वैर. भरतपुर.चारपाई पर सो रहे युवक को पेट्रोल झिड़क जलाया, लोगों ने किया प्रदर्शन
थाना क्षेत्र के भौडा गांव व सीतागांव स्थित क्रशर मशीन के समीप झोंपड़ी में सो रहे दुकानदार इस्लाम फकीर (32) पुत्र मुंशी निवासी गांव हाथौडी को कुछ लोगों ने चारपाई पर रस्सी बांध दिया और पेट्रोल झिड़क कर आग लगा दी। घटना सोमवार रात की है। हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया।
जहां मंगलवार रात उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बुधवार को शव पहुंचने पर ग्रामीणों ने शव को थाने के सामने सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया। फिलहाल हत्या के कारण का खुलास नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले के सभी पहलूओं की बारीकी से जांच कर रही है।
पुलिस व अधिकारियों ने समझाकर मामला शांत कराया। घटना के संबंध में मृतक के भतीजे ने आठ जनों को नामजद करते हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। उधर, एफएसएल टीम ने भी घटना स्थल पर जांच कर आवश्यक साक्ष्य उठाए हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतक के भतीजे अब्दुल फकीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि उसके चाचा इस्लाम फकीर गत 22 फरवरी की रात भौडा गांव व सीता गांव स्थित क्रशर मशीन के समीप झोंपड़ी में सो रहे थे। पास ही उनका लड़का शाहरूख तथा एक अन्य श्रमिक सो रहा था।
आरोप है कि करीब रात 11 बजे गांव हाथौडी व सीता के कुछ लोग दो बाइक पर आए और चाचा की झोंपड़ी में घुस आए। वह झोंपड़ी में चाय व अन्य सामान की दुकान भी करता था।
चारपाई के साथ रस्सी से बांधा
आरोपितों ने चारपाई पर सो रहे चाचा इस्लाम को रस्सी से बांध दिया और पेट्रोल झिड़क कर आग लगा दी। घटना में चाचा गंभीर रूप से झुलस गया। आग की खबर लगने पर स्थानीय लोग व परिजनों ने उसे बाहर निकाला और रात में वैर अस्पताल ले गए, जहां से उसे भरतपुर रैफर कर दिया।
हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया, जहां मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। सूचना पर भुसावर थाने से बयान के लिए एएसआई जयपुर गया लेकिन बयान नहीं हो सके।
थाने के सामने किया प्रदर्शन
जयपुर से मृतक का शव गांव पहुंचने पर ग्रामीण उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली से वैर ले गए और यहां थाने के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। इससे रास्ता जाम हो गया। ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर एसडीएम ब्रजेन्द्र सिंह ओसवाल व तहसीलदार जगदीश सिंह ओसियां मौके पर पहुंचे और समझाइश की।
पुलिस के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन पर मामला शांत हुआ। उधर, रिपोर्ट में रिपोर्ट में दिनेश, साहब सिंह, मोहन, रामस्वरूप, राममूर्ति जाटव निवासी गांव हाथौडी तथा अर्जुन व बल्ली निवासी गांव सीता को नामजद किया है।
कैलाश मीणा थाना प्रभारी वैर ने बताया कि मृतक क्रशर के पास कच्ची झोंपड़ी में चाय व कचौड़ी की दुकान करता था। परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें