नई दिल्ली।मैन पॉवर की कमीं से जूझ रही है सीबीआई, 1656 पद खाली
केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने राज्यसभा में बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो में विभिन्न स्तरों पर 1650 से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं। उन्होंने कहा कि अदालतें समय-समय पर विभिन्न मामलों की जांच सीबीआई को सौंपती रही हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस संबंध में न्यायालयों को सूचित किया है कि वह कर्मियों की कमी के चलते जांच के और मामले लेने में असमर्थ है।
जितेंद्र सिंह ने बताया कि दो फरवरी 2016 तक के आंकड़ों के मुताबिक सीबीआई में स्वीकृत कर्मियों की संख्या 7274 थी, जबकि 1656 पद रिक्त पड़े थे। एक अन्य प्रश्न के जवाब में जितेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी में मानव संसाधन की कमी या प्रतिबद्ध सेवा के अभाव के कारण जांच की गुणवत्ता प्रभावित नहीं हुई है।
हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि सीबीआई में कर्मियों की संख्या में कमीं के कारण परिणामजनक कार्रवाई में विलंब होता है। कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा, 'सरकार के साथ-साथ सीबीआई का भी यह प्रयास है कि रिक्त पदों को जल्द भरा जाए। हाल में व्यापमं घोटाले और चिट फंट घोटालों से जुडे मामलों की जांच के लिए केन्द्र सरकार ने सीबीआई के लिए 598 नए पद सृजित किए हैं।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें