जोधपुर एयर शो से वायुसेना दिखाएगी ताकत, मोदी भी बनेंगे साक्षी
भारतीय वायुसेना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में जैसलमेर की चांधण फील्ड फाइरिंग रेंज में अपनी युद्धक क्षमता का प्रदर्शन करेगी। वायुसेना चांधण में दक्षिण-पश्चिमी वायुसेना कमान के लड़ाकू व युद्धक विमानों एयर फायर पावर डिस्प्ले आयोजित करने जा रही है।
रक्षा मुख्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह फायर पावर डिस्प्ले 18 मार्च 2016 को होने की सम्भावना जताई जा रही है। फायर पावर डिस्प्ले में कमान के जोधपुर वायुसेना स्टेशन समेत जैसलमेर, उत्तरलाई, नाल, भुज व फलोदी पर तैनात वायुसेना के लड़ाकू विमान अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे।
रक्षा मुख्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फायर डिस्प्ले के लिए दक्षिण-पश्चिम वायुसेना कमान की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर समेत सेना के कई उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार डिस्प्ले में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पहुंचने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
डे-नाइट फायरिंग में ये विमान करेंगे प्रदर्शन
एयर-शो की तैयारी के लिए जोधपुर, उत्तरलाई समेत कमान के अन्य वायुसेना स्टेशनों के लड़ाकू व युद्धक विमानों द्वारा चांधण फील्ड फायरिंग रेंज में डे-नाइट फायरिंग का अभ्यास किया जा रहा है। फायर पावर डिस्प्ले के समय कमान के सुखोई-30 एमकेआई, मिग-21, मिग-27 अपग्रेड, एमआई-17, एएलएच भी डे-नाइफ फायरिंग का प्रदर्शन करेेंगे।
साथ ही पैरा ड्रॉपिंग टीम आकाश से छलांग लगाकर हैरतअंगेज प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा युद्धक वाहनों, टैंकों आदि का परिवहन करने वाले एएन-32, आईएल-76 समेत कई अन्य विमान भी भाग लेंगे।
जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरेंगे सुखोई
पश्चिमी सीमा पर स्थापित दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे मजबूत एयरबेस जोधपुर से भारतीय वायुसेना की अग्रिम पंक्ति का लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई विमान उड़ान भरेगा और चांधण में प्रधानमंत्री मोदी व अन्य के सामने अपनी प्रहारक व युद्धक क्षमता का प्रदर्शन करेगा। साथ ही मिग-21, मिग-27 अपग्रेड, एमआई-17, एएलएच समेत जोधपुर एयरबेस से करीब 50 से अधिक विमान भाग लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें