बाड़मेर,भामाषाह प्लेटफार्म के माध्यम से सरकारी योजनाआंे का फायदा लेः शर्मा
बाड़मेर, 26 फरवरी। भामाषाह प्लेटफार्म के जरिए सरकारी योजनाआंे का फायदा लंे। इसके लिए प्रत्येक परिवार अपना भामाषाह कार्ड बनवाना सुनिष्चित करवाएं। इसमंे जन प्रतिनिधि भी सहयोग करवाते हुए भामाषाह कार्ड बनवाने से वंचित लोगांे को इसके लिए प्रेरित करें। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर भामाषाह योजना की जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यषाला के दौरान कही।
इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि राज्य मंे महिलाआंे के सषक्तिकरण,वित्तीय समावेषन एवं राजकीय सेवाआंे के लाभ के प्रभावी वितरण के लिए भामाषाह योजना लागू की गई है। पेंषन, नरेगा, छात्रवृति, जननी सुरक्षा योजना जैसी सभी योजनाआंे की सहायता राषि सीधे लाभार्थी के बैंक खातांे मंे जमा होती है। उन्हांेने कहा कि कापरेटिव बैंक की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर खाते खोलने, सीडिंग के लिए षिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि इन षिविरांे मंे अब तक खाते खुलवाने अथवा सीडिंग करवाने से वंचित रहे लोग इसका फायदा उठाए। उन्हांेने कहा कि राषन सामग्री के लिए भी भामाषाह नामांकन मंे अंकित परिवार के सदस्य को बायोमेट्रिक पहचान देनी होगी। इसके लिए मुखिया के साथ समस्त परिवार के सदस्यांे की आवष्यक रूप से सीडिंग करवाई जाए। उन्हांेने कहा कि 31 मार्च तक भामाषाह योजना मंे षत-प्रतिषत नामांकन करवाया जाना है। इसके लिए समन्वित प्रयासांे की जरूरत है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई ने कहा कि सभी सरकारी योजनाआंे की सहायता राषि अपने घर के नजदीक प्राप्त करने के लिए परिवार के समस्त सदस्यांे का नामांकन करवाएं। भामाषाह के लिए नामांकन ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले षिविरांे, ई-मित्र, अटल सेवा केन्द्र के साथ विभागीय बेवसाइट पर करवाया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि भामाषाह नामांकन करवाने समय पेंषन धारक को पीपीओ नंबर, नरेगा भुगतान के लिए नरेगा जोब कार्ड, राषन के लिए राषन कार्ड संख्या, बीपीएल सुविधा के लिए बीपीएल कार्ड नंबर इत्यादि जुड़वाने होते है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक परिवार को भामाषाह कार्ड के रूप मंे बहुउददेष्यीय पहचान कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि आगामी समय मंे भामाषाह कार्ड के जरिए 154 योजनाआंे मंे मिलने वाले लाभ को हस्तांतरित करने की योजना है। उन्हांेने भामाषाह योजना मंे नकद एवं गैर नकद लाभ हस्तातंरित करने की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। सहायक निदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू ने कहा कि भामाषाह प्लेटफार्म के माध्यम से सरकारी योजनाआंे का परिवार और व्यक्ति आधारित लाभांे का वितरण किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि डेबिट कार्ड जारी करवाने के बाद उसको संबंधित बैंक की शाखा मंे जाकर पिन नंबर लेने के साथ एक्टिव कराने के बाद ही कार्ड एक्टिव हो पाएगा। उन्हांेने बताया कि भामाषाह कार्ड के जरिए होने वाले प्रत्येक वित्तीय लेन-देन की सूचना संबंधित मोबाइल नंबर पर भी मिलती है। इस कार्यषाला मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती पुष्पा चैधरी, जिला परिषद सदस्य डा.मुदुरेखा चैधरी समेत कई जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे ने भामाषाह योजना को प्रभावी ढ़ग से लागू करने के बारे मंे सुझाव दिए। इससे पहले प्रोजेक्टर एवं भामाषाह योजना आधारित फिल्म प्रदर्षन के जरिए प्रतिभागियांे को भामाषाह योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।