मुरथल।हरियाणा: जाट आंदोलनकारियों ने 10 महिलाओं से किया गैंगरेप? SIT करेगी जांच
हरियाणा सरकार ने जाट आंदोलन के दौरान सोनीपत के मुरथल में कई महिलाओं के साथ बलात्कार मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी है। हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले को स्वयं संज्ञान में लिया था। तीन सदस्यों वाली एसआईटी का नेतृत्व डीआईजी डीआर राजश्री को सौंपा गया है। पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 01302222903 भी जारी किए हैं जिन पर कॉल करके किसी भी तरह की जानकारी दी जा सकती है। यह नंबर तीन महिला पुलिस अफसरों के पास रहेगा और तीनों महिलाएं सोनीपत में ही तैनात रहेंगी।
डीजीपी ने कहा है कि किसी भी तरह की सूचना हेल्पलाइन के जरिए दी जा सकती है। अगर किसी के पास कोई सबूत हों तो वह पुलिस तक पहुंचाए। हरियाणा के डीजीपी ने बयान दिया है कि अभी तक गैंगरेप की बात सामने नहीं आई है। हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पीडि़तों की शिकायत बंद लिफाफे में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को सौंपने का आदेश दिया है।
महिला आयोग कर रही जांच
सोनीपत में मुरथल के पास लड़कियों से बलात्कार के आरोपों की पुष्टि के लिए कोई गवाह या चश्मदीद नहीं मिला है। जाट आरक्षण आंदोलन में सोनीपत के मुरथल में एनएच-1 पर आंदोलनकारियों ने करीब 10 महिलाओं से दुष्कर्म किया। फिलहाल मौके से मिले कपड़ों की जांच की जा रही है। हाईकोर्ट के संज्ञान के बाद महिला आयोग ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रेखा शर्मा खुद जांच करने मुरथल पहुंचीं। महिला आयोग की सदस्य रेखा शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और पुलिस, एसडीएम, होटल के मालिक से लेकर गांवों के प्रधान तक से पूछताछ हुई। मामले की अगली सुनवाई 29 फरवरी को होगी।
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा में जिस दौरान आंदोलन चरम पर था तो हिंसक तत्वों ने ना केवल तोड़-फोड़ और आगजनी की बल्कि महिलाओं के साथ गैंगरेप भी किया। a
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें