बाड़मेर अखिल भारतीय श्रीचारण गोरक्षा शक्ति समागम की तैयारियों को लेकर बैैठक
थार नगरी बाड़मेर के गांव गांव जाकर उत्साह एवं उमंग पूर्वक सपरिवार नंदगांव पहुंचने का निमत्रण दिया गया
बाड़मेर आगामी 28 फरवरी 2016 को अखिल भारतीय श्रीचारण गौरक्षा शक्ति समागम का आयोजन श्री मनोरमा गौलोकतीर्थ नंदगांव में होने जा रहे कार्यक्रम को लेकर चारण छात्रावास में विशेष बैठक का हुआ आयोजन हुआ ! बाड़मेर चारण समाज के अध्यक्ष नरसिंग दान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया ! जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बाड़मेर जिले के प्रभारी तेज दान खारोडा ने जानकारी दी की कार्यक्रम को लेकर चारण समाज में उत्साह का माहौल है चारण समाज के प्रत्येक गांव में इस कार्यक्रम को लेकर तैयारिया जोरो से चल रही है ! वही पुरे जिले के चारण समाज कार्यक्रम के कार्ड वितरण कर दिए गए है ! साथ ही समाज के लोगो को पीले चावल देकर कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचाने का आह्वाहन किया गया है ! वही बैठक जिला अध्यक्ष नरसिंग दान ने बताया की आगामी 28 फरवरी को नंदगांव सिरोही में होने वाले अखिल भारतीय श्री चारण गौरक्षा शक्ति समागम कार्यक्रम में आई श्री कंकुकेसर माँ,श्री सगत सुवा बाईसा, आई श्री देवल माँ,सहित कई देवियो और संतो का आशर्वाद मिलेगा साथ ही कार्यक्रम में अखिल भारतीय चारण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सी.डी. देवल,ओंकार सिंह लखावत अध्यक्ष धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नतिप्राधि. राजस्थान सरकार श्री पुष्पदान गढवी पूर्व सांसद कच्छ, श्री रूप सिंह बारेठ, योगेश भाई बोगसा, श्रीमती उमा रतनू सदस्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग राजस्थान सरकार सहित कई समाज प्रमुख लोग की उपस्थित रहेंगे ! कार्यक्रम के बाड़मेर प्रभारी तेज दान खरोड़ा ने कहा की जिले के सभी गाँवो में कार्ड वितरण का कार्य पूरा हो गया है कार्ड वितरण के साथ ही जिले के सभी गाँवों में नंदगांव पहुंचने के लिए प्रत्येक गांव की अलग अलग टीम बना दी गई है और कार्यक्रम में चलने के लिए सूचि तैयार की जा रही है वही कार्यक्रम के सदस्य चंद्रपाल सिंह गूंगा ने बताया कि जिले भर से कार्यक्रम में पहुँचने वाले समाज के लोगो को सूचना दे दी गई है समाज में इस कार्यक्रम को लेकर बड़ा ही उत्साह का माहोल है कार्यक्रम में पहुँचने के लिए 27 फरवरी को दोपहर बाद बाड़मेर जिला मुख्यालय से रवाना होंगे ! बैठक में चारण समाज के भंवर दान प्रबंध निदेशक BCCB बैंक,पूर्व प्रधान गिरधारी दान भियाड़, कैलाश दान केर, तेज दान खरोड़ा,महादान सिंह, हिंगलाज दान रतनु,भवंर दान भादरेश,भवानी सिंह देथा,फतेहकरण देथा, चन्दपाल सिंह गूंगा,करनी दान झाफली, ओंकार दान बालेवा, ईश्वर दान मौसेरी,डॉ.बाबू दान बीजासर, लख दान रावत का गांव, प्रेम दान देथा झणकली, गिरधारी दान धारवी, करनी दान भादरेश, तेजकरण सिंह भादरेश,ग्रामसेवक संघ के जिला अध्यक्ष तन दान, तेजपाल सिंह भादरेश कैलाश दान भियाड़ सहित कई समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें