शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016

जालोर जिला स्तरीय भामाशाह योजना की आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न



जालोर जिला स्तरीय भामाशाह योजना की आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न
जालोर 26 फरवरी - जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता मंे जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय भामाशाह योजना आमुखीकरण कार्यशाला विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

कार्यशाला में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि भामाशाह योजना सरकारी योजनाओं मंे लिकेज को रोकने का एक अचूक उपाय हैं। जिले मंे इस योजना के पूरी तरह से सफल होने पर सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच पायेगा। जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने कहा कि डीबीटी योजना में राज्य सरकार की भाामाशाह योजना को केन्द्र सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ योजना का पुरस्कार मिल चुका हैं।

इस अवसर पर कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि भामाशाह योजना एक विस्तृत डाटाबेस व बायोमैट्रिक आंकडों पर आधारित होगी जिसके चलते किसी भी प्रकार की धांधली को रोका जा सकेगा। यह योजना आने वाले समय में नींव का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को घर के समीप बैंकिंग संवादकर्ता के माध्यम से बैकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं और माइक्रो एटीएम के माध्यम से राशि का आहरण किया जा रहा हैं।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि इस योजना के उद्देश्यों व लाभों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को दे तथा भामाशाह नामांकन से वंचित परिवार व व्यक्तियों को नामांकन करवाने के लिए प्रेरित करे। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पेंशन, नरेगा, पी.डी.एस,, छात्रावृति, पालनहार आदि के सीडिंग कार्य में भी सहयोग करावे ताकि लाभार्थी परिवार व व्यक्तियों को समय पर सीधा लाभ हस्तान्तरण हो सके।

सूचना एवं प्रौद्योगिक विभाग के एसीपी-उपनिदेशक मनीष भाटी ने जनप्रतिनिधियों को भामाशाह योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जिले में अब तक भामाशाह नामांकन एवं लाभ हस्तान्तरण में व्यापक प्रगति हुई हैं। जिले में अब तक 3.24 लाख परिवारों का भामाशाह नामांकन किया गया हैं जो कि 91 प्रतिशत हैं वही 12.2 लाख व्यक्तियो का नामांकन किया जा चुका हैं जो कि 61 प्रतिशत हैं। पेंशन, नरेगा, बीपीएल आदि लाभ हस्तान्तरण योजनाओं में 37.04 करोड का हस्तान्तरण किया जा चुका हैं।

---000---

एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 29 को
जालोर 26 फरवरी -रोजगार विभाग द्वारा 29 फरवरी सोमवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग द्वारा 29 फरवरी सोमवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर (आईटीआई) में किया जायेगा जिसमें निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार, प्रशिक्षण इत्यादि के आवेदन पत्रा भरवाये जायेंये। शिविर में बेरोजगार आशार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन से लाभान्वित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी शिविर में भाग लेकर लाभान्वित हो सकते हैं। इच्छुक आशार्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, अनुभव आदि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईट के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित होवे।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें