तस्कर को पकडऩे गई पुलिस पर सरियों से हुआ जानलेवा हमला
डग. थाना क्षेत्र के गांव घाटाखेड़ी में मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चल रहे वांटेड आरोपित को गिरफ्तार करने गए थाना प्रभारी व चार कांस्टेबलों पर सोमवार को प्राणघातक हमलाकर सरकारी बाइक तोडऩे के मामले में पुलिस ने तीन जनों को सोमवार रात को गिरफ्तार किया।
डग थाना प्रभारी ने बताया कि थाना मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वांटेड क्षेत्र के गांव चाचुर्नी निवासी लियाकत खान पुत्र उबेदुल्ला खान के गांव से निकलने की सूचना मिलने पर सोमवार शाम करीब 4 बजे थाना प्रभारी सुरजीतसिंह, कांस्टेबल सत्यपाल सिंह, समयसिंह, दयाराम, हंसराज थाने की सरकारी बाइक से गांव घाटाखेड़ी पहुंचकर आसपास के खेतों में आरोपित को तलाश करने पर एक खेत में खड़ी बाइक के समीप तीन लोग खड़े थे।
जिनमें से पुलिस को देखकर घाटाखेड़ी निवासी रिज्जू उर्फ रिजवान बाइक लेकर फरार हो गया तथा दो अन्य लोगों से पूछताछ की जिसमें मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के राहुल पुत्र दुलीचन्द व देवथापा पुत्र प्रेमबहादुर थापा थे। समीप एक इन्डिगो कार खड़ी जिसको अपनी बताया इतने में रिज्जू उर्फ रिजवान तथा घाटाखेड़ी निवासी एजाज खान पुत्र चमन खान, मुन्ना उर्फ दाउद पुत्र जफर खान, अमजद खान पुत्र चमन खान, जफर खान पुत्र हमीद खान तथा शहजाद खान पुत्र शकूर खान अन्य 7-8 साथियों के साथ सरियों, पाइप, लकड़ी लेकर पुलिस टीम को घेर लिया तथा हमला कर थाना प्रभारी सुरजीत सिंह सहित दयाराम कांस्टेबल के सिर में जफर खान ने चोट पहुंचाई तथा अन्य लोगों ने लात-घूसों से मारपीट की तथा अमजद व एजाज ने अन्य कांस्टेबलों के साथ मारपीट कर सरकारी बाइक में तोडफ़ोड़ कर सभी लोग इन्डिगो कार छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से उज्जैन निवासी राहुल व देवथापा व घाटाखेड़ी निवासी शहजाद खान को गिरफ्तार कर मौके से इन्डिगो कार बरामद कर आरोपितों के खिलाफ पुलिस टीम पर प्राणघातक हमला करने व सरकारी बाइक तोडफ़ोड़ पर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर मामले की जांच नागेश्वर उन्हैल थाना प्रभारी नन्दकिशोर नागर को सौंपी गई तथा घटना की सूचना पर देर रात अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार स्वर्णकार ने डग पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें