिशत से बढकर दिसम्बर 2015 में 100.33 प्रतिशत हो गया हैं।

बैठक में रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि लीड डवलपमेन्ट आॅफिसर सरस्वती ने बैंकों के प्रतिनिधियों को कहा कि वे सीएसआर व स्कूलों को गोद लेने सम्बन्धी अपने लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि बैंकर्स मार्केट इन्टलीजेन्स व आईटी सिक्युरिटी की अवेयरनेस जनता में फैलाये तथा अगर उन्हे कुछ गलत आर्थिक क्रियाओं के विषय में जानकारी मिले तो वे इसे प्रशासन की सहायता से रूकवाये।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, नाबार्ड के प्रतिनिधि एच.एस.बुन्देला, एमजीबी के रिजनल मैनेजर सहित जिले की समस्त बैंकों के बैंकर्स उपस्थित थे।

----000----

दो दिवसीय मेडिक्लेम कार्यशाला सम्पन्न
जालोर 25 फरवरी -राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा राज्य कर्मचारियों के लिए लागू मेडिक्लेम पाॅलिसी के प्रति जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के लिए जिले के आहरण एवं वितरण अधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला जालोर पंचायत समिति सभागार में सम्पन्न हुई।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में प्रथम दिवस 24 फरवरी को जालोर जिला मुख्यालय एवं आहोर, सायला व बागोडा उपखण्ड के आहरण व वितरण अधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यशाला में सहायक निदेशक त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल ने योजनाओं से सम्बन्धित नियमों एवं दावा भुगतान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी तथा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया। सूचना सहायक किशनलाल सिसोदिया ने आॅनलाईन दावा प्रपत्रा भरने सम्बन्धित समस्याओं से अवगत करवाया साथ ही आहरण वितरण अधिकारियों को मेडिक्लेम सम्बन्धी नियमों की जानकारी व प्रपत्रा भी उपलब्ध करवाये गये।

---000---

रमसा द्वारा कृत्रिम अंग उपकरण शिविर का आयोजन
जालोर 25 फरवरी -राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तत्वाधान में गुरूवार को रमसा कार्यालय में कृत्रिम अंग उपकरण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में मुख्य अतिथि जिला कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने कहा कि दिव्यांग बालक ईश्वर की सच्ची दैवीय कृति हैं उनमें विशेष प्रतिभा होती हैं जिसका दर्शन समाज को प्राप्त होता हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी प्रकाश नागर ने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद का यह प्रयास सरकार की सच्ची संवेदनशीलता का प्रतीक हैं।

रमसा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की गतिविधियों के तहत दिव्यांगों के प्रति किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी पूरणसिंह ने किया तथा सहायक लेखाधिकारी घनश्याम दवे ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। शिविर में राजकीय माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढने वाले 21 बालकों को लाभान्वित किया गया।

---000---

 

बाडमेर विधानसभा प्रकोष्ठ का गठन



विधिक जागरूकता अभियान के तहत मोबाइल  वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
बाडमेर, 25 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा के निर्देशानुसार संचल विधिक सेवा एवं लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक व्यक्तियों को विधिक जागरूक एवं लाभान्वित करने के लिए बुधवार को ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एल.डी. किराडू, न्यायाधीश मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण बाडमेर मदन गोपाल व्यास एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं0 2 बाडमेर जयप्रकाश नारायण पुरोहित ने अवधिक जागरूकता अभियान के तहत मोबाइल वाहन को हरी झण्डी दिखाकर न्यायालय परिसर से रवाना किया गया। इस अवसर पर अति0 मुख्य न्यायिक मजिस्टेªेट सुश्री शैल कुमारी सोलंकी, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट शेरसिंह मीणा, अति0 सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट सुश्री अनुराधा दाधीच एवं प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी शिवदान चैधरी व जितेन्द्र कुमार के अलावा विधिक जागरूकता टीम के सदस्यगण, अधिवक्ता गोविन्दसिंह, हिन्दूराम, मध्यस्थ अधिवक्ता पुरूषोतम सोलंकी एवं समस्त न्यायिक कर्मचारीगण मौजूद थे।

किराडू ने बताया कि सचल विधिक सेवा केन्द्र व मोबाइल वाहन के माध्यम से बाडमेर उपखण्ड एवं चोहटन उपखण्ड के विभिनन गांवों व ढाणियों का दौरा किया जाकर विधिक चेतना अभियान के तहत विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाकर आमजन को विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होने बताया कि मोबाइल वेन 26 फरवरी को ढोक एवं चैहटन आगोर, 27 को दुधवा एवं आकोडा, 28 को बाडमेर आगोर एवं आदर्श आगोर, 29 को गादान एवं अजबनगर, 1 मार्च को महाबार एवं मीठडा, 2 को उतरलाई एवं बान्दरा, 3 को मरटाला गाला एवं हाथीतला तथा 4 मार्च को गेहॅू एवं जालीपा गावों में पहुंचकर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा आमजन को निःशुल्क कानूनी जानकारी एवं पेम्पलेट बांटे जाएगें।

शिविरों में महिलाओं के विधिक अधिकार, घरेलू हिंसा में महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, मेगा लोक अदालत, बाल विवाह निषेध, कन्या भु्रण हत्या, बाल कल्याणकारी योजनाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से सरल एवं सहज भाषा में आमजन को जानकारियां प्रदान कर लाभांिन्वत किया जाएगा तथा चलचित्र के माध्यम से ग्राम पंचायत हाॅल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

-0-

भामाशाह योजना की आमुखीकरण कार्यशाला आज
बाडमेर, 25 फरवरी। भामाशाह योजनान्तर्गत आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 26 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में किया जाएगा।

कार्यशाला में जिले के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधिकारी तथा राज्य स्तर पर नियुक्त जिला प्रभारी द्वारा भामाशाह योजना की जानकारी दी जाएगी।

विधानसभा प्रकोष्ठ का गठन
बाडमेर, 25 फरवरी। 14 वीं विधानसभा का षष्टम सत्र 29 फरवरी से प्रारम्भ होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर सत्रकाल के दौरान प्राप्त होने वाले प्रत्येक विधानसभा प्रश्न, ध्यानाकर्षण, लोकहित प्रस्ताव, आश्वासन आदि का निर्धारित समय पर प्रत्युतर प्रेषित करने हेतु विधानसभा प्रकोष्ठ का गठन किया जाकर प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा को विधानसभा प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर शर्मा ने समस्त प्रभारी अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे विधानसभा प्रश्नों के उत्तर पूर्ण बिन्दुवार तथा निर्धारित प्रारूप में वियाानसभा प्रश्न के प्राप्त होने के 48 घण्टों के भीतर फैक्स संख्या 02982-221074 तथा ई मेल महवअइंतउमत/हउंपसण्बवउ अथवा विशेष वाहक से भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने बताया कि विधानसभा प्रश्नों के प्रत्युतर संबंध में किसी भी तथ्य की जानकारी कन्ट्रोल रूम दूरभाष संख्या 02982-222226 से प्राप्त की जा सकती है।

उन्होने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को विधानसभा सत्र के लिए अपने-अपने कार्यालय एवं उपखण्ड क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विभागों के प्रश्नों के उतर समय पर जिला कार्यालय को भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अपने अपने कार्यांलय में प्रातः 8.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक नियन्त्रण कक्ष की स्थापना करने तथा ई मेल सन्देशों की प्रतिदिन जांच करने के निर्देश दिए गये है। उक्त निर्देशों की अवहेलना पाये जाने पर इसे गम्भीरता से लिया जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। विधानसभा सत्रकाल के दौरान आॅवरआल इन्चार्ज अपर कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी. बिश्नोई होंगे जिनके टेलीफोन नम्बर 02982-220007 है।

-0-

बाड़मेर,भामाषाह प्लेटफार्म के माध्यम से सरकारी योजनाआंे का फायदा लेः शर्मा

बाड़मेर,भामाषाह प्लेटफार्म के माध्यम से सरकारी योजनाआंे का फायदा लेः शर्मा

बाड़मेर, 26 फरवरी। भामाषाह प्लेटफार्म के जरिए सरकारी योजनाआंे का फायदा लंे। इसके लिए प्रत्येक परिवार अपना भामाषाह कार्ड बनवाना सुनिष्चित करवाएं। इसमंे जन प्रतिनिधि भी सहयोग करवाते हुए भामाषाह कार्ड बनवाने से वंचित लोगांे को इसके लिए प्रेरित करें। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर भामाषाह योजना की जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यषाला के दौरान कही।
इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि राज्य मंे महिलाआंे के सषक्तिकरण,वित्तीय समावेषन एवं राजकीय सेवाआंे के लाभ के प्रभावी वितरण के लिए भामाषाह योजना लागू की गई है। पेंषन, नरेगा, छात्रवृति, जननी सुरक्षा योजना जैसी सभी योजनाआंे की सहायता राषि सीधे लाभार्थी के बैंक खातांे मंे जमा होती है। उन्हांेने कहा कि कापरेटिव बैंक की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर खाते खोलने, सीडिंग के लिए षिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि इन षिविरांे मंे अब तक खाते खुलवाने अथवा सीडिंग करवाने से वंचित रहे लोग इसका फायदा उठाए। उन्हांेने कहा कि राषन सामग्री के लिए भी भामाषाह नामांकन मंे अंकित परिवार के सदस्य को बायोमेट्रिक पहचान देनी होगी। इसके लिए मुखिया के साथ समस्त परिवार के सदस्यांे की आवष्यक रूप से सीडिंग करवाई जाए। उन्हांेने कहा कि 31 मार्च तक भामाषाह योजना मंे षत-प्रतिषत नामांकन करवाया जाना है। इसके लिए समन्वित प्रयासांे की जरूरत है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई ने कहा कि सभी सरकारी योजनाआंे की सहायता राषि अपने घर के नजदीक प्राप्त करने के लिए परिवार के समस्त सदस्यांे का नामांकन करवाएं। भामाषाह के लिए नामांकन ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले षिविरांे, ई-मित्र, अटल सेवा केन्द्र के साथ विभागीय बेवसाइट पर करवाया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि भामाषाह नामांकन करवाने समय पेंषन धारक को पीपीओ नंबर, नरेगा भुगतान के लिए नरेगा जोब कार्ड, राषन के लिए राषन कार्ड संख्या, बीपीएल सुविधा के लिए बीपीएल कार्ड नंबर इत्यादि जुड़वाने होते है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक परिवार को भामाषाह कार्ड के रूप मंे बहुउददेष्यीय पहचान कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि आगामी समय मंे भामाषाह कार्ड के जरिए 154 योजनाआंे मंे मिलने वाले लाभ को हस्तांतरित करने की योजना है। उन्हांेने भामाषाह योजना मंे नकद एवं गैर नकद लाभ हस्तातंरित करने की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। सहायक निदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू ने कहा कि भामाषाह प्लेटफार्म के माध्यम से सरकारी योजनाआंे का परिवार और व्यक्ति आधारित लाभांे का वितरण किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि डेबिट कार्ड जारी करवाने के बाद उसको संबंधित बैंक की शाखा मंे जाकर पिन नंबर लेने के साथ एक्टिव कराने के बाद ही कार्ड एक्टिव हो पाएगा। उन्हांेने बताया कि भामाषाह कार्ड के जरिए होने वाले प्रत्येक वित्तीय लेन-देन की सूचना संबंधित मोबाइल नंबर पर भी मिलती है। इस कार्यषाला मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती पुष्पा चैधरी, जिला परिषद सदस्य डा.मुदुरेखा चैधरी समेत कई जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे ने भामाषाह योजना को प्रभावी ढ़ग से लागू करने के बारे मंे सुझाव दिए। इससे पहले प्रोजेक्टर एवं भामाषाह योजना आधारित फिल्म प्रदर्षन के जरिए प्रतिभागियांे को भामाषाह योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।

बाड़मेर, 26 फरवरी।शिव विधायक ने सड़क दुर्घटना पर शोक जताया

बाड़मेर, 26 फरवरी।शिव विधायक ने सड़क दुर्घटना पर शोक जताया

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने शुक्रवार को बिसुकला के पास बस एवं ट्रक के बीच हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर शोक जताया है।
शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सहायक रामसिंह ने बताया कि विधायक ने शुक्रवार को बिसूकला मंे बस और ट्रक के बीच जो सड़क दुर्घटना हुई वह बहुत ही दुःखद है। सिंह ने इस पर शोक जताते हुए मृतक के परिजनो को ढ़ाढ़स बंधाया है। साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनो केा मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद दिलाने के लिए जिला कलेक्टर से भी बात कर निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि इस सड़क हादसे में दो जनो की मृत्यु हो गई थी जबकि तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए थे। इस दुःखद दुर्घटना की जानकारी मिलने पर विधायक ने शोक जताते हुए मृतको की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।

नई दिल्ली।लालू के विधायक को लड़की सप्लाई करने वाली करोड़पति महिला अरेस्ट



नई दिल्ली।लालू के विधायक को लड़की सप्लाई करने वाली करोड़पति महिला अरेस्ट


बिहार के आरजेडी विधायक राजबल्लभ द्वारा नाबालिग से रेप किए जाने के मामले में पुलिस ने एक महिला को अरेस्ट किया। इस महिला ने लड़की को 6 फरवरी की रात में आरोपी विधायक के पास भेजा था। सुलेखा देवी पर लड़की को 30 हजार रुपए लेकर विधायक के पास भेजने का आरोप है।

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुलेखा देवी के साथ उसकी मां राधा देवी, बेटी छोटी कुमारी, बहन तुलसी देवी और एक शख्स मोती राम को गिरफ्तार किया है। सुलेखा और उसके परिवार को हिल्सा थाना क्षेत्र के खाड्डी गांव से गिरफ्तार किया गया है।

सेक्स रैकेट चलाती थी महिला

जानकारी के मुताबिक सुलेखा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाती है। सुलेखा नाबालिग लड़कियों को पैसे का लालच देकर फंसाती थी। रसूखदारों से अच्छी कीमत लेकर उनके पास भेजती थी। पुलिस का दावा है कि सुलेखा ने इस धंधे से करोड़ों की कमाई की है। सुलेखा के परिजन सेक्स रैकेट चलाने में उसकी मदद करते थे।

क्या है मामला?

यह घटना 6 फरवरी की है। नाबालिग पीड़ित छात्रा का आरोप है कि बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मुहल्ला स्थित पड़ोस की एक महिला ने उसे जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने विधायक के हवाले कर दिया था। पीड़िता ने बताया कि विधायक ने उसका रेप किया और घटना के बारे में किसी को नहीं बताने के लिए 30 हजार रुपए का लालच भी दिया था।

फरार चल रहा है विधायक

रेप केस में फंसने के बाद नवादा से विधायक राजबल्लभ प्रसाद यादव को आरजेडी ने निलंबित कर दिया है। इस मामले में आरोपी विधायक अब तक फरार है। पुलिस विधायक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

नई दिल्ली।मैन पॉवर की कमीं से जूझ रही है सीबीआई, 1656 पद खाली



नई दिल्ली।मैन पॉवर की कमीं से जूझ रही है सीबीआई, 1656 पद खाली


केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने राज्यसभा में बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो में विभिन्न स्तरों पर 1650 से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं। उन्होंने कहा कि अदालतें समय-समय पर विभिन्न मामलों की जांच सीबीआई को सौंपती रही हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस संबंध में न्यायालयों को सूचित किया है कि वह कर्मियों की कमी के चलते जांच के और मामले लेने में असमर्थ है।

जितेंद्र सिंह ने बताया कि दो फरवरी 2016 तक के आंक​ड़ों के मुताबिक सीबीआई में स्वीकृत कर्मियों की संख्या 7274 थी, जबकि 1656 पद रिक्त पड़े थे। एक अन्य प्रश्न के जवाब में जितेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी में मानव संसाधन की कमी या प्रतिबद्ध सेवा के अभाव के कारण जांच की गुणवत्ता प्रभावित नहीं हुई है।

हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि सीबीआई में कर्मियों की संख्या में कमीं के कारण परिणामजनक कार्रवाई में विलंब होता है। कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा, 'सरकार के साथ-साथ सीबीआई का भी यह प्रयास है कि रिक्त पदों को जल्द भरा जाए। हाल में व्यापमं घोटाले और चिट फंट घोटालों से जुडे मामलों की जांच के लिए केन्द्र सरकार ने सीबीआई के लिए 598 नए पद सृजित किए हैं।'

मुरथल।हरियाणा: जाट आंदोलनकारियों ने 10 महिलाओं से किया गैंगरेप? SIT करेगी जांच



मुरथल।हरियाणा: जाट आंदोलनकारियों ने 10 महिलाओं से किया गैंगरेप? SIT करेगी जांच

हरियाणा सरकार ने जाट आंदोलन के दौरान सोनीपत के मुरथल में कई महिलाओं के साथ बलात्कार मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी है। हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले को स्वयं संज्ञान में लिया था। तीन सदस्यों वाली एसआईटी का नेतृत्व डीआईजी डीआर राजश्री को सौंपा गया है। पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 01302222903 भी जारी किए हैं जिन पर कॉल करके किसी भी तरह की जानकारी दी जा सकती है। यह नंबर तीन महिला पुलिस अफसरों के पास रहेगा और तीनों महिलाएं सोनीपत में ही तैनात रहेंगी।



डीजीपी ने कहा है कि किसी भी तरह की सूचना हेल्पलाइन के जरिए दी जा सकती है। अगर किसी के पास कोई सबूत हों तो वह पुलिस तक पहुंचाए। हरियाणा के डीजीपी ने बयान दिया है कि अभी तक गैंगरेप की बात सामने नहीं आई है। हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पीडि़तों की शिकायत बंद लिफाफे में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को सौंपने का आदेश दिया है।


महिला आयोग कर रही जांच
सोनीपत में मुरथल के पास लड़कियों से बलात्कार के आरोपों की पुष्टि के लिए कोई गवाह या चश्मदीद नहीं मिला है। जाट आरक्षण आंदोलन में सोनीपत के मुरथल में एनएच-1 पर आंदोलनकारियों ने करीब 10 महिलाओं से दुष्कर्म किया। फिलहाल मौके से मिले कपड़ों की जांच की जा रही है। हाईकोर्ट के संज्ञान के बाद महिला आयोग ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रेखा शर्मा खुद जांच करने मुरथल पहुंचीं। महिला आयोग की सदस्य रेखा शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और पुलिस, एसडीएम, होटल के मालिक से लेकर गांवों के प्रधान तक से पूछताछ हुई। मामले की अगली सुनवाई 29 फरवरी को होगी।


क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा में जिस दौरान आंदोलन चरम पर था तो हिंसक तत्वों ने ना केवल तोड़-फोड़ और आगजनी की बल्कि महिलाओं के साथ गैंगरेप भी किया। a

काछोला।हरियाणा की युवती को कोटा बुला 5 दिन तक करते रहे दुष्कर्म



काछोला।हरियाणा की युवती को कोटा बुला 5 दिन तक करते रहे दुष्कर्म
कोटा के तीन युवकों ने हरियाणा के रेवाड़ी की एक युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर कोटा बुलाया फिर कोटा, बूंदी और काछोला के जंगलों पांच दिन तक दुष्कर्म करते रहे। किसी तरह युवती इन दरिंदों के चंगुल से छूटकर भाग निकली तथा यात्री बस में कंडक्टर को अपनी पीड़ा बताई। जिस पर कंडक्टर ने उसके काछोला थाना पहुंचा दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जंगल से एक आरोपित को पकड़ लिया।







जानकारी के अनुसार कोटा के तीन युवकों ने सोशल मीडिया पर हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली एक युवती को पहले तो कोटा बुलाया। जहां उसके बाद उसके खाने-पीने की चीजों में कुछ मिलाकर बून्दी की होटलो में दो दिन तक दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपित उसे लेकर भीलवाडा जिले के काछोला थाना क्षेत्र के जगलों में ले गए। जहां लगातार दो दिन तक ओर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने बताया की वह उनके चंगुल से भागना भी चाहती थी लेकिन दो युवक भंवरलाल व कालूलाल ने चाकू की नोक पर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म करते रहे।




किसी तरह मौका पाकर युवती उनके चंगुल से भागकर काछोला कस्बे के जयपुर चित्तौडग़ढ़ सड़क मार्ग पर आ गई। उधर से गुजर रही एक यात्री बस को मदद के लिए आवाज दी। बस में सवार यात्रियों व कडक्टर ने लडकी की पूरी घटना सुनने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने पीडि़ता द्वारा बताए गए घटना स्थल का मौका मुआयन किया। इस मामले में काछोला पुलिस ने जंगल से एक युवक को पकड़ा है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

फतेहपुर।पत्नी के हाथ पैर बांधे, फिर किया यह खौफनाक काम



फतेहपुर।पत्नी के हाथ पैर बांधे, फिर किया यह खौफनाक काम


उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के ब्यौंटी गांव में नशे में धुत पति ने अपनी 30 साल की पत्नी का धारदार हथियार से पैर काटकर अलग कर दिया। यहीं नहीं वह पत्नी के कटे पैर को कहीं और फेंककर मौके से फरार हो गया। घायल की बहन ने थाने में अपने बहनोई के खिलाफ तहरीर दी है।

पैर काटकर किया अलग

पुलिस के अनुसार, शिव प्रसाद शराब का लती है। वह बुधवार देर रात नशे में धुत्त होकर घर आया। पत्नी कल्लो देवी से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसने पत्नी के हाथ-पैर बांध दिए और एक पैर को धारदार हथियार से काटकर अलग कर दिया। यही नहीं, उसने कटे पैर को हाथ में लेकर घर के बाहर निकला और कहीं फेंककर फरार हो गया।

आरोपी की तलाश जारी

उधर, खून से लथपथ महिला को हरदो अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल कल्लो की बहन संगीता ने अपने बहनोई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामला दर्ज आरोपी की तलाश में जुटी है।

जोधपुर एयर शो से वायुसेना दिखाएगी ताकत, मोदी भी बनेंगे साक्षी



जोधपुर एयर शो से वायुसेना दिखाएगी ताकत, मोदी भी बनेंगे साक्षी


भारतीय वायुसेना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में जैसलमेर की चांधण फील्ड फाइरिंग रेंज में अपनी युद्धक क्षमता का प्रदर्शन करेगी। वायुसेना चांधण में दक्षिण-पश्चिमी वायुसेना कमान के लड़ाकू व युद्धक विमानों एयर फायर पावर डिस्प्ले आयोजित करने जा रही है।

रक्षा मुख्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह फायर पावर डिस्प्ले 18 मार्च 2016 को होने की सम्भावना जताई जा रही है। फायर पावर डिस्प्ले में कमान के जोधपुर वायुसेना स्टेशन समेत जैसलमेर, उत्तरलाई, नाल, भुज व फलोदी पर तैनात वायुसेना के लड़ाकू विमान अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे।

रक्षा मुख्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फायर डिस्प्ले के लिए दक्षिण-पश्चिम वायुसेना कमान की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर समेत सेना के कई उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार डिस्प्ले में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पहुंचने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

डे-नाइट फायरिंग में ये विमान करेंगे प्रदर्शन

एयर-शो की तैयारी के लिए जोधपुर, उत्तरलाई समेत कमान के अन्य वायुसेना स्टेशनों के लड़ाकू व युद्धक विमानों द्वारा चांधण फील्ड फायरिंग रेंज में डे-नाइट फायरिंग का अभ्यास किया जा रहा है। फायर पावर डिस्प्ले के समय कमान के सुखोई-30 एमकेआई, मिग-21, मिग-27 अपग्रेड, एमआई-17, एएलएच भी डे-नाइफ फायरिंग का प्रदर्शन करेेंगे।

साथ ही पैरा ड्रॉपिंग टीम आकाश से छलांग लगाकर हैरतअंगेज प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा युद्धक वाहनों, टैंकों आदि का परिवहन करने वाले एएन-32, आईएल-76 समेत कई अन्य विमान भी भाग लेंगे।

जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरेंगे सुखोई

पश्चिमी सीमा पर स्थापित दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे मजबूत एयरबेस जोधपुर से भारतीय वायुसेना की अग्रिम पंक्ति का लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई विमान उड़ान भरेगा और चांधण में प्रधानमंत्री मोदी व अन्य के सामने अपनी प्रहारक व युद्धक क्षमता का प्रदर्शन करेगा। साथ ही मिग-21, मिग-27 अपग्रेड, एमआई-17, एएलएच समेत जोधपुर एयरबेस से करीब 50 से अधिक विमान भाग लेंगे।

जैसलमेर-बाड़मेर से जुड़ेगा कांडला

जैसलमेर-बाड़मेर से जुड़ेगा कांडला
जैसलमेर. जैसलमेर से कांडला को जोडऩे का वर्षों से इंतजार कर रहे जिले के बाशिंदों को आखिर खुश खबर मिल गई है। जैसलमेर से भाभरा तक रेल लाइन स्वीकृत होने से अब कांडला तक का सफर आसान हो जाएगा। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका की ओर से 17 फरवरी से बिछा दो विकास का ट्रेक शीर्षक से समाचार अभियान का सिलसिला शुरू किया गया था।

समाचारों के माध्यम से जैसलमेर-बाड़मेर को कांडला तक रेलमार्ग से जोडऩे की आवश्यकता बताते हुए व्यावसायिक क्षेत्र में जैसाणे के सिरमौर बनने की संभावनाओं पर बल दिया गया था। आय के साथ रोजगार के अवसर बढऩे, बाड़मेर को लाभ, गुजरात से पंजाब तक पश्चिमी राजस्थान के जुडऩे और पर्यटन को पंख लगने जैसी संभावनाओं को शामिल किया गया। जनता की आवाज को पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया और रेल बजट में जैसलमेर-भाभर रेल लाइन के नए कार्य को प्रमुखता से लिया गया है।

सरहदी जिलों को मिलेगा फायदा

जैसलमेर से भाभरा के बीच 5 हजार करोड़ की लागत से नई रेल लाइन पूरी होने के बाद जैसलमेर से गुजरात की दूरी कम होने के साथ ही महाराष्ट्र वाया गुजरात-राजस्थान से पंजाब तक सीधा जुड़ाव होगा। इसका सीधा फायदा सरहदी जैसलमेर व बाड़मेर जिलों के विकास को मिल सकेगा। गत 17 साल से जैसलमेर-बाड़मेर-भाभरा के बीच नई रेल लाइन की मांग इस बजट में नए ट्रेक की घोषणा के साथ पूरी हो गई। नए ट्रेक से जैसलमेर के पत्थर व्यवसाय को मजबूती मिलेगी, वहीं सीमेन्ट फैक्ट्रियां लगने की राह भी आसान होगी। बाड़मेर में रिफाइनरी की संभावनाओं को भी इस बजट से मजबूती मिलेगी।

कांडला-बाड़मेर-भाभर रेल लाइन से पंजाब-कांडला के साथ जैसलमेर व बाड़मेर जिलों के औद्योगिक विकास को भी पंख लगेंगे। वर्तमान में जैसलमेर से निकलने वाले पत्थर की जोधपुर के रास्ते दुर्गापुरा, सूरत तक आपूर्ति की जाती है। इस ट्रेक से माल गाडिय़ों को आवागमन में सुविधा और समय की भी बचत हो सकेगी।

बढ़ेगी सैलानियों की संख्या

नई रेल लाइन शुरू होने पर जैसलमेर आने वाले सैलानियों की संख्या में भी इजाफा होगा। गुजरात व मुंबई भ्रमण के बाद समय की बचत कर विदेशी सैलानी सीधा जैसलमेर पहुंच सकेंगे।

पर्यटन में ऐसे बढ़ेगी आय

हर वर्ष गुजरात व महाराष्ट्र से हजारों श्रद्धालु रामदेवरा में लोकदेवता बाबा रामदेव के दर्शन करने आते हैं। नई लाइन से सीधा जुड़ाव होने से यहां से आने वाले यात्रियों को बाबा के दर्शन के साथ जैसलमेर भ्रमण का भी मौका मिलेगा। वर्तमान में जोधपुर के रास्ते रामदेवरा पहुंचने के बाद 90 फीसदी श्रद्धालु रामदेवरा से ही लौट जाते हैं। ऐसे में भी जैसलमेर पर्यटन व्यवसाय को करोड़ों की रुकी हुई है।

इस्पात उद्योग को फायदा

जैसलमेर में निकलने वाला लाइम स्टोन इस्पात बनाने के लिए सर्वाधिक उपयोगी है। नए ट्रेक से जैसलमेर से फैक्ट्री तक लाइम स्टोन पहुंचाने के लिए करीब 350 से 400 किलोमीटर तक का सफर कम हो जाएगा।

जैसलमेर के लिए सौगात

जैसलमेर व गुजरात के बीच नई रेल लाइन जैसलमेर व गुजरात के बीच पर्यटन व सैन्य लिहाज से महत्वपूर्ण साबित होगी। केन्द्रीय रेल बजट में यह जैसलमेर को एक सौगात है।

-कर्नल सोनाराम चौधरी, सांसद

यह होगा फायदा-

लाइन स्टोन की ढुलाई होगी आसान

जैसलमेर से गुजरात-महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश तक सीधा जुड़ाव।

जोधपुर ट्रेक पर ट्रेफिक अधिक होने से जैसलमेर को ट्रेनों का नुकसान होगा कम।

जैसलमेर-गुजरात के बीच सवारी ट्रेनों से यात्रियों को मिलेगी सुविधा।

जैसलमेर की खनिज संपदा का हो सकेगा बेहतर उपयोग।

पर्यटन व्यवसाय को लगेंगे पंख।

जैसलमेर-बाड़मेर व गुजरात की अन्तरराष्ट्रीय भारत-पाक सरहद होगी महफूज।

जरूरत पर बिना विलंब के सरहद तक पहुंच सकेगी मशीनरी।

जैसलमेर का कांडला से सीधा जुड़ाव।

यात्रियों को मिलेगी सीधी रेल सुविधा।

औद्योगिक विकास को लगेंगे पंख

बाड़मेर। कृषक परमार राजपूत आरक्षण आदोलन को लेकर 1 मार्च को बाड़मेर बंद का आह्वान

बाड़मेर। कृषक परमार राजपूत आरक्षण आदोलन को लेकर 1 मार्च को बाड़मेर बंद का आह्वान



बाड़मेर। कृषक परमार राजपूत आरक्षण को लागू करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कलिंगा होटल में प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन हुआ। कृषक परमार आरक्षण संघर्ष समिति के जिला संयोजक प्रवीणसिंह आगोर ने प्रेस वार्ता में बताया कि सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंच ने राजपूत कृषक करसा परमार व अन्य सवर्ण पिछड़ी जातियों को मूल ओबीसी में शामिल करने के लिये 30 सितम्बर 2013 को अनुपालना में राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़े वर्ग के अधिकृत सूची में परमार कृषकों को शामिल किया गया था तथा 2013 में कुछ सर्टिफिकेट भी बनाये गये तथा उन सर्टिफिकेटों के आधार पर परमार व अन्य सवर्ण पिछड़ी जातियों के लोग सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व प्रधान भी बने लेकिन उसके बाद राजनैतिक द्वेषपूर्ण भावना से 2015 में यह कृषक परमारों को आरक्षण का लाभ मिलना बंद कर दिया गया हैं तथा प्रषासन के पास न ही कोई लिखित आदेष है और न ही कोई प्रमाण हैं जिसमें कृषक परमार ओबीसी के प्रमाण पत्र बंद करने का कहा गया हो। आगोर ने राज्य सरकार व जिला प्रषासन की घोर निंदा करते हुए कहा परमार राजपूत तो बिल्कुल ही भूमिहीन है इनमें से ये तो अधिकतर भारत पाक की लड़ाई 1947, 1949, 1965, 1971 भारत आये थे। परमार राजपूतों का एक मात्र राजघराना पाकिस्तान में अमरकोट में स्थित है हिन्दुस्तान में कोई इनका राजघराना नहीं हैं। परमारों ने राजपूत जाति में जन्म लेकर कोई गुनाह नहीं है राजपूत समाज हमेषा से अपना बलिदान करता आया और 36 कौम को साथ लेकर चलेगा हमारी लड़ाई तो राज्य सरकार से है आम जनता को कोई तकलीफ नहीं आने देगें। इस तरह सरकार व प्रषासन से हमारी मांग है कि कृषक परमारों को जो आरक्षण मिला हैं उसका उनकों लाभ मिले तथा उसको तुरन्त लागू करें अगर जिला प्रषासन ने हमारी मांगें नहीं मानी तो आंदोलन किया जायेगा। कृषक परमार आरक्षण आंदोलन को लेकर 28 फरवरी रविवार को विषाल वाहन रैली निकाली जायेगी। 1 मार्च मंगलवार को बाड़मेर बंद का आह्वान किया और 7 मार्च को 3 बजे तक आंदोलन समिति की मांगे नहीं मानने पर प्रवीणसिंह आगोर द्वारा आत्मदाह किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं जिला प्रषासन की होगी। तनसिंह सणाउ, हिन्दूसिंह तामलोर, वकील नवलसिंह बलाई, बाबूसिंह महाबार, शोभसिंह बलाई, नारायणसिंह महाबार, वकील ईष्वरसिंह बलाई, मोहनसिंह उण्डखा, नरेन्द्रसिंह खारा, छैलसिंह लूणू, सुखसिंह दूदवा, हिरदान चारण, लोकेन्द्र सिंह ढीमा, कल्याणसिंह राणासर, अवतारसिह इन्द्रोई, हमीरसिह मगरा, रावलसिंह जाजवा, गुमानसिंह महाबार, हरदेव विष्नोई, मलसिंह मगरा, कैलाष सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहे।

news के लिए चित्र परिणाम

शिव । ट्रक और बस में भीषण भीड़त , हादसे 2 की मौत, 45 जने घायल

शिव ।  ट्रक और बस में भीषण भीड़त , हादसे 2 की मौत, 45 जने घायल

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र के बीसू गांव की सरहद के पास शुक्रवार दोपहर 12 बजे ट्रक एवं बस की आमने-सामने भीषण भीड़त हो गई। जिसमें एक महिला की मौके मौत हो गई जबकि एक ने शिव पीएचसी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया घायलों को निजी वाहनों व एम्बुलेस से शिव पीएचसी पहुॅचाया गया। वहीं गंभीर घायल लोगों को राजकीयअस्पताल बाड़मेर रैफर किया गया है। वहीं जानकारी के अनुसार बस सवारियों से भरी हुई शिव से औला की तरफ जा रही थी, फलसूण्ड की तरफ से आ रहै ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुॅच गई। घटना कि जैसे ही जानकारी मिलते ही पीएचसी शिव में मेले सा माहौल लग गया। वहीं हादसें में 45 घायलों का पीएचसी शिव में पंजीयन हुआ। दोपहर तक 27 घायलों को राजकीय अस्पताल बाड़मेर पहुॅचाया गया। जंहा उपचार चल रहा है। अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा है।वहीं शिव क्षेत्र में सड़क हादसे के समाचार सुनते ही लोगो की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, अस्पताल में भी का आना शुरू हो गया।

बुधवार, 24 फ़रवरी 2016

तस्कर को पकडऩे गई पुलिस पर सरियों से हुआ जानलेवा हमला

तस्कर को पकडऩे गई पुलिस पर सरियों से हुआ जानलेवा हमला

डग. थाना क्षेत्र के गांव घाटाखेड़ी में मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चल रहे वांटेड आरोपित को गिरफ्तार करने गए थाना प्रभारी व चार कांस्टेबलों पर सोमवार को प्राणघातक हमलाकर सरकारी बाइक तोडऩे के मामले में पुलिस ने तीन जनों को सोमवार रात को गिरफ्तार किया।

डग थाना प्रभारी ने बताया कि थाना मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वांटेड क्षेत्र के गांव चाचुर्नी निवासी लियाकत खान पुत्र उबेदुल्ला खान के गांव से निकलने की सूचना मिलने पर सोमवार शाम करीब 4 बजे थाना प्रभारी सुरजीतसिंह, कांस्टेबल सत्यपाल सिंह, समयसिंह, दयाराम, हंसराज थाने की सरकारी बाइक से गांव घाटाखेड़ी पहुंचकर आसपास के खेतों में आरोपित को तलाश करने पर एक खेत में खड़ी बाइक के समीप तीन लोग खड़े थे।

जिनमें से पुलिस को देखकर घाटाखेड़ी निवासी रिज्जू उर्फ रिजवान बाइक लेकर फरार हो गया तथा दो अन्य लोगों से पूछताछ की जिसमें मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के राहुल पुत्र दुलीचन्द व देवथापा पुत्र प्रेमबहादुर थापा थे। समीप एक इन्डिगो कार खड़ी जिसको अपनी बताया इतने में रिज्जू उर्फ रिजवान तथा घाटाखेड़ी निवासी एजाज खान पुत्र चमन खान, मुन्ना उर्फ दाउद पुत्र जफर खान, अमजद खान पुत्र चमन खान, जफर खान पुत्र हमीद खान तथा शहजाद खान पुत्र शकूर खान अन्य 7-8 साथियों के साथ सरियों, पाइप, लकड़ी लेकर पुलिस टीम को घेर लिया तथा हमला कर थाना प्रभारी सुरजीत सिंह सहित दयाराम कांस्टेबल के सिर में जफर खान ने चोट पहुंचाई तथा अन्य लोगों ने लात-घूसों से मारपीट की तथा अमजद व एजाज ने अन्य कांस्टेबलों के साथ मारपीट कर सरकारी बाइक में तोडफ़ोड़ कर सभी लोग इन्डिगो कार छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने मौके से उज्जैन निवासी राहुल व देवथापा व घाटाखेड़ी निवासी शहजाद खान को गिरफ्तार कर मौके से इन्डिगो कार बरामद कर आरोपितों के खिलाफ पुलिस टीम पर प्राणघातक हमला करने व सरकारी बाइक तोडफ़ोड़ पर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर मामले की जांच नागेश्वर उन्हैल थाना प्रभारी नन्दकिशोर नागर को सौंपी गई तथा घटना की सूचना पर देर रात अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार स्वर्णकार ने डग पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

वैर. भरतपुर.चारपाई पर सो रहे युवक को पेट्रोल झिड़क जलाया, लोगों ने किया प्रदर्शन



वैर. भरतपुर.चारपाई पर सो रहे युवक को पेट्रोल झिड़क जलाया, लोगों ने किया प्रदर्शन


थाना क्षेत्र के भौडा गांव व सीतागांव स्थित क्रशर मशीन के समीप झोंपड़ी में सो रहे दुकानदार इस्लाम फकीर (32) पुत्र मुंशी निवासी गांव हाथौडी को कुछ लोगों ने चारपाई पर रस्सी बांध दिया और पेट्रोल झिड़क कर आग लगा दी। घटना सोमवार रात की है। हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया।

जहां मंगलवार रात उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बुधवार को शव पहुंचने पर ग्रामीणों ने शव को थाने के सामने सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया। फिलहाल हत्या के कारण का खुलास नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले के सभी पहलूओं की बारीकी से जांच कर रही है।

पुलिस व अधिकारियों ने समझाकर मामला शांत कराया। घटना के संबंध में मृतक के भतीजे ने आठ जनों को नामजद करते हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। उधर, एफएसएल टीम ने भी घटना स्थल पर जांच कर आवश्यक साक्ष्य उठाए हैं।

पुलिस ने बताया कि मृतक के भतीजे अब्दुल फकीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि उसके चाचा इस्लाम फकीर गत 22 फरवरी की रात भौडा गांव व सीता गांव स्थित क्रशर मशीन के समीप झोंपड़ी में सो रहे थे। पास ही उनका लड़का शाहरूख तथा एक अन्य श्रमिक सो रहा था।

आरोप है कि करीब रात 11 बजे गांव हाथौडी व सीता के कुछ लोग दो बाइक पर आए और चाचा की झोंपड़ी में घुस आए। वह झोंपड़ी में चाय व अन्य सामान की दुकान भी करता था।

चारपाई के साथ रस्सी से बांधा

आरोपितों ने चारपाई पर सो रहे चाचा इस्लाम को रस्सी से बांध दिया और पेट्रोल झिड़क कर आग लगा दी। घटना में चाचा गंभीर रूप से झुलस गया। आग की खबर लगने पर स्थानीय लोग व परिजनों ने उसे बाहर निकाला और रात में वैर अस्पताल ले गए, जहां से उसे भरतपुर रैफर कर दिया।

हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया, जहां मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। सूचना पर भुसावर थाने से बयान के लिए एएसआई जयपुर गया लेकिन बयान नहीं हो सके।

थाने के सामने किया प्रदर्शन

जयपुर से मृतक का शव गांव पहुंचने पर ग्रामीण उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली से वैर ले गए और यहां थाने के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। इससे रास्ता जाम हो गया। ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर एसडीएम ब्रजेन्द्र सिंह ओसवाल व तहसीलदार जगदीश सिंह ओसियां मौके पर पहुंचे और समझाइश की।

पुलिस के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन पर मामला शांत हुआ। उधर, रिपोर्ट में रिपोर्ट में दिनेश, साहब सिंह, मोहन, रामस्वरूप, राममूर्ति जाटव निवासी गांव हाथौडी तथा अर्जुन व बल्ली निवासी गांव सीता को नामजद किया है।

कैलाश मीणा थाना प्रभारी वैर ने बताया कि मृतक क्रशर के पास कच्ची झोंपड़ी में चाय व कचौड़ी की दुकान करता था। परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।